WhatsApp New Feature Status Mention : WhatsApp अपने Millions User के लिए किया New Feature Launch

WhatsApp New Feature Status Mention – WhatsApp अपने करोड़ों User के लिए आए दिन नए नए Feature लाता रहता है। अब Company ने एक ऐसा Feature Roll Out करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp ने Status Section के लिए एक धमाकेदार Feature जारी किया है। इसमें अगर आपने जिसके लिए WhatsApp Status लगाया है, अब उसे देखना ही होगा। इसके आपको बस ये छोटा – सा काम करना होगा। 

WhatsApp New Feature Status Mention (WhatsApp अपने Millions User के लिए किया New Feature Launch) –

WhatsApp New Feature Status Mention – अब Company ने एक ऐसा Feature Roll Out करना शुरू कर दिया है। जिससे User को एक बहुत बड़ा Shock मिलने वाला है। WhatsApp ने Status Section के लिए एक दमदार Feature Launch किया है।

WhatsApp New Feature : WhatsApp अभी सबसे बड़ा Instant Messaging App है। दुनियाभर में करीब 200 करोड़ से ज्यादा लोग इसका Use करते है। 

अपने User के लिए WhatsApp Company आए दिन WhatsApp पर कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। अब WhatsApp Status Section के लिए एक नया और दमदार Feature ले कर आए है। अगर आप भी अपने WhatsApp पर Status लगाते है, तो यह Feature आपके बहुत ही काम का होने वाला है।

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp अपने आप में लगातार नए – नए Feature का Changes करता रहता है। कुछ Feature User की Privacy और Safety से Related होते है, जबकि वहीं कुछ Feature Experience को बेहतरीन बनाने के लिए होते है। 

WhatsApp अब Status Section में एक नया Feature जोड़ा जा रहा है। इस Feature के जुड़ने के बाद उन User को तुरंत आपके Status के बारे पता चल जाएगा। जिसके लिए आपने Status लगाया है। 

 

अब User को इंतजार नहीं करना पड़ेगा (WhatsApp New Feature Status Mention) –

WhatsApp New Feature Status Mention – आपके WhatsApp में Status 24 घंटे तक Show होते है। कई बार किसी व्यक्ति या किसी खास के लिए Status लगाते है और Status लगाने के बाद, उस Status को बार बार देखते हो, कि उसने Status देखा या नहीं। 

ऐसे करते करते कई बार पूरी Time Limit खत्म होने तक भी अगर वह व्यक्ति Status नहीं देखता तो इससे हमे बड़ा दुःख भी होता है। 

अब WhatsApp ने इस परेशानी का तोड़ तलाश लिया है। अब आपको इस बात का इंतजार नहीं करना होगा, कि जिसके लिए आपने WhatsApp Status लगाया गया है, उसने देखा या नहीं। 

 

कंपनी ने किया रिलीज Mention Contacts –

WhatsApp New Feature Status Mention – WhatsApp ने अब Status में Contact Mention करने का भी Option दे दिया है। WhatsApp Company पिछले काफी Time से इस Feature की Testing कर रही थी। अब Company ने इस Feature को अभी Beta User के लिए Roll Out कर दिया है। इस Feature के आने के बाद आप जिस WhatsApp User को Status में Mention करेंगे। उसे तुरंत आपके Status लगाने का Notification मिल जाएगा। 

WhatsApp ने अपने नए Feature को Status Mention नाम दिया है। WhatsApp पर नजर रखने वाली Website Wo beta phone के मुताबिक WhatsApp ने इस नए Feature का अभी WhatsApp Android 2.24.6.19 Beta Update Rollout किया है। 

अगर आप इस Feature का Use करना चाहते है, तो आप Play Store से WhatsApp का Beta Version Download करके install कर सकते है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

WhatsApp New Feature Status Mention – दोस्तों आज हमने आपको “WhatsApp New Feature Status Mention” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment