Xiaomi 14 Series Launch – Xiaomi 14 Series को लेकर Tech मार्केट में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीतें दिनों में विभिन्न Leaks और Media Report के जरिये इसके Features, Specifications और Price से जुड़ी Information सामने आ चुकी है। वहीं आज Company ने अपने Fans को खुशखबरी देते हुए इस Flagship स्मार्टफोन Series की Launch Date से पर्दा उठा दिया है। Official Announcement हो गई है कि Xiaomi 14 series 26 अक्टूबर को Launch होगी।
Xiaomi 14 Series Launch –
Xiaomi 14 Series 26 अक्टूबर को Brand की होम मार्केट चीन में Launch होगी।
Xiaomi 14 Series Launch डिटेल –
Xiaomi 14 Series 26 अक्टूबर को Brand की होम मार्केट चीन में Launch होगी। Company ने हालांकि Series में शामिल होने वाले Smartphone Model का नाम नहीं बताया है लेकिन चर्चा है कि 26 अक्टूबर को Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro Launch हो सकते हैं। यह Launch ईवेंट China में 26 अक्टूबर की शाम 7 बजे शुरू होगा जो भारतीय According to Time 4 बजकर 30 मिनट पर होगा। Company की Official Website तथा Weibo पर इस Launch को Live देखा जा सकेगा।
Xiaomi 14 Series Launch कंफर्म –
Xiaomi 14 Flagship Series को लेकर Brand ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग Site Weibo पर Poster Share करते हुए Launch की पुष्टि की है।
- आप Image Poster में देख सकते हैं की Mobiles के इसी महीने पेश होने की डिटेल चीनी Language में दी गई है।
- इस Series में user को Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro जैसे Device देखने को मिल सकते हैं। इसके बाद Ultra Model को अगले साल 2024 में लाया जा सकता है।
- Poster में Phones को Leica Summilux Lens Branding के साथ आने की बात भी बताई गई है।
- बता दें कि कैमरा के लिए New Image Sensor भी लाया जा सकता है। जिसके बारे में आगे Information सामने आ सकती है।
Xiaomi 14 Specifications (Leak) –
Display :- Xiaomi 14 में 6.44 इंच का Huaxing C8 OLED Display दिया जा सकता है। इस पर 1.5k Resolution, 120Hz रिफ्रेश रेट, 280 निट्स ब्राइटनेस, 12-बिट कलर, HDR10+ सपोर्ट, DCI-P3 Color Gamutऔर Dolby Vision Support मिल सकता है।
प्रोसेसर :- यह Smartphone Series क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 Processor पर Launch हो सकती है। बता दें कि यह Chipset अभी Announce नहीं हुआ है तथा Qualcomm इसे 24 अक्टूबर को Announce करने वाली है।
बैटरी :- बैटरी के मामले में Xiaomi 14 में 4600mAh की बैटरी 90W Wired Charging, 50W Wireless Charging और 10W Reverse Wireless Charging के साथ दी जा सकती है।
स्टोरेज: Data स्टोर करने के लिए LPDDR5x RAM + UFS 4.0 Internal Storage दिया जा सकता है।
कैमरा :- Xiaomi 14 Device Triple Rear Camera Setup से लैस हो सकता है। इसमें OIS और Leica Summilux लेंस के साथ 50MP OV50H Primary Camera, 50MP Ultra-Wide कैमरा और 50MP Telephoto कैमरा लगाया जा सकता है।
अन्य :- Smartphone में VC Cooling System, 2-इन-1 Motor, Dual Stereo Speakers, Dual-Frequency GPS, IR Blaster और IP68 Rating जैसे कई Features मिल सकते हैं।
FAQs –
Q. Xiaomi 14 कि Display Size क्या है?
Ans. 6.44 इंच का Huaxing C8 OLED Display