Vivo X100 और Vivo X100 Pro: ग्लोबल लॉन्च डेट हुई अनाउंस, इस तारीख को होगी धाकड़ एंट्री

Vivo X100 और Vivo X100 Pro: Vivo X100 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है जिसके तहत Vivo X100 और Vivo X100 Pro बाजार में उतारे गए है। Company बता चुकी है कि यह फ्लैगशिप SmartPhone सीरीज़ जनवरी 2024 में भारत में आएगी। लेकिन आज इंडिया लॉन्च डेट से पहले इस सीरीज़ की ग्लोबल लॉन्च डेट सामने आ गई है जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro

Vivo X100 Series ग्लोबल लॉन्च –

Vivo X100 और Vivo X100 Pro
Vivo X100 और Vivo X100 Pro

Vivo X100 सीरीज 3 जनवरी 2024 को ग्लोबली लॉन्च होगी। इस दिन Company मलेशिया में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से Vivo X100 और Vivo X100 Pro SmartPhone चीन के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में उतारे जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि मलेशियन मार्केट के जरिये ग्लोबल मंच पर आने के कुछ ही दिनों बाद ये Mobile Phone भारतीय बाजर में भी अनाउंस किए जा सकते है। 

 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro Specifications –

  • 6.68″ 1.5K 120Hz AMOLED Display
  • MediaTek DImensity 9300
  • 50 MP+50 MP+64 MP Rear Camera (बेस मॉडल)
  • 50 MP+50 MP+50 MP Rear Camera (Pro मॉडल)
  • 120W 5,000mAh Battery (बेस मॉडल)
  • 100W+50W 5,400mAh Battery (Pro मॉडल)

 

Screen – 

Vivo X100 और X100 Pro दोनों SmartPhone 6.78 इंच की 1.5 के Display सपोर्ट करते है। Phones की Screen एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 रिफ्रेश रेट और 2160 Hertz PWM डिमिंग जैसे Features के साथ ही इन-Display Fingerprint सेंसर सपोर्ट करती है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro
Vivo X100 और Vivo X100 Pro

Processing – 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों SmartPhone 4 नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9300 आक्टाकोर Processor पर लॉन्च किए गए है। वहीं Graphics के लिए इनमें Immortalis-G 720 GPU मिलता है।

 

Camera –

Vivo X100 में 50 MP Sony IMX 920 VCS बायोनिक Primary सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल Camera और 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Vivo X100 Pro 50MP 1-इंच Sony IMX 989 VCS बायोनिक Primary सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल Camera और 100x डिजिटल जूम मैक्रो मोड वाला 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो Camera सपोर्ट करता है।

 

Front Camera – 

Selfie और वीडियो कॉलिंग के​ लिए Vivo X100 और X100 Pro दोनों Smartphones में 32 मेगापिक्सल का Front Camera दिया गया है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro
Vivo X100 और Vivo X100 Pro

Battery –

पावर बैकअप के लिए Vivo X100 में जहां 120 वॉट चार्जिंग Technology वाली 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं Pro मॉडल 100 वॉट चार्जिंग के साथ 5,400mAh Battery सपोर्ट करता है जो 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करती है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Samsung Galaxy A25 5G Phone हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास

Realme 12 Pro + Best Specification, जानें कैसा होगा Smartphone

Android Phone Convert to iphone | Android Phone को सिर्फ 2 मिनट में iphone बनाये

Samsung Galaxy A25 5G Phone हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास

Honor 90 GT Launch Date In India: मार्केट में राज करेगा Honor का धांसू स्मार्टफोन, जाने Top Best 10 Specification

 

FAQs –

Q.1 Vivo X100 और Vivo X100 Pro India मे launch कब होगा?

Ans. 3 जनवरी 2024

Q.2  Vivo X100 और Vivo X100 Pro का Price क्या है?

Ans. 55,224 रुपये और 63,917 रुपये

Q.3 Vivo X100 Pro कितने का है?

Ans. चीन में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को 56,500 और 56,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Q.4 5G मोबाइल की खासियत क्या है?

Ans. 5G के साथ आप बिना किसी बफरिंग के अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 4K और यहां तक कि 8K वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है। 

Q.5 5G मोबाइल कौन सा लेना चाहिए?

Ans. यदि आप बजट के लिए देख रहे हैं तो, तो कुछ अच्छे 5G स्मार्टफोन हैं जो आपके बजट के अनुसार हो सकते हैं, जैसे –

  • Realme 8 5G.
  • Poco M3 Pro 5G.
  • Motorola Moto G Stylus 5G.
  •  Vivo X100.
  • Samsung Galaxy A22 5G.

Leave a Comment