X Se Paise Kaise Kamaye । X (Formally Twitter) से पैसे कमाने के 10 Best तरीके

X Se Paise Kaise Kamaye: आज की Internet की दुनिया में लाखों लोग लगभग Social media का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह एक आम नागरिक हो या एक Celebrity. Social media के द्वारा दुनिया भर के लोगों के साथ आपस में जुड़ सकते हैं और लोकप्रियता हासिल कर सकते है।

Social media के अनेक सारे Platform आज मौजूद हैं जिनके द्वारा कई सारे Creator लाखों रूपये हर महीने कमा रहे हैं. आज के इस Post में हम जानेंगे X Se Paise Kaise Kamaye.

इस Post में हमने आपको 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप अपने Twitter Account पर Follower बढ़ाकर पैसे कमा सकते है।

Twitter भी Facebook, Instagram एवं Pinterest आदि की भांति ही एक Social media Platform है जहाँ पर आप Tweet कर सकते हैं, अन्य लोगों के Tweet को Like, Share, Comment कर सकते हैं तथा अपने Follower बढाकर ट्विटर से पैसे कमा सकते है।

Twitter को 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams ने मिलकर Launch किया था. फिर इसको Elon Musk ने खरीद लिया और इसका नाम बदल कर X कर दिया है।

ट्विटर एक ऐसा Platform है जहाँ पर आपको बड़े-बड़े Celebrity, नेताओं, उद्योगोपतियों आदि के Profile मिल जाते हैं, आप उन्हें Follow कर सकते हैं और उनके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक Tweet पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. ट्विटर के जरिये आप अपने जीवन के Ideal व्यक्ति से आसानी से जुड़ सकते है।

Twitter पर आप एक दिन में 280 शब्दों के 2400 Tweet कर सकते हैं. ट्विटर पर Post को ही Tweet कहा जाता है. बहुत सारे लोग ट्विटर की पॉवर को नहीं जानते हैं इसलिए वे ट्विटर पर अपना Account नहीं बनाते है।

 

X से पैसे कमाने के लिए जरूरी चिजे –

X (Twitter)Credit by - X (Twitter)
X (Twitter)

X से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से Tweet करना होगा और अपने Follower की संख्या बढानी होगी. जितने अधिक Follower आपके ट्विटर Account पर होंगे उतनी अधिक कमाई आप कर सकते हैं. ट्विटर पर Follower बढाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते है।

 

  • आप सब आपने ट्विटर Account को प्रोफेशनल बनायें, साथ Cover Image भी लगाए और एक शानदार Bio लिखें.
  • आप अपने knowledge के हिसाब से एक niche चुन ले और प्रतिदिन कुछ न कुछ Post ट्विटर पर करें.
  • प्रतिदिन 2 या 4 Tweet करें.
  • Tweet करते समय # और tag का इस्तेमाल करे! 
  • अगर आपका Blog या YouTube चैनल है तो वहां अपने Account को Promote करें. जिसके मदत से आपका follower जल्दी बढ़ेगा.
  • अपनी Audience को पहचाने और उन्हीं के अनुसार Tweet करें.

 

X Se Paise Kaise Kamaye

X से पैसे कैसे कमाए? 

X Se Paise Kaise Kamaye नीचे विस्तार से बताया गया है, कि आप किस तरह से इन तरीकों से पैसे कमा सकते है। लेकिन ऐसा भी है कि शुरू में ही पैसे कमाने लग जाएंगे।

शुरू में आपको थोड़ा Time लग सकता है और यदि आपके Followers की भी संख्या कम है, तो इसमें भी आपको थोड़ा अधिक Time लग सकता है। क्योंकि अन्य Social media के मुकाबले ट्विटर पर Followers बढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है। तो हिम्मत न हारे और मेहनत करते रहें।

आइये अब जानते हैं कि ट्विटर से पैसे कैसे कमाए जब आपके X Account पर अच्छे-खासे Follower हो जायेंगे तो आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है।

 

1. X से Sponsor ट्वीट करके पैसे कमाए –

आज के समय में किसी भी Social media Platform से पैसे कमाना सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका Sponsor Post है. बहुत सारे Social media इसके मदद से लाखों रुपये महीने की कमा रहे हैं दूसरे Social media Platform की तरह ही आप भी Twitter की मदद से Sponsorship के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते है।

अब आपके मन में सवाल आता होगा कि Sponsorship कैसे मिलेगा तो हम आपको बता दे कि जब आपके ट्विटर Account में कुछ Follower बढ़ जाता है. तो बहुत सारे छोटे और बड़े Company और brand आपसे Sponsorship के लिए Contact करेंगी.

Sponsorship के मदत से आपको उस Company या brand के बारे में आपको फोटो या विडियो डालकर कैप्शन, # देना होगा और Tag करना होगा. इस काम को करने का  Company और brand आपको कुछ पैसा देती है।

Sponsorship की सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि Sponsorship करवाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि अपने Product की Sale जादा बढ़ा सके, इसलिए Sponsorship Post में आपको Company की Product के बारे में लोगों को डिटेल्स से बताना होता है।

जिससे लोग उस Product को खरीदें. अगर आप एक Niche पर अपना X Account बनाते हैं तो आप Sponsorship से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है।

 

2. X से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए –

आप सभी  किसी भी Online Platform पर Search करेंगे Affiliate marketing के बारे में तो ये आपको टॉप 2 में दिख जाएगा क्यूंकि बहुत सारे कंटेंट Creator Affiliate marketing करके महीने का लाखों रुपया आसानी से कमा रहे है।

आपको सबसे पहले अपने Niche से Related Affiliate Platform को Join करना होता है affiliate marketing शुरू करने के लिए आपने Affiliate Program के Product के Link को Share करके लोगों तक अपने X Account के मदत से  उस Product के बारे में वीडियो या Post करके आपको अच्छे से बताना होगा।

इसके बाद अगर कोई भी User आपके Link से कोई भी Product खरीदता हैं तो उस Product का कुछ Percent कमिशन आपको भी मिलता हैं इस तरह  आप भी Affiliate मार्केटिंग के द्वारा X से बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते है।

यह कमीशन Company द्वारा पहले से निर्धारित होता है। किस Product पर कितना कमीशन प्राप्त होगा यह आप अपने Affiliate Link लेते समय आप आसानी से पता कर सकते है। 

 

3. X से Cross Promotion करके पैसे कमाए –

आप में से बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिन्हें Cross Promotion का मतलब नहीं पता होगा Cross Promotion का मतलब होता है कि अपने एक Social media Account से अन्य Online Platform जैसे Blog, YouTube, Instagram आदि में Traffic भेजना. 

अगर आपके ट्विटर Account में Follower की संख्या अधिक है तो आप अपने Blog, YouTube चैनल पर Traffic भेजकर पैसे कमा सकते हैं. Instagram, Pinterest अन्य Social media Account पर Follower बढाकर पैसे कमा सकते है।

 

X के द्वारा निम्न प्रकार से Cross Promotion के द्वारा पैसे कमा सकते हैं –
  • अपने Blog Post को Twitter पर Share करें, और Blog का Traffic बढ़ाएं.
  • आप अपने X के द्वारा YouTube चैनल को Promote करें और भी जादा Subscriber बढा सकते है। 
  • Instagram पर Follower बढाकर पैसे कमाए
  • Facebook पर Fan बढाकर पैसे कमाए

Cross Promotion का आपको यह फायदा भी मिलता है कि आप पैसे कमाने के लिए किसी एक ही सोर्स पर Depend नहीं रहते है।

 

4. खुद के Product बेचकर पैसे कमाए –

अगर आप सभी के पास कोई भी खुद का Product है जिसे आप उसे Online बेच सकते हैं तो ट्विटर आपके लिए एक सबसे बेस्ट Platform है. आप अपने Niche के अनुसार कोई Product बना सकते है जैसे Online Course या EBook आदि, और उसे Twitter के जरिये बेच सकते है।

अगर आप सही Audience को Target कर लेते हैं तो आप ट्विटर के मदत से अच्छा Conversion मिलता है, क्योंकि अधिकतर लोग X को Facebook या Instagram की तरह Time Pass के लिए नहीं चलाते है।

आप अधिक से अधिक Product बेचने के लिए आसानी से Discount भी दे सकते हैं पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके Product में  दम हो, यदि आपका Product अच्छा होगा तभी बहुत सारे लोग आपके Product को खरीदेंगे और दुसरे लोगों को भी Recommend  करेंगे.

 

5. X से Link Shortener के द्वारा पैसे कमाए –

आप सभी Link Shortener के मदत से भी ट्विटर Account से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसके मदद से आप  ट्विटर से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं link shorten ऐसा Program हैं जिसके इस्तेमाल से आपको Websites  के Link छोटे करने होते हैं और उन्हें Social media पर Share करना होता है।

जब कोई भी User Short Link पर Click करता है तो  Website पर Redirect होने से पहले उसे एक Advertisement दिखाई देता है. आपको User को इसी Advertisement दिखाने के पैसे मिलते हैं. Link Shortener के द्वारा आप लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन अपने महीने के खर्च के लिए रूपये निकाल सकते है।

 

6. CPA Marketing से पैसे कमाए –

आज के दौड़ में बहुत कम Internet User CPA marketing के बारे में जानते हैं ये भी Platform Affiliate marketing करने जैसा ही है इसके ईस्तेमाल करके आप ग्राहकों को CPA offer करना होता है,यदि आप तय किए गए ऑफर के अनुसार एक्शन पुरे करवाकर पैसे कमा सकते है।

आपको  CPA Marketing ट्विटर पर करने के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा,और CPA Marketing करने के लिए आपको सम्बंधित Company के CPA Marketing जानना होगा जिस पर आप काम करना चाहते है।

फिर इसका इस्तेमाल करने लिए एक offer Select करना होगा और किसी भी एक CPA network को join करना होगा। इसके बाद आप इसे अपने website या landing page से जोड़कर अपने offers को Promote कर सकते हैं और साथ ही अपने द्वारा किये गए काम को ट्रेक भी कर सकते हैं.

 

7. X Account selling से पैसे कमाए –

X Account के माध्यम से आप selling या Reselling का Business भी कर सकते है। इसमें आप कुछ के Product या फिर किसी अन्य के Product को बेच सकते है। ट्विटर पर Product सेल करने के लिए आपको अपने ट्विटर Account पर Product से सम्बन्धित जानकारी Share करनी होती है।

इसमें आप Text, फोटो या वीडियो को शामिल कर सकते हैं और इसके description में आपको अपने Product की जानकारी और अपना Contact नम्बर देना होगा ताकि कोई भी उस Product के बारे में जान सके और आसानी से आपसे Contact कर सके।

अगर आपके ट्विटर Account में बहुत ही अधिक Follower हैं तो आप अपना ट्विटर Account को बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं आज के समय में आपको Internet  पर अनेक सारी ऐसी Website हैं जहां पर आप Social media Account को आसानी से बेच सकते हैं और अच्छा कमाए कर सकते है।

इसके लिए आपको थोडा Research करने की जरुरत होगी. आप ऐसी Websites को ढूंढ़कर अपना ट्विटर Account बेच सकते है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

Game Banane Wale Apps

Reverse Video Banane Wala Apps

Shayari Wala Apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

ये 7 तरीके X से पैसे कमाने के अगर Account पर 5 से 50 हज़ार तक followers है. तो इन तरीको को Follow करे और इससे पैसे कमाए, अगर पहले से ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे है. पैसे कमाने के लिए तो Comment में इसके बारे में जानकारी जरूर दे.

FAQs –

Q. आप X पर कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans. आप इन-ऐप खरीदारी शुल्क के बाद, आपके द्वारा बनाई गई सामग्री से अर्जित राजस्व X का 97%* तक Payment पाने के पात्र होंगे, जब तक कि आप सभी X मुद्रीकरण उत्पादों से X से जीवन भर की कमाई $50,000 तक नहीं पहुंच जाते।

Leave a Comment