Software ke Prakar – आज हम इस पोस्ट में Software ke Prakar के बारे में जानेगें। आज के समय को Information Technology का समय कहा जाता है।
क्योकि आज के Time में Scientists ने ऐसे कंप्यूटर तथा Device तैयार कर लिए है जो इंसान से काफी बेहतर भी है। इन Devices का Use करने के लिए एक Software की जरूरत होती है। Software निर्देशों और Program का एक Set होता है।
जिसका Use Computer को चलाने तथा Computer में कामो को करने के लिए किया जाता है।
तो आज हम इस आर्टिकल में Software Ke Prakar के बारे में जानेगें और आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेगें तो आपको Software ke Prakar की पूरी Information के बारे में आसन व सप्ष्ट शब्दों में जान पायेंगें तो चलियें जानते है….
Software ke Prakar (Software ke Prakar in Hindi) –
Software तीन प्रकार होते है। जिनके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आपकी Software के बारे में जानकारी बढ़ेगी तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है….
Software के कितने प्रकार होते है? –
हम आपको बता दे की Software 3 प्रकार के होते है –
- System Software
- Application Software
- Utility Software
System Software Kya Hai (सिस्टम सॉफ्टवेयर) –
System Software वह Software होता है। जो अन्य Software को चलाने के लिए एक Provide Platform करते है। System Software Computer में सबसे प्रमुख Software होता है।
जिसकी सहायता से Computer Start होता है। इसके बिना Computer Start नहीं होता है। इन्हें Computer System का Operating System और Master System भी कहा जाता है।
क्योंकि System Software Application Software, Utility Software और अन्य Software को Operate करने का एक Platform प्रदान करते है।
System Software में सभी Operating System – MacOS, Linux, Android, Microsoft Windows, Computational, Industrial Automation, इत्यादि Service Applications के Software आते है।
System Software के बिना किसी भी Application Software, Utility Software या किसी अन्य Software का इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि System Software ही User को Hardware और Other Software से सीधे Interact करने की अनुमति देता है।
System Software के उदाहरण –
- Windows
- Linux
- IOS
- Firmware
- Android OS
- Mac OS
- DOS
Application Software Kya Hai (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) –
Application Software एक ऐसा Software है। जिसे User के विशेष कामो को पूरा करने के लिए करते है। Application Software एक ऐसा Program है।
जिसे End User के लिए बनाया गया है। Application Software को विशेष कार्य के लिए ही बनाया जाता है। जैसे की – Song सुनने, Video देखने, Game खेलने और Email भेजने आदि के लिए इनका Use होता है।
आप अपने Mobile Phone और Computer में जितने भी App देखते है। वह सभी Application Software के उदहारण होते है। Application Software को Computer या Mobile Phone में आसानी Install कर सकते है तथा उसे Uninstall भी कर सकते है।
Application Software के उदाहरण –
- What’s App
- MS Word
- Telegram
- Power Point
- Browser
- Page maker
- MS Excel
- Photoshop
Utility Software Kya Hai (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर) –
Utility Software का प्रमुख कार्य आपके Mobile में चल रहे System को Manage करना होता है। System पर आने वाली किसी समस्या को Slow करना होता है।
Utility Software एक ऐसा Software है। जिसका Use Computer को Analyze, Configure, Manage और Monitor करने के लिए होता है Utility Software आपके System का Toolbox होता है।
इसके जरिए आप अपने System को Software Level पर सही कर सकते है। Utility Software कई प्रकार के कार्यो को करते है।
जैसे की Computer में Virus का पता लगाना, Data Backup लेना, Bad File को Delete करना और System की Speed Fast करना, Disk को Manage करना आदि।
इस Software कार्य Computer Hardware, Operating System और Application Software को व्यवस्थित रूप से Manage करना होता है।
Utility Software के उदाहरण –
- Backup
- WinRAR
- McAfee Total Protection
- WinZip
- Microsoft Defender
- Norton 360
इन्हें भी पढ़े –
Google Full Form
VDU Full Form
Top 20 best video calling app with girl
FAQs –
Q. 1 सॉफ्टवेर कितने प्रकार के होते है?
Ans. हम आपको बता दे की Software 3 प्रकार के होते है –
- System Software
- Application Software
- Utility Software
Q. 2 System Software क्या है?
Ans. System Software वह Software होता है। जो अन्य Software को चलाने के लिए एक Provide Platform करते है। System Software Computer में सबसे प्रमुख Software होता है। इसे System Software कहते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको “Software ke Prakar” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !