Web Publishing – दोस्तों आज हम आपको Web Publishing के बारे में विस्तार से बताएगे। Web Editors, HTML Pages बनाने का कार्य तो अच्छी तरह से करते है, मगर इन Pages के साथ हम सब एक पूर्ण Website बनाने का कार्य नहीं कर पाते।
HTML Coding से हम अपने Links को अपने Computer पर ही रहकर चेक तो कर सकते है, परंतु अन्य विषय से प्रोग्राम्स की भी जरूरत होती है। तो चलिए इसके बारे में जानते है….
Web Publishing Kya Hai (Web Publishing Kya Hai in Hindi) –
Web Publishing – Web Editors, HTML Pages बनाने का कार्य तो अच्छी तरह से करते है, मगर इन Pages के साथ हम सब एक पूर्ण Website बनाने का कार्य नहीं कर पाते। HTML Coding से हम अपने Links को अपने Computer पर ही रहकर चेक तो कर सकते है, परंतु अन्य विषय से प्रोग्राम्स की भी जरूरत होती है।
वे सभी हमारे web pages को नियमित तौर पर अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको दोबारा पेज के उन लिंक को टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती।
यह प्रोग्राम सामान्य वेब एडिटर से कुछ अधिक होते हैं। चूंकि यह Program’s आपकी website को मैनेज करने का कार्य करने में मदद करते है। अतः इनका पब्लिशिंग प्रोग्राम कहा जाता है।
किसी साइट को पब्लिश करने के लिए फाइल्स को ट्रांसफर करना ही एक काम नहीं होता। हमें फाइल्स को पब्लिक बनाने के लिए एक सरवर की आवश्यकता होती है।
हम एक साइट के लिए सर्वर ढूंढ लें तथा इसे वहां पर पब्लिश कर दें तो उसके बाद हमें यह पक्का करना होगा कि उसे देखने चाहने वालों को पता है या नहीं कि वह साइट कहां है तथा उसमें क्या लिखा है।
साथ ही हमें उसे साइट को समय-समय पर नहीं सूचनाओं से युक्त करना होगा। उसको ताज रखना होगा तथा उसकी setting तथा layout को बदलते रहना होगा।
यदि मॉडेम तथा टेलीफोन लाइन के द्वारा अपना कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा है, तो इस प्रकार के कंप्यूटर को एक वेब सर्वर बनाना अधिक उचित नहीं होगा।इसका मुख्य कारण यह है कि उसे कंप्यूटर को जब बंद करेंगे, तो उसके दौरान कोई भी व्यक्ति हमारी वेबसाइट देखने में समर्थ नहीं होगा। अतः हम अपने वेब पेज को अपनी कंप्यूटर से स्थाई इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी वेब सर्वर पर बदलना होगा।
Website को स्थापित करना –
Web Publishing – जब हमने अपने वेब पेज को पूरा कर लिया तो इसके बाद इसको किसी ऐसे कंप्यूटर पर बदलने की जरूरत होती है जहां से उनको किसी भी समय देखा जा सकता है। इसके लिए हम अपने कंप्यूटर को ही वेब सर्वर बनाने के लिए कुछ जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ता है जो कि कुछ इस प्रकार से है –
- एक ताकतवर कंप्यूटर जो आने वाले यातायात को कंट्रोल कर सके तथा जो दिन रात लगातार चलता रहे।
- एक वेब सर्वर सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए।
- एक Dedicated तथा तेज गति वाली टेलीफोन लाइन।
- एक ऐसा इंटरनेट सर्वर प्रोवाइड हो जो हमें इंटरनेट का एक डेडीकेटेड कनेक्शन प्रदान कर सके।
हम अपने कंप्यूटर के बजाय अपने आईएसपी के वेब सर्वर को भी आसानी के साथ काम में ले सकते है। कुछ के ISP अपने कस्टमर को अपने ही वेब सर्वर पर कुछ-कुछ जगह बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के लिए या फिर बहुत कम कीमत पर दे देते है।
इसके अलावा आप किसी भी वेब होस्टिंग सर्वर की सहायता ले सकते है। इस प्रकार की सेवाएं ऐसी कंपनियों के द्वारा दी जाती है जो वेब सर्वर पर शुल्क लेकर जगह प्रदान करती है।
इस प्रकार की कंपनियां अनेक सरवर को एक साथ चलने का काम करती है ताकि जब भी सरवर की रिपेयरिंग करनी पड़ी तो कम से कम एक सर्वर तो जरूर चलना चाहिए।
इसके अलावा ऐसी कंपनियां इंटरनेट का तेज गति वाला कनेक्शन, डोमेन होस्टिंग, बार-बार बैकअप लेना, pages को update करने के लिए वेब मास्टर को unlimited access तथा कुछ अधिक काम में आने वाली CGI Scripts जैसे website के visitors
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
Web Publishing – दोस्तों आज हमने आपको “Web Publishing Kya Hai ” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !