WhatsApp Account kaise banaye – WhatsApp यह एक Popular Social Media App है, जिसका Use दुनिया में अधिकतर व्यक्ति करते है।
WhatsApp App के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को Personal Massages भेज सकते है और इसके अलावा आप किसी को भी Messages, Voice Messages, Media वह Video भी भेज सकती है।
WhatsApp App के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के साथ Live Video Call कर सकते है चाहे वह व्यक्ति कितनी भी दूर क्यों न हो। बस उसके पास एक अच्छा Network होना चाहिए जिसकी मदद से वह बिना रुके आपसे बातें कर सकता है।
अगर हम इस App सुरक्षा की बात करें तोइसकी सुरक्षा बहुत ज्यादा मजबूत है और सुरक्षित भी है। अगर आप इसके द्वारा Message करते है तो वह Message अंत से अंत एन्क्रिप्टेड होता है।
हालांकि कुछ दिनों पहले WhatsApp ने अपनी Privacy Policy को बदलने की बात कही थी लेकिन User के Reaction अच्छे नहीं होने के कारण इन्होने अपनी बात को वापिस ले लिया।
इसे पता चलता है कि WhatsApp अपने Users की बाते मानता है और उन पर कार्य करता है। इस लिए आपको Official WhatsApp का Use करना चाहिए। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। और न ही आपके Number Ban होने का खतरा नहीं रहेगा। आपने WhatsApp App के बारे में तो जान लिया अब चलिए इसे कैसे चलाए के बारे में भी जान लेते है।
WhatsApp Account kaise banaye –
आप भी WhatsApp Account यानी WhatsApp ID बनाना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए Steps को Follow करें.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के Google Play Store में जाकर WhatsApp App को Install कर लेना है।
Step 2. WhatsApp App को Open करें।
Step 3. कोई भी एक Language को Select करें।
Step 4. Agree And Continue पर Click कर दे।
Step 5. अपना Mobile Number को दर्ज करें।
Step 6. 6 अंको का OTP दर्ज करें।
Step 7. Continue पर Click करें।
Step 8. अपना Name लिखे और Next पर Click करें।
अगर आप इन Steps को Follow करते है तो आप असानी से WhatsApp ID बना सकते है। और WhatsApp की मदद से किसी को भी Message कर सकते है।
WhatsApp ki Photo kaise Change kare –
अपने WhatsApp Account बनाने के बारे में तो जान लिया लेकिन अगर आप अपने WhatsApp की Photo को Change करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें.
Step 1. WhatsApp Settings पर Click करें।
Step 2. अपनी Photo पर Click करें।
Step 3. अब Camera के Icon पर Click करें।
Step 4. उसके बाद Gallery में जाकर अपनी Photo को Select करें और Done पर Click कर दे।
जिससे आपके WhatsApp की DP यानी Photo Change हो जाएगी।
Whatsapp Status kaise lagaye –
WhatsApp Status लगाने के लिए इन Steps को Follow करें जिससे आप असानी से कुछ मिनटों में ही Status लगा सकते है।
Step 1. WhatsApp App को Open करके Status पर Click करें।
Step 2. My Status पर Click करें।
Step 3. अब आपको Gallery में जाकर कोई भी Photo या Video को Select करना है और Done कर देना है।
इतना सब अगर आप करते है तो आप WhatsApp पर Status को लगा सकते है। आपका Status 24 Hours के लिए WhatsApp पर रहता है। उसके बाद अगर चाहे तो दुबारा भी Status लगा सकते है।
FAQs –
Q 1. में अपने WhatsApp की फोटो कैसे चेंज करू?
Ans –
Step 1. WhatsApp Settings पर Click करें।
Step 2. अपनी Photo पर Click करें।
Step 3. अब Camera के Icon पर Click करें।
Step 4. उसके बाद Gallery में जाकर अपनी Photo को Select करें और Done पर Click कर दे।
Q 2. आप WhatsApp Status कैसे लगाए?
Ans –
Step 1. WhatsApp App को Open करके Status पर Click करें।
Step 2. My Status पर Click करें।
Step 3. अब आपको Gallery में जाकर कोई भी Photo या Video को Select करना है और Done कर देना है।
इन्हें भी पढ़े –
Mobile ko Laptop me kaise chalaye
AI Se Text Ko Voice Me Kaise Badle
Top 10 Best Background Remover Apps
Photo ka Background kaise Change kare
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस Article में हमने आपको WhatsApp Account kaise banaye, WhatsApp ki Photo kaise Change kare और Whatsapp Status kaise lagaye के बारे में विस्तार से बताया है। अगर फिर भी आपको कोई चीज समज में नहीं आई और आपको उसके बारे में पूछना है तो उसे Comment Box में लिख दे। और ऐसी ही Tips And Tricks से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!