Vivo X100 और Pro+ Launch से पहले हुई Leak Price और Specification, जानें कब होगा Launch और Top Best Details

Vivo X100 और Pro +: इस पोस्ट में हम आपको Vivo X100 और Pro + Smartphone के Price और Specification के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है…

 

Vivo X100 और Pro + 

Chinese स्मार्टफ़ोन ब्रांड Vivo जल्द ही अपने Flagship में एक और Phone को जोड़ने जा रहा है। जिसे Vivo Vivo X100 और Pro + के नाम से Launch किया जाएगा। अपने Launch से पहले ही यह Phone लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leaks की मानें तो इस Phone की Entry अगले इस महीने हो सकती है। हालांकि Launch से पहले ही इस के Specifications Leake हो चुके है, जिससे इस Phone की खास जानकारी सामने आई है। तो आइए आपको इस Upcoming Phone की Launch डेट से लेकर इसमें मिलने वाले खासियतों तक से आपको रूबरू करवाते है।

HIGHLIGHTS – 

  • Vivo X100 सीरीज 17 November को पेश होने वाली है।
  • इसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं।
  • दोनों मॉडल में Dimension 9300 Processor मिल सकता है।

 

Vivo X100 और Pro + की Launch डेट –

Vivo November में अपनी धांसू Vivo X100 सीरीज लेकर आ रहा है। इसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro जैसे दो मॉडल 17 तारीख को पेश होने वाले हैं। जबकि Top Model X100 Pro + कुछ दिन बाद आने की उम्मीद है।

हालांकि अभी Launch में कुछ दिनों का समय बचा है इससे पहले ही सामान्य मॉडल X100 की Price JD.com लिस्टिंग में सामने आ गई है। आइए, आगे आपको Price और संभावित Specification की डिटेल देते हैं।

Vivo X100 Pro + की Launching की बात करें तो एक Report में दावा किया जा रहा है कि, कंपनी अपने इस Handset को अगल महीने 17 November को चीन में Launch कर सकती है। हालांकि इसके सही Launching डेट का Officially अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

Vivo X100 और Pro + 
Vivo X100 और Pro +

 

Vivo X100 और Pro + की Price (Leak) –

  • Vivo X100 की Price चीन की Shoping साइट JD.com पर सामने आई है।
  • आप Listing Image में देख सकते हैं कि नया मोबाइल CNY 3,999 यानी लगभग 46,200 रुपये के साथ Listed है।
  • यह कीमत Phone के 12GB रैम + 256GB internal storage model की बताई गई है।
  • बता दें कि IT Home द्वारा स्पॉट की Listing में कोई अन्य Specification डिटेल नहीं मिली है। यही नहीं Phone की इमेज भी Website पर मौजूद नहीं है।

 

Vivo X100 और Pro + Specification (Leak) –

  • डिस्प्ले: – Vivo X100 सीरीज में curved edge display लगाया जा सकता है। screen panel oled हो सकता है। display size की बात करें तो Vivo X100 मॉडल 6.78 इंच के display के साथ पेश हो सकता है। दोनों मॉडल में 120Hz refresh rate support दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर:- लीक के अनुसार विवो X100 और X100 प्रो में MediaTek Dimensity 9300 Octa Core Processor मिल सकता है। जबकि top model x100 pro + में हाल ही में पेश किया गया सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 3 chipset  लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज:- विवो X100 सीरीज के फोंस 16GB तक RAM मैमोरी और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस रखे जा सकते हैं।
  • कैमरा:- कैमरा फीचर्स की बात करें तो X100 Pro में 64 Megapixel primary rear camera मिल सकता है। वहीं, तीनों model selfie और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा से लैस हो सकते हैं।
  • बैटरी:- बैटरी के मामले में विवो X100 सीरीज फोंस में 5,000 MH बैटरी और 100 Watt fast सहित 50 watt wireless charging support दिया जा सकता है।
  • ओएस:- विवो X100 सीरीज Mobiles Latest Android 14 आधारित होने की उम्मीद है।
Vivo X100 और Pro + 
Vivo X100 और Pro +

 

Vivo X100 और Pro + डिजाइन –

  • Device Black, White, Red, Cyan और orange color में Available किए जाएंगे। बता दें कि Black, Red and Orange color variants में लेदर फिनिश वाला रियर पैनल भी होगा।
  • Phones में Zeiss branded camera module भी देखा जा सकता है।
  • यह भी साफ है कि Device में पीछे की तरफ triple camera मिलेगा। जिसमें एक periscope lens होगा।
  • इसके अलावा camera module के बाहर rear panel के ऊपर राइट साइड पर led flash दिया गया है।

Vivo X100 और Pro + के फीचर्स –

Vivo अपने इस नए Handset को 6.78 इंच OLED display के साथ ला सकता है। जिसमें 2K resolution और 120Hz refresh rate मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह Phone Snapdragon 8 Gen 3 chipset से लैस होगा। जिसमें LPPDR5T RAM और UFS 4.0 Stores दी जा सकती है। यह Handset 14 पर आधारित होगा। 

इस आगामी Phone को लेकर हाल ही में सामने आई reports की मानें तो विवो X100 pro + को LPPDR5T RAM के साथ पेश किया जा सकता है। जो दुनिया का पहला ऐसा Smart Phone होगा, जिसे LPPDR5T RAM से लैस किया जाएगा।

Photography के लिए इसमें circular camera setup दिया जाएगा। जिसमें 4 camera module शामिल होंगे। इसके साथ ही इसके front के top center में एक Punch Hall Cutout मिलेगा। 50 Megapixel IMX 989 primary camera जो कि, OIS सपोर्ट के साथ आएगा। 50 Megapixel IMX 598 Ultrawide, 50 Megapixel IMX758 Portrait और 200 Megapixel Samsung HP3 10X Zoom Telephoto Periscope Lens को इसमें शामिल किया जाएगा। 

अपने इस Device को पावर देने के लिए Vivo इसमें 5,400mAh बैटरी के साथ 100W wired charging और 50W wireless charging support दे सकती है। यह Handset IP68 rating के साथ दस्तक दे सकता है, जो इसे को पानी और धूल से Safe रखेगा।

 

FAQs

Q. Vivo X100 और Pro + का Price कितना है?

Ans. लगभग 46,200

Leave a Comment