Gmail ID पर Photo कैसे लगाए और कैसे बदले | Top Best Information (2024)

दोस्तों आज के समय में सभी व्यक्ति Gmail App का उपयोग करते हैं। आपने Gmail में अपनी Profile Photo देखी होगी तो आज हम आपको बताएंगे की Gmail की Profile Photo कैसे Change करे। जैसे कि आप Facebook और Instagram Profile Photo बदलते है। उसी प्रकार Gmail की Photo बदली जा सकती है। तो चलिए जानते है ….

 

Gmail ID पर Photo कैसे लगाए –

हम आपको Gmail ID की Photo कैसे लगाए कि बारे में 2 तरीकों से बताएंगे, पहला तरीका Mobile के द्वारा होने वाला है जिससे आप अपने Mobile से अपनी Gmail Profile Picture को लगा सकते है।

दूसरा तरीका आपके Computer या Laptop से होने वाला है जिससे आप अपने Computer के द्वारा भी अपनी Gmail ID पर Photo लगा सकते है तो चलिए इन दोनों तरीकों को जान लेते है।

 

1. Mobile में Gmail Profile Picture कैसे लगाए –

Mobile में Gmail Profile Picture लगाने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Gmail App को Open करें।

 

Step 2. अपनी Profile पर Click करें।

 

Profile
Profile

 

Step 3. Google Account पर Click करें।

 

Google Account
Google Account

 

Step 4. अब यहाँ अपनी Photo पर Click करें।

 

अपनी Photo पर Click करें।
अपनी Photo पर Click करें।

 

Step 5. Change के नाम पर Click करें और अपनी Photo को Upload करें।

 

Change
Change

 

जिससे आपकी Photo Change हो जाएगी।

2. Computer या Laptop में Gmail Profile Picture कैसे लगाए –

Computer में Gmail Profile Picture लगाने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Gmail को Open करें।

 

Step 2. अपनी Profile पर Click करें।

 

Step 3. Google Account पर Click करें।

 

Step 4. अब यहाँ अपनी Photo पर Click करें।

 

Photo पर Click
Photo पर Click

 

Step 5. Change के नाम पर Click करें और अपनी Photo को Upload करें।

 

Change
Change

 

जिससे आपकी Photo Change हो जाएगी।

 

 

Gmail ID में Profile Photo Kaise Change kare –

Gmail में Profile Photo बदलने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. आपको अपनी Gmail Profile Photo बदलने के लिए आपको अपने Mobile में Gmail App को Open करना होगा। 

 

Step 2. Gmail App के Open होने के बाद Three Dots पर Click करना है।

 

Step 3. अब आपको Setting Option पर Click करना है।

 

Step 4. यहां आपको अपनी Gmail ID दिखाई दे रही होगी, इस पर Click करें।

 

Step 5. अब आपको Manage Your Google Account का Option दिखेगा इस पर Press करें।

 

Step 6. अब आपके सामने New Page Open हो जाएगा और आपको बहुत से Option दिखाई देंगे। अब आपको इसमें Personal Info पर Click करना है।

 

Step 7. यहां आपको पहले Number पर Photo Change का Option दिखेगा। उस पर Press कर अपनी Gmail Profile Photo बदल सकते हैं।

 

 

Computer से Gmail Profile Photo कैसे Change करे? –

अब हम आपको बताएंगे की Computer या Laptop से Gmail Profile Picture कैसे बदल सकते है। इसके लिए आपको अपने Chrome या Internet Browser को Open करना होगा।

अब आपको Search Bar पर https://myaccount.google.com लिखे और Search करें। अब आपको इस Site को Open करना होगा। फिर आपको अपनी Gmail ID को Login करना होगा।

अब इन Steps को Follow करना है….

 

Step 1. अब आपको Personal Info पर Click करना है।

 

Step 2. पहले Number पर Photo Change का Option मिलेगा।

 

Step 3. Next Page पर आपको अपनी पहले वाली Picture बड़े Size में दिखेगी। अब Photo के नीचे आपको Change का Option मिलेगा।

 

उस पर Click करके आप अपनी Profile Picture को बदले सकते है और अब आपकी Gmail Photo बदल जायेगी। 

 

इन्हें भी पढ़े –

Gmail Two Step Verification Active कैसे करें

Bluetooth से Internet कैसे चलाए

YouTube Facebook और Instagram की Video Download कैसे करें

 

FAQs –

Q 1. क्या हम Gmail पर Photo लगा सकते है?

Ans – हाँ, आप अपनी Gmail ID की Photo लगा सकते है और उसे बाद में बदल भी सकते है।

Q 2. क्या में कंप्यूटर में Gmail ID की Picture लगा सकता हूँ?

Ans – हाँ, आप अपने Computer में भी Gmail ID की Picture लगा सकते है और बदल सकते है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको बताया है की Gmail ID पर Photo कैसे लगाए और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है, हमने आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ Share करें और हमारे Article को 5 Star Votes भी दे। धन्यवाद !

Leave a Comment