Twitter 2 Step Verification Active कैसे करें – आज हम आपको इस Article में Twitter 2 Step Verification Active करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगें।
आप 2 Step Verification की मदद से अपने Twitter Account को सुरक्षित रख सकते है जिस प्रकार आप Google और WhatsApp को 2 Step Verification को Enable करके सुरक्षित रख सकते है उसी प्रकार आप Twitter भी 2 Step Verification से सुरक्षित कर सकते है जिससे आपका Account कोई और व्यक्ति लॉग इन नहीं कर सकता।
तो चलिए जानते है की Twitter 2 Step Verification On कैसे करें और अपने Account को सुरक्षित कैसे करें।
Twitter 2 Step Verification क्या है (What is 2 Step Verification) –
Twitter 2 Step Verification एक प्रकार की सुरक्षा है जो WhatsApp और Google Account पर भी लागु होती है। जिस प्रकार Google और WhatsApp Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करते है उसी प्रकार Twitter भी अपने Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करता है।
Twitter 2 Step Verification क्यों आवश्यक है? –
Twitter 2 Step Verification बहुत ज्यादा आवश्यक है क्योकि अगर आपके Twitter Account का Password किसी भी व्यक्ति को पता चल जाता है तो वह इसे लॉग इन कर सकता है लेकिन अगर आपने अपने Twitter Account पर 2 Step Verification लगा रखा है तो कोई भी व्यक्ति उस Account को Open नहीं कर सकता चाहे उसके पास आपके Account का Password क्यू न हो।
अगर आपने 2 Step Verification On कर रखा है तो उसे आपके Account को Open करने के लिए Access Key की जरूरत पड़ेगी।
Twitter 2 Step Verification कितने प्रकार की होती है –
Twitter अपने Users को अपने Account सुरक्षित रखने के लिए 3 प्रकार के 2 Step Verification Provide कराता है हम आपको इन तीनो Service के बारे में विस्तार से बताएगे।
1. Text Message –
अगर आप अपने Twitter Account को Text Message Verification को On करते है तो आपको अपना Twitter Account लॉग इन करने के लिए Registered Mobile नंबर पर एक Text Message में Code मिलेगा जिससे आप उस Code को दर्ज करके अपने Account को Open कर पएगे।
2. Security key –
अगर आप अपने Twitter Account को 2 Step Verification में Security Key के Option पर Click करते है तो आपको एक Security Key बनाना होता है जिससे आप कभी भी अपने Twitter Account को Open करेगे तो आपको वह Security Key लगानी पड़ेगी। जिसके बाद ही आपका Account Open होगा।
3. Authentication App –
अगर आप अपने Twitter अकाउंट की सुरक्षा बनाए रखना चाहते हैं तो यह Option आपके लिए सबसे Best होने वाला है आप इसकी मदद से अपने Twitter अकाउंट को सबसे ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे। जब भी आप अपने Twitter Account को लॉग इन करेगे तब आपके पास Authentication App पर एक Code मिलेगा यह Code प्रतेक 30 सेकेण्ड के बाद बदलता रहता है इस Code को आपको 30 सेकेण्ड में दर्ज करना होता है तभी आप अपने Account को Open कर पएगे।
लेकिन आपको Authentication को Enable करने से पहले बहुत सी बातो का पता होना जरूरी है।
- आप कभी भी Authentication को Enable करते है तो आपको उसे Disable करने के लिए Key की आवश्यकता पड़ेगी। आपको उस Key को समाल कर रखना है क्युकी Key के बिना आप Authentication Disable नहीं कर पएगे।
- आपको कभी भी Authentication App को Uninstall नही करना है क्युकी अगर आपने ऐसा किया तो आप अपने Twitter Account को कभी भी Open नहीं कर पाएगे। इसे Disable करने के लिए आपको Twitter को एक Mail भेजनी पड़ेगी तभी आप इसे Disable कर पएगे।
Twitter 2 Step Verification Active कैसे करें –
Twitter 2 Step Verification Active करने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Twitter Account को Open करें।
Step 2. उसके बाद Profile Icon पर Click करें।
Step 3. उसके बाद Settings And Privacy पर Click करें।
Step 4. बाद में Security and Account Access पर Click करें।
Step 5. Security पर Click करें।
Step 6. अब Two factor Authentication पर Click करें।
Step 7. यहाँ पर आपको तीन Option मिल जाएगे Text Message, Security Key, Authentication App अपनी इच्छा अनुसार एक को ON करें।
Step 8. Got it पर Click करें।
Step 9. यहाँ पर अपना Password दर्ज करें और Confirm पर Click करे।
जिसके बाद आपका Text Message Two factor Authentication on हो जाएगा।
Twitter Security Key Two Factor Authentication On कैसे करें –
Security Two Factor Authentication On करने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Twitter Account को Open करें।
Step 2. उसके बाद Profile Icon पर Click करें।
Step 3. उसके बाद Settings And Privacy पर Click करें।
Step 4. बाद में Security and Account Access पर Click करें।
Step 5. Security पर Click करें।
Step 6. अब Two factor Authentication पर Click करें।
Step 7. यहाँ पर आपको Security Key पर Click करना है।
Step 8. जिसके बाद यह आपको Browser पर ले जाएगा यहाँ पर आकर फिर से Security Key पर Click करें।
Step 9. यहाँ पर अपना Password दर्ज करें और Confirm पर Click करें।
Step 10. फिर से वही Password दर्ज करें और Confirm पर Click करें।
इन्हें भी पढ़े –
Window में Junk Files Delete कैसे करें
किसी भी SIM का Mobile नंबर कैसे निकाले
Facebook Profile Lock kaise kare or Unlock kaise kare
FAQs –
Q 1. Twitter 2 Step Verification क्या है?
Ans – Twitter 2 Step Verification एक प्रकार की सुरक्षा है जो WhatsApp और Google Account पर भी लागु होती है। जिस प्रकार Google और WhatsApp Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करते है उसी प्रकार Twitter भी अपने Account की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2 Step Verification Provide करता है।
Q 2. Twitter 2 Step Verification कितने प्रकार की होती है?
Ans – Twitter अपने Users को अपने Account सुरक्षित रखने के लिए 3 प्रकार के 2 Step Verification Provide कराता है।
Q 3. Two Factor Authentication कितने प्रकार की होती है और उनके नाम क्या है?
Ans – Two Factor Authentication तीन प्रकार की होती है।
- Text Message
- Authentication App
- Security Key
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Twitter 2 Step Verification Active कैसे करें के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !