21 January 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions – दोस्तों आज हम आपको 21 January 2024 के RSCIT Exam Paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। तो चलिए जानते है…..
21 January 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions –
Q. 1 Web Browser क्या है?
(A) एक प्रकार की मकड़ी
(B) एक Computer जो File को Store करता है
(C) एक व्यक्ति जो Website को देखना पसंद करता है
(D) एक Software Program जो आपको World Wide Web पर Site तक पहुंचने की अनुमति देता है
Answer (D)
Q. 2 PowerPoint प्रदर्शन में कौन – सा File प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है –
(A) .Jpeg
(B) .Html
(C) .Gif
(D) Wav
Answer (B)
Q. 3 कौन सी कुंजियों के संयोजन से PowerPoint प्रस्तुतीकरण में New Slide जोड़ा जा सकता है –
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) Ctrl + Z
Answer (C)
Q. 4 Windows में किसी भी File अथवा Folder को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु दबाया जाता है –
(A) Shift + Delete + Enter
(B) Control + Shift + Delete
(C) Shift + Delete + Spacebar
(D) Control + Shift + D
Answer (A)
Q. 5 App Refresh करने हेतु किस Key का Use होता है?
(A) F1
(B) F12
(C) F5
(D) F7
Answer (C)
Q. 6 निम्न में से Search Engine नहीं है –
(A) आस्क
(B) बायडू
(C) गूगल
(D) सफारी
Answer (D)
Q. 7 MS Word 2010 के किस Tab में Header और Footer विकल्प उपलब्ध है?
(A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
(B) व्यू टैब (View Tab)
(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)
(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)
Answer (C)
Q. 8 Presentation में विद्यमान सभी Slide का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?
(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना
(B) आउटलाइनव्यू
(C) स्लाइड लेआउट विकल्प
(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट
Answer (C)
Q. 9 PowerPoint प्रदर्शन में कौन – सा File प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है –
(A) .Jpeg
(B) .Htm
(C) .Gif
(D) Wav
Answer (B)
Q. 10 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है –
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस
Answer (C)
Q. 11 ‘DIMM’ का संक्षिप्त रूप है –
(A) Dual Inline Multimedia Model
(B) Dual Interchange Memory Model
(C) Dual Inline Memory Module
(D) Divided Inline Multimedia Model
Answer (C)
Q. 12 टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दी गयी अवधारणा है –
(A) WWW
(B) HTML
(C) Semantic Web
(D) All Of The Above
Answer (A)
Q. 13 SATA का विस्तारित रूप है –
(A) Serial Advanced Technology Attachment
(B) Simple Advanced Technology Attachment
(C) Serial Advanced Technology Attachment)
(D) Serial Advanced Terminology Attachment
Answer (C)
Q. 14 Computer का जनक किसे कहा जाता है?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(D) जे एस किल्बी
Answer (B)
Q. 15 भारत में निर्मित पहला Computer कौन सा है –
(A) तेज़
(B) परम
(C) सुपर
(D) सिद्धार्थ
Answer (D)
Q. 16 Google Drive में हम कितने GB तक Data Store कर सकते है –
(A) 13 GB
(B) 14 GB
(C) 15 GB
(D) 16 GB
Answer (C)
Q. 17 Storage Device का विस्तारित रूप है –
(A) Universal Single Bus
(B) Universal Service Bus
(C) Universal Social Bus
(D) Universal Satellite Bus
Answer (A)
Q. 18 PowerPoint प्रस्तुतिकरण में Hyperlink को Insert करने हेतु किस सक्षिप्त कीज के संयोग का Use किया जाता है –
(A) Control + J
(B) Control + K
(C) Control + M
(D) Shift + Control + Z
Answer (B)
Q. 19 Worksheet पर Horizontal और Vertical Line को कहते है –
(A) Sales
(B) Sheets
(C) Block Lines
(D) Gridlines
Answer (D)
RSCIT Important Questions
Q. 20 MS Word में Ctrl + RETURN का Use किया जाता है –
(A) Copy – Paste
(B) Cut
(C) Page Break
(D) Page Delete
Answer (C)
Q. 21 MS PowerPoint में Slide Show को करने हेतु Shortcut Keys क्या है –
(A) F5
(B) Shift + F5
(C) Control + F5
(D) Tab + F5
Answer (B)
Q. 22 MS Excel में किसी Function को Insert करने हेतु निम्न में से किस Shortcut Key का Use किया जाता है –
(A) Shift + F3
(B) Shift + F4
(C) Shift + F5
(D) Shift + F6
Answer (A)
RSCIT Important Questions
Q. 23 MS PowerPoint 2010 में Decorative Text को Insert करने हेतु …… का Use किया जाता है –
(A) Word Clip
(B) Word Art
(C) Clip art
(D) Deco Text
Answer (B)
Q. 24 Calibri है –
(A) Font का आकार
(B) Font Style
(C) Font Alumment
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Answer (D)
Q. 25 Excel में आप किस प्रकार सम्पूर्ण Column Select कर सकते है –
(A) Column के Header पर Click करके
(B) Column में Click करके
(C) Column Command पर Click करके
(D) उपरोक्त सभी
Answer (D)
RSCIT Important Questions
Q. 26 आपकी Query के अनुसार Search Engine एक सूची प्रदर्शित करता है उसे कहते है –
(A) Search परिणाम
(B) Search Page
(C) Search Engine Result Page
(D) उपरोक्त सभी
Answer (C)
RSCIT Important Questions
Q. 27 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला Computer Virus है –
(A) Tor Zone
(B) C – Brain
(C) Code Red
(D) i Love you
Answer (B)
Q. 28 Computer साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है –
(A) 2 दिसम्बर
(B) 13 दिसम्बर
(C) 16 दिसम्बर
(D) 21 दिसम्बर
Answer (A)
RSCIT Important Questions
Q. 29 CPU का वह भाग जो अन्य सभी Computer Components की गतिविधियों को Coordinate करता है –
(A) Control Unit
(B) Logical Unit
(C) Central Processing Unit
(D) Processor
Answer (A)
Q. 30 एक Output Device का एक उदाहरण है –
(A) Scanner
(B) Plotter
(C) Tap
(D) Software
Answer (B)
RSCIT Important Questions
Q. 31 निम्नलिखित में से कोन – सा Computer Hardware को चलाता है तथा अन्य Software चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है –
(A) Operating System
(B) Application Software
(C) A और B
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer (A)
Q. 32 भारत का पहला Computer कहां स्थापित किया गया था –
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
(C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
Answer (D)
Q. 33 MS Word 2010 में Format Painter का Use करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए Shortcut Key क्या है –
(A) Ctrl + Alt + F
(B) Ctrl + Alt + C
(C) Ctrl + Shift + C
(D) Ctrl + Shift + F
Answer (C)
RSCIT Important Questions
Q. 34 Optical Disk का उदाहरण कौनसा है –
(A) Hard Disk
(B) ROM
(C) RAM
(D) CD – R
Answer (D)
RSCIT Important Questions
Q. 35 USB का पूरा रूप क्या है –
(A) Universal Serial Bus
(B) Union Sequence Bus
(C) Universal Sequence Bus
(D) Universal Serial Book
Answer (A)
इन्हें भी पढ़े –
15 January 2024 RSCIT Exam Paper Important Question
1500+ RSCIT Important Questions 2024
RSCIT Paper के निर्देश –
RSCIT – आपको अपनी प्रश्न – पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये।
आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।
प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें।
प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –
यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे।
परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।
परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे।
यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।
प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।
परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है।
यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
21 January 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions – दोस्तों आज हमने आपको “21 January 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !