5+ Ways to Earn Money As a Student: बढ़ती मंहगाई के दौर में आज हर व्यक्ति पैसे कमाने (Make Money Tricks) की जुगत मे जुटा हुआ है। College में पढ़ने वाले Students भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी Pocket Money के लिए Real Online & Offline Part time Jobs कर रहें है।
लेकिन College में पढ़ने वाले हर student इस बात से अनजान होते है कि वे कौनसा Job करके अपनी Pocket Money का खर्चा निकाल सकते है।
Professional Education के लिए loan लिए होते है ऐसे में Real Earning tricks उनके काम आएगा और वह Offline या Online Job करके थोड़ा Income कर सकते है जो की उन्हें Self-dependent बनाने में मदद करेगा।
मैंने Frenkstech पर पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में बताया है लेकिन यह एक Specific Post students के लिए है जो आगे चल कर बेहतर life style जीना चाहते है।
Ways to Earn Money As a Student
जिसे Student Passion की तरह शुरू करे आगे चलकर अपना Career बना सके. यहाँ पर मैंने 5+ learning और Earning के तरीके बताने वाला हूँ. Student Passion के साथ Follow करता है। तो Future में ये सभी उसका Career बना सकते है।
1. Content Editor/Writer
यह एक ऐसी Job है जो आपको आसानी से मिल सकती है। Technology के ज़माने में आज हर कोई Online जीवन (Digital Life ) जी रहा है। ऐसी ढेरों Website बन गई है जहां आप दो से चार घंटे बिताकर Copy Editing या Content Writing का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
बस इसके लिए आपकों किसी भी Language में महारत होना होगा यानि कि आप जिस भी Language में काम करेंगे तो आप को उसी Language पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस काम के लिए bloggers अपने Editors को Income देते है।
अगर आपको Content writing नहीं आता है तो आप online पड़े video course का मदद ले सकते है जो की आपको YouTube जैसे platform पर free में मिल जायेगा।
2. Social Media Assistant
आज के बढ़ते Social media Platform को देखते हुए यह कमाने का साधन भी बनता जा रहा है। यहां पर कई Company’s के Social media Account को संभालना होता है जिसमें उनके Comment को Manage करना होता है।
जैसे कि Twitter, Instagram और Facebook Page को संभालना होता है जिससे अच्छी ख़ासी Salary मिल सकती है। और यह काम आप घर बैठकरभी तीन से चार घंटे कर सकते है। कई startups और छोटे दूकानदार अपने Facebook या Twitter Page को Popular करवाने के लिए आपको हजारो रुपये देने के लिए तयार रहते है।
Social media expert job के लिए Companies freelancer को 10 से 15 हज़ार रुपये हर महीने देती है जो की उनका Social media page देखते है।
ऐसे में अगर आप एक Student है तो आपके लिए Social media Marketing सीखने के लिए और अपना करियर Marketing Field में बनने के लिए यह सबसे सही तरीका है। की आप Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social media के बारे में learn करे और Company के काम Start करके Experience हासिल करे और साथ में कुछ पैसे भी कमाए।
अगर आप Social media अच्छे से Handle कर सकते है तो आप भी Social media Marketing करके इसमें अच्चा खासा Income पा सकते है।
3. Translations Writing
अगर आपको एक से ज्यादा languages की अच्छी जानकारी है जिन्हे आप अच्छे से पढ़ना- लिखना जानते है तो आपके लिए सबसे शानदार काम और पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ज़रिया है – Translation या Languageंतर ।
इस काम को कई प्रकार से करके पैसे कमा सकते है। यदि आप किसी Company से Full Time जुड़कर काम करते है तो बहुत अच्छी Salary प्राप्त कर सकते है। साथ ही अगर Freelance के तौर पर जुड़कर काम करते है तो फिर कंटेट के शब्दों या फिर Per article के हिसाब से पैसे कमा सकते है। इससे आप रोज़ाना 1 से 2 घंटे काम करके कमाई कर सकते है।
4. Online Teaching
अगर आप पढ़ने के साथ – साथ पढ़ाने में भी दिलचस्पी रखते है और आपके अन्दर किसी भी चीज़ को सिखाने का talent है तो यह काम आपके लिए सबसे Best है। इस Technical युग में Online पढ़ने और पढ़ाने का क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस Field मे अच्छी ख़ासी Salary की कमाई कर सकते है । इसके लिए आपको कई आना- जाना भी नही होगा ये काम घर बैठे कभी भी अपने समयानुसार कर सकते है। technical हो या फिर कोई Language, online teaching को आजकल बहुत ज्यादा Demand है।
5. Instagram Portfolio
आज Technical युग में हर कोई अपने काम का Portfolio बनाकर Social media पर Upload करने लगा है ताकि प्रत्येक अच्छे सुअवसरों का मौका मिल सके। इसके लिए हर Field के लोग चाहे Modeling, Singing या फिर किसी Fashion Designing, Arts, Beauty, आदि अपने काम का Instagram Portfolio बनाते है।
तो आप भी उनके फिल्ड से सम्बन्धित Instagram Portfolio को सही और सुन्दर ढ़ंग से Design करके तैयार कर सकते है। इसका भी अच्छा ख़ासा पैसा मिलता है। Modeling करने वाले लोगो के लिए उनके Instagram Accounts बहुत ही मायने रखते है। आपको बस आपका Networking बढ़ाके ऐसे अवसरों को ढूँढना है।
आपके बढ़ते Experience और Network के चलते आप धीरे धीरे अपने charges बढ़ा सकते है और इस काम को full Time कर सकते है।
6. Websites and Android Apps के लिए Photos की Online Selling
आज हर कोई अपने Business या Field से सम्बन्धित Websites और Android Mobile Apps रखते है। उन्हें अपने Project से सम्बन्धित Photos कोWebsites और App पर Upload करने की आवश्यकता होती है।
अगर आप Photographer है और आपके पास बहुत ही अच्छे quality के Photos है तो आप इन्हें अलग अलग Websites और Android apps पे बेच सकते है। इन् Photos से आपको अच्छी खासी कमाई होगी।
7. Data Entry Jobs
कई विदेशी Companies और भारत की ऐसी Company’s है जो अपने Data Entry का Online और offline Work करवाती है साथ ही उनका अच्छा खासा Amount अदा करती है। College Student इसके ज़रिए अच्छी Pocket money प्राप्त कर सकता है।
आप किसी छोटे data entry काम जैसे की Captcha Enter करना या Survey Form भरना ऐसे चीजों से शुरुवात कर सकते है। अपने दोस्तों के साथ खुद का Network बना कर Referral से पैसे कमा सकते है।
Online data Entry के Jobs आप किधर से भी कर सकते है क्युकी इसमें work from home भी Option रहता है। शुरुवात आपको थोड़े पैसोंसे करनी होगी पर धीरे धीरे आप इसमें ज्यादा पैसे कम सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh बैटरी के साथ शानदार ऑफर!
Vivo X100 और Vivo X100 Pro: ग्लोबल लॉन्च डेट हुई अनाउंस, इस तारीख को होगी धाकड़ एंट्री
Samsung Galaxy A25 5G Phone हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास
Realme 12 Pro + Best Specification, जानें कैसा होगा Smartphone
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों, यह थे Top 5+ Student के लिए Online & Offline Money Making Ideas जिनके द्वारा आप अपने Pocket money खर्चे के साथ Career भी बना सकते है और आगे चल कर Online Job हासिल कर सकते है। इस पोस्ट में आपको 5+ Ways to Earn Money As a Student के बारे में Information दी गई। हम आशा करते हैं इस Information को पढ़कर आपको इससे जुड़ा हर Information मिल गया होगा। इस Post को Share ज़रूर करिएगा। जिससे की 5+ Ways to Earn Money As a Student के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार के Post पढ़ने के लिए। Frenks Tech से जुड़े रहिए।