Video Par Naam Likhne Wala Apps | Video पर नाम लिखने वाला Apps, जाने 5 Best Apps

Video Par Naam Likhne Wala Apps – आज का समय पूरी पूरी तरह से आधुनिकता में बदल गया है। वर्तमान समय में YouTube, Instagram, Facebook, आदि जैसे कई सारे Social media Platform की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ गई है। Social media एक ऐसा Platform है, जिसके जरिए लोग काफी अच्छा Income भी कमा रहे है।

Social media की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण ही अधिकतर लोग Creative Video बनाना चाह रहे है। आजकल Creative Video बनाने के लिए बहुत सारे बेहतरीन Application मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके हम अपने किसी भी Video को अपने अनुसार Edit कर सकते है। इसके साथ साथ Video पर नाम, शायरी या सुविचार जैसी चीजें भी लिख सकते है।

यदि आप भी Video Par Naam Likhne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे अच्छे Video Par Naam Likhne Wala Apps के बारे में बताएंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते है।

Video Par Naam Likhne Wala Apps –

वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Apps मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके हम किसी भी Video को अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा Edit कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ Video पर नाम भी लिख सकते है।

उन सभी Apps में काफी अच्छे-अच्छे Feature भी मौजूद होते हैं, जो कि हमारे Video को और भी आकर्षक बनाने में मदद करते है। आगे कुछ Video Par Naam Likhne Wala Apps निम्नलिखित है- 

AndroVid App –

 

AndroVid App
AndroVid App

 

Google Play Store के top Video Editing Application में से एक AndroVid ऐप है, जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी Video पर नाम लिखने या Text add करने के साथ-साथ अपने Video की Complete Editing भी कर सकते है।

इस Application के अंतर्गत Video Editing करने के सारे Features मौजूद होते हैं, जैसे कि trim, effect, joiner, video, audio mixer, music आदि। इस ऐप में मौजूद Video Editing tool के माध्यम से आप अपने Video पर Hindi और English दोनों में Text add कर सकते है। 

App Name AndroVid 
Rating 4.0 Star 
App Size 42 MB 
Total Install 50 Million+ 
Pixelflow App –

 

Pixelflow App
Pixelflow App

 

Pixelflow App Video पर नाम लिखने वाले सबसे अच्छे Application में से एक है। यह ऐप Play Store पर मौजूद है और इस ऐप कि Play Store पर Rating भी काफी अच्छी है। इस Application में Video पर नाम लिखने के साथ-साथ Video को Editing करने के सभी tools उपलब्ध है।

इस Application का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। लेकिन यदि आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी Video पर नाम लिखना चाहते हैं, तो सबसे पहले वह Video आपकी gallery में मौजूद होना चाहिए।

 
App Name Pixelflow
Rating 4.5 Star 
App Size 30 MB
Total Install 5 Million+ 
KineMaster App –

 

KineMaster App
KineMaster App

KineMaster ऐप भी आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Video Editing ऐप में से एक है। वर्तमान समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें KineMaster ऐप के बारे में पता नहीं होगा। Google Play Store पर मौजूद यह Application बहुत ही अच्छे और लोकप्रिय Video Editing App में से एक है। 

इस Application के अंतर्गत Video Editing करने के सारे Features मौजूद हैं, जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी Video की Complete Editing करने के साथ-साथ उसमें Text भी add कर सकते है। यानी कि यदि हम किसी भी Video पर नाम लिखना चाहते हैं, तो KineMaster ऐप के जरिए लिख सकते है और नाम लिखने के साथ-साथ उसे अपने अनुसार Edit या Design भी कर सकते है।

App Name KineMaster
Rating 4.3 Star
App Size 71 MB
Total Install 100 Million+ 

 

 VN App –

 

 VN App
VN App

 

VN App आज के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले जाने-माने Video Editing ऐप में से एक है। इस ऐप के अंतर्गत किसी भी Video को Edit करने के सभी तरह के tools उपलब्ध होते है। यह Apps अपने आप में एक Complete Video Editing Software है, जोकि Google Play Store पर उपलब्ध है और Google Play Store पर इस ऐप की Rating भी काफी अच्छी है।

इस ऐप के जरिए हम ना सिर्फ किसी भी Video को Edit कर सकते हैं, बल्कि इसके साथ साथ हम Video पर Text भी add कर सकते है। हम इस Application के माध्यम से Video पर नाम लिख सकते हैं, और उस Text को अपने अनुसार Edit भी कर सकते है।

Text को Edit करने के लिए अलग-अलग तरह के Design, font Size, font style, Color, Writing, आदि चीजें मौजूद होती हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने अनुसार कर सकते है। 

App Name VN app 
Rating 4.4 Star 
App Size 125 MB
Total Install 100 Million+ 
Canva App –

 

Canva App
Canva App

 

Canva App भी आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Photo और Video Editing App में से एक है। इस Application में मौजूद बेहतरीन Features के कारण यह App लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस ऐप के माध्यम से हम किसी भी तरह के Photo और Video दोनों को अपने अनुसार मनचाहा Edit कर सकते है।

साथ ही साथ यह Apps बहुत सारे Creative Images और Videos आदि बनाने में हमारी मदद करता है। इस Apps के माध्यम से हम किसी भी Video में अपना नाम या किसी भी तरह का tax add कर सकते हैं, और उन Text को Edit भी कर सकते है। 

App Name Canva app 
Rating 4.5 Star 
App Size 32.2 MB
Total Install 100 Million+ 

FAQs –

Q 1. क्या हम विडियो पर नाम लिख सकते है?

Ans – हाँ, आप किसी भी विडियो पर अलग-अलग फॉण्ट में कोई भी नाम लिख सकते है फ्री में एप्प की मदद से

Q 2. विडियो पर नाम लिखने वाला बेस्ट एप्प कोनसे है?

Ans – VN Video Editor, Canva, KineMaster, Androvid App आदि एप्प विडियो पर नाम लिखने में बेस्ट है इन एप्प से आप विडियो एडिटिंग भी कर सकते है

 

इन्हे भी पढ़े –
Earn From Google: Google से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके!!!

SAR Value क्या है?

Video Background Remover apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Video Par Naam Likhne Wala Apps विषय के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए Video Par Naam Likhne Wala Apps विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment