WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में (2024)

WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें – हम आपको WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें के बारे में बताएगे।

WhatsApp एक Popular Platform है जिसका उपयोग बहुत से व्यक्ति करते है WhatsApp App का Use हम किसी के साथ बात करने वह Image भेजने आदि कार्य के लिए Use करते है और WhatsApp App चलाने के लिए हमारा Account होना जरूरी है वह Account सुरक्षा के लिए WhatsApp ने 2 Step Verification का फीचर सभी Users के लिए दिया है। 

जिससे आपके WhatsApp Account की सुरक्षा और अधिक बन जाती है। अगर आप भी अपने WhatsApp Account में 2 Step Verification On करना चाहते है तो हम आपको Step by Step सब कुछ बताएगे की 2 Step Verification क्या है, क्यों जरूरी है और इसे Active कैसे करें।

तो चलिए जानते है ….

 

WhatsApp 2 Step Verification क्या है (What is WhatsApp 2 Step Verification) –

WhatsApp 2 Step Verification एक प्रकार की सुरक्षा है जो Twitter और Google Account पर भी लागु होती है। जिस प्रकार Google और Twitter Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करते है उसी प्रकार WhatsApp भी अपने Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करता है।

 

WhatsApp 2 Step Verification क्यों आवश्यक है? –

WhatsApp 2 Step Verification बहुत ज्यादा आवश्यक है क्योकि अगर आपके WhatsApp Account का Password किसी भी व्यक्ति को पता चल जाता है तो वह आपके Account को लॉग इन कर सकता है लेकिन अगर आपने अपने WhatsApp Account पर 2 Step Verification लगा रखा है तो कोई भी व्यक्ति उस Account को Open नहीं कर सकता चाहे उसके पास आपके Account का Password क्यू न हो।

अगर आपने 2 Step Verification On कर रखा है तो उसे आपके Account को Open करने के लिए Access Key की जरूरत पड़ेगी।

 

WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें – 

WhatsApp 2 Step Verification Active करने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले WhatsApp App को Open करें।

 

Step 2. 3 Dot पर Click करें।

 

Step 3. Account पर Click करें।

 

Account
Account

 

Step 4. अब Two Step Verification पर Click करें।

 

Two Step Verification
Two Step Verification

 

Step 5. Turn On पर Click करें।

 

Turn On
Turn On

 

Step 6. अब अपना PIN दर्ज करें और फिर से वही PIN दर्ज करें।

 

Step 7.  अगर आप Email Add करना चाहते है तो कर सकते है नहीं तो Skip पर Click कर दें।

 

उसके बाद आपके WhatsApp Account पर Two Step Verification on हो जाएगा।

 

WhatsApp 2 Step Verification Disable कैसे करें – 

WhatsApp 2 Step Verification Disable करने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले WhatsApp App को Open करें।

 

Step 2. उसके बाद 3 Dot पर Click करें।

 

Step 3. फिर Account पर Click करें।

 

Account
Account

 

Step 4. अब Two Step Verification पर Click करें।

 

Two Step Verification
Two Step Verification

 

Step 5. इसमें आपको दो Option मिलेगे अब Turn Off पर Click कर दें।

 

Turn Off
Turn Off

 

जिससे आपके WhatsApp Account का Two Step Verification Disable हो जाएगा।

 

WhatsApp 2 Step Verification PIN Change कैसे करें –

WhatsApp 2 Step Verification PIN Change करने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले WhatsApp App को Open करें।

 

Step 2. उसके बाद 3 Dot पर Click करें।

 

Step 3. फिर Account पर Click करें।

 

Account
Account

 

Step 4. अब Two Step Verification पर Click करें।

 

Two Step Verification
Two Step Verification

 

Step 5. Change PIN पर Click करें।

 

Change PIN
Change PIN

 

Step 6. अपना PIN लगाए और उसके बाद अपना New PIN लगाए।

 

जिससे आपके WhatsApp Account का PIN Change हो जाएगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

Twitter 2 Step Verification Active कैसे करें

Window में Junk Files Delete कैसे करें

YouTube Facebook और Instagram की Video Download कैसे करें

FAQs – 

Q 1. WhatsApp 2 Step Verification क्या है?

Ans – WhatsApp 2 Step Verification एक प्रकार की सुरक्षा है जो Twitter और Google Account पर भी लागु होती है। जिस प्रकार Google और Twitter Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करते है उसी प्रकार WhatsApp भी अपने Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करता है।

 

Q 2. क्या 2 Step Verification से सुरक्षा और अधिक बढ़ जाती है?

Ans – हाँ, अगर आप  2 Step Verification को Active कर लेते है तो आपके Account की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाती है। जिससे आपके Account को कोई भी व्यक्ति असानी से Open नहीं कर सकता।

 

Q 3. क्या व्हात्सप्प 2 स्टेप वेरिफिकेशन फीचर फ्री है?

Ans – हाँ, व्हात्सप्प 2 स्टेप वेरिफिकेशन फीचर फ्री है सभी व्हात्सप्प Use करने वाले व्यक्तियों के लिए यह फीचर फ्री में प्रोवाइड किया गया है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment