Earn From Google: Google से पैसे कमाने के 5 Best तरीके!!!

Earn From Google – आज Internet के द्वारा लोग नौकरीपेशा करने वालों से भी काफ़ी अधिक कमा रहे है। ऐसे बहुत से तरीक़े हैं, जिनके लिए आपको किसी ख़ास skill की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। बस आप थोड़ी बहुत जानकारी के साथ भी कमाना शुरू कर सकते है। 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीक़ों के अवगत करवाएँगे, जिन्हें अपनाकर Google से अच्छी – ख़ासी Income Generate कर सकते है। 

इन सभी तरीक़ों में से ऐसे 5 तरीक़े हैं, जो सबसे कारगर और आसान है। हम आपको उन्हीं  तरीक़ों के बारे में Easy language में समझाने वाले है। तो चलिये जानते है – 

Earn From Google

1. YouTube Channel –

YouTube Google की ही एक Parent Company है, इसे साल 2006 में YouTube के Founders Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim से Google से 1.65 billion dollar में खरीदा था।

 

अगर आप एक Entrepreneur हैं और साथ में आपको Video बनाना भी आता है तो यह आपके लिए एक Plus Point हो सकता है। इसका Benefit यह होगा कि आप अपना Product YouTube के Through बेच सकते है। इसके लिए आप YouTube से Related Marketing Strategy अपना सकते है।

 

आप YouTube पर Videos,Photos के Through आप अपने Product की Marketing कर सकते है। जैसे – Ryan Higa नाम के Hawaii के रहने वाले एक YouTube Star है।

Affiliate Partner –

यदि आपके YouTube Audience loyal है वह आपके द्वारा दी गई Advice पर ज़रूर गौर करेंगे।

इससे Business को बढ़ावा देने के लिए YouTubers अपने Audience को Brand के Online Stores या Specific Product Pages पर जाने के लिए Promote कर सकते है।

 

यदि उनकी Audience उस Affiliate link से Purchase करती है तो उन्हें उस Sale का कुछ Percentage मिलता है। Setup और logistics के संदर्भ में, Affiliate Partnerships Sponsored Content Deals के Similar है।

इन्हे भी पढ़े – YouTube से पैसे कैसे कमाए?

2. Google Webstory –

Google Webstory की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Instagram और Facebook की तरह 24 घण्टे की Time limit नहीं होती। यह आपको Wide Audience तक पहुँचने में भी मदद करती है।

 

Google Webstory से आप Easy Indexing के साथ अपने SEO को भी boost कर सकते है। इसके अलावा एक और Benefit यह भी है कि आप Google Analytics पर अपनी Webstories की Performance को Track भी कर सकते है।

 

आप Webstory पर Advertisement Host करके उत्पन्न सभी Advertising Revenue हासिल कर सकते है। Google ने हाल ही में AdSense और Advertising Manager के द्वारा एक Programmatic Advertising Solutions भी पेश किया है।

इन्हे भी पढ़े – Facebook से पैसे कैसे कमाए?

3. Blog and Website –

जिस चीज़ में आप Skilled हैं और साथ ही आप Interest रखते हैं, उससे Related आप blog लिख सकते है। Audience को अपनी blog Website बनाए रखने के लिए और Website Monetized करने के लिए blog में High-quality Content का होना आवश्यक है।

 

जिस किसी भी चीज़ में आपका Genuine Interest है और उसके बारे में blog लिखने से मज़ा तो आएगा ही साथ ही इससे पैसे भी कमाए जाते है। इसे हम अपनी Hobby के तौर पर ले सकते हैं और Hobby से Related चीज़ तो हम long Time तक आसानी से कर सकते है।

 

आपके Area से Related blog के बारे में सिर्फ़ आप ही नहीं बल्कि बहुत से लोग लिख रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि इसमें Competition बहुत है।

 

आप Google Search में किसी Particular Keyword Ranking की Difficulty Check कर सकते है। बड़े-बड़े Brand की वजह से Google के 1st Search Page पर Competition के चलते Organic Traffic लाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इन्हे भी पढ़े – Mobile से पैसे कैसे कमाए?

4. Mobile Application –

अगर आप एक Mobile App Developer हैं और आपको Android Application बनानी आती है तो आप बहुत ही आसानी से Google Admob से पैसे कमा सकते है।

App Advertisements

यदि आपको App बनाना नहीं भी आता तो भी आप किसी दूसरे से Application बनवाकर Google Admob से आसानी से पैसे कमा सकते है।

In-App Purchases

वह Directly App से विभिन्न प्रकार की Virtual Items को Sell करने की Ability Provide करते है। PUBG और Free Fire जैसे Best free Gaming Apps ने अपने Users को IAPs Provide करके उनके User अनुभव को बढ़ाया है।

इन्हे भी पढ़े – Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

5. Google Ads –

Earn From Google
Earn From Google

Google AdSense के लिए Best Types of Websites में High Traffic Numbers होता है। आपके पास जितने ज़्यादा Visitor होंगे, आप उतना ही ज़्यादा पैसा कमा पाएँगे।

 

Blogs, Free Tools या Calculators News Sites और Online Forums सभी Google AdSense के लिए best Candidate है।

 

Google AdSense के साथ आप इस चीज़ पर भी Control रखते हैं कि आप अपनी Website पर किस तरह के ad Format दिखाते है। Horizontal banners, in-line Video ads और Right-Rail ads उन advertisement के कुछ Example हैं, जिन्हें आप दिखा सकते है।

 

आप कुछ Specific Content जैसे – धर्म या राजनीति से Related ad या फिर आपके Competitors की advertisements को भी block कर सकते है। यदि आप अपने YouTube Channel पर advertise चलाते हैं तो आप कुछ Videos के लिए Monetization on या off भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –  Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष (Conclusion) –

Google से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीक़े हमने आपको इस Article में बता दिए है। अब ज़रूरत है तो बस आपको Online Google पर इन तरीक़ों को अपनाने की।

फिर चाहे वह किसी App से Related कोई Subscription हो या फिर Google Adsense से आने वाली कमाई। आप इन्हें एक बार ज़रूर शुरू करें। चाहे Immediate आपको Result न मिले लेकिन कुछ समय बाद आपको Result ज़रूर मिलेंगे।

Leave a Comment