Software Full Form in Hindi – Software Ka Pura Name Kya Hai

Software Full Form – दोस्तों आज हम आपको “Software Full Form” के बारे में अधिक से अधिक जानकरी देने की कोशिश करेगे। सॉफ्टवेयर आवश्यक सूचनाओं का एक ऐसा समूह है। 

जो Computer को यह बतलाता है, कि उसे क्या काम करना है। सॉफ्टवेयर Computer में Save Data होता है यानि कोई भी Program हो सकता है। जिसे हम केवल Computer की Screen पर देख सकते है। तो चलिए जानते है….

Software Full Form (Software Ka Pura Name Kya Hai) –

सॉफ्टवेयर Full Form – Systems and Operating Software for All Reasoning and Learning Entities

 

Software को हिंदी में क्या कहते है? (Software Full Form in Hindi) –

सॉफ्टवेयर को हिंदी में – तंत्रांश सार्थक क्रमादेशों कहते है। सॉफ्टवेयर आवश्यक सूचनाओं का एक ऐसा समूह है। जो Computer को यह बतलाता है, कि उसे क्या काम करना है। सॉफ्टवेयर एक तरह से Hardware से अत्यन्त भिन्न होता है।

 

Software और Hardware में क्या अंतर है? –

Hardware Computer का वह भाग है। जिसे हम हाथ से छूकर देख सकते है। उसे Hardware कहते है। सॉफ्टवेयर Computer में Save Data होता है यानि कोई भी Program हो सकता है। जिसे हम केवल Computer की Screen पर देख सकते है।

 

सॉफ्टवेयर के कितने प्रकार के होते है?

Computer सॉफ्टवेयर के तीन भागो होते है।  

  1. System सॉफ्टवेयर
  2. Application सॉफ्टवेयर
  3. Utility सॉफ्टवेयर

 

सॉफ्टवेयर को English में क्या कहते है? (What is Software Called in English) –

सॉफ्टवेयर को English में – A Set of Computer Programs and Associated Documentation and Data कहते है।

 

सॉफ्टवेयर में कितने Domain होते है? (Software Me Kitne Domain Hote Hai) –

Forester के अनुसार, सॉफ्टवेयर उद्योग में विभिन्न Domain Application Development, System Development, System Integration and Delivery, Middleware Development और Infrastructure Engineering है।

 

System सॉफ्टवेयर का क्या काम होता है? (What is the Function of System Software) –

System सॉफ्टवेयर Computer Hardware को नियंत्रित एवं संचालित करने तथा Application सॉफ्टवेयर को एक आधार उपलब्ध कराने वाला Computer सॉफ्टवेयर है।

 

Laptop सॉफ्टवेयर क्या है? (Laptop Software Kya Hai) –

सॉफ्टवेयर आपके Laptop की Hard Drive पर स्थित होता है। जो Laptop Casing में स्थित रहता है। यहां सॉफ्टवेयर के बारे में कुछ बुनियादी बाते दी गई है। आप अपना कार्य पूरा करने, मनोरंजन कार्यक्रम चलाने और Internet Browse करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

PDF Full Form

RSCFA Full Form

Computer Full Form

Google Full Form

 

FAQs –

Q. 1 सॉफ्टवेयर का पूरा नाम क्या है?

Ans. सॉफ्टवेयर का पूरा नाम – “Systems and Operating Software for All Reasoning and Learning Entities” होता है।

Q. 2 Laptop सॉफ्टवेयर क्या है?

Ans. सॉफ्टवेयर आपके Laptop की Hard Drive पर स्थित होता है। जो Laptop Casing में स्थित रहता है। यहां सॉफ्टवेयर के बारे में कुछ बुनियादी बाते दी गई है। 

Q. 3 System सॉफ्टवेयर का क्या काम होता है? 

Ans. System सॉफ्टवेयर Computer Hardware को नियंत्रित एवं संचालित करने तथा Application सॉफ्टवेयर को एक आधार उपलब्ध कराने वाला Computer सॉफ्टवेयर है।

Q. 4 सॉफ्टवेयर में कितने Domain होते है?

Ans. Forester के अनुसार, सॉफ्टवेयर उद्योग में विभिन्न Domain Application Development, System Development, System Integration and Delivery, Middleware Development और Infrastructure Engineering है।

Q. 5 सॉफ्टवेयर को English में क्या कहते है?

Ans. सॉफ्टवेयर को English में – A Set of Computer Programs and Associated Documentation and Data कहते है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Software Full Form in Hindi – दोस्तों आज हमने आपको “Software Full Form in Hindi” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment