Shayari Wala Apps | 10 Best शायरी वाला Apps

Shayari Wala Apps – दोस्तो आपको शायरी पसंद है और आप सबसे अच्छा Shayari Wala Apps ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही Post पर आए है।वैसे तो दोस्तो अपने जीवन में कभी न कभी शायरी जरुर सुना होगा। शायरी में बहुत अलग अलग तरह की शायरी आती है।

किसी को Sad Shayari पसंद होती है, तो किसी को लव शायरी पसन्द होती है। इसके अलावा भी शायरी के बहुत सारी Category आती है। हम अगर सबसे मशहूर शायर की बात करें मिर्जा गालिब, मुहमद इकबाल, वसीम बरेलवी के अलावा भी कही सारे शायर है जिनकी शायरी दुनियां भर के लोग पसंद करते है।

आपको इनकी भी शायरी चाहिए, तो हमारे सुची के App में आपको वह भी मिल जाएगी। दोस्तो आपको भी सबसे अच्छी और मशहूर शायरी चाहिए, तो हमारे इस Post से आपको बहुत मदद हो सकती है। तो चलिए दोस्ती सबसे अच्छे Shayari Wala Apps की जानकारी देखते है।

 

Best Shayari Wala Apps (शायरी वाला App) –

दोस्तो हम जो शायरी वाला App बता रहे है, वह सभी App बहुत ही मशहूर है और इनकी Rating भी बहुत अच्छी है। आपको अलग अलग तरह की शायरी चाहिए तो इन्ही App में मिलती है।

1. शायरी –

 

शायरी
शायरी

 

शायरी – यह हमारे लिस्ट का पहला शायरी App है और यह all in one शायरी वाला App है। इसमें आपको हर Category की शायरी देखने को मिलती है। ऐसी कोई भी शायरी की Category नही होगी जो आपको इस App में नहीं मिलेगी।

इसमें हम शायरी Category की बात करें तो दोस्ती, शिव, success, कृष्ण, डांस, एटीट्यूड, broken, Sad, लव के अलावा और भी कही सारी Category मिलती है। आप इनमें से अपनी पसंद के अनुसार कोई भी शायरी ले सकते है।

शायरी के अलावा आपको इस App में Love Status, Cool Status के वीडियो मिलते है, जिसमें भी आपको शायरी मिलती है। आप इन Status को अपने WhatsApp और Facebook पर भी लगा सकते है।

इन सभी के अलावा आपको इस शायरी App में और एक फोटो का Features मिलता है। इसमें आपको फोटो पर शायरी मिलती है, जिसको आप अपने दोस्तो के साथ Social media पर share कर सकतें है।

App Nameशायरी – All Shayari Hindi
Rating4.4 Star
App Size5.4 MB
Total Install1 Million +

2. Hindi Attitude Status Shayari –

 

Hindi Attitude Status Shayari
Hindi Attitude Status Shayari

 

आपको अगर शायरी States वाला App चाहिए, तो यह Hindi Attitude Status Shayari App आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें आपको हर तरह का शायरी States मिलता है जैसे महाकाल States शायरी, लव एटीट्यूड States शायरी, लाइफ एटीट्यूड States शायरी के अलावा कूल 20 Category देखने को मिलती है।

आपको अगर एटीट्यूड States के अलावा शायरी भी चाहिए, तो इसी App में शायरी का भी Collection मिलता है। इस शायरी App की सबसे अच्छी बात यह है की आपको अगर कोइ शायरी पसंद आती है और आपको उसमे कुछ बदलाव करना है, तो इसमें शायरी Edit करने का Features भी मिलता है।

Edit करने के बाद आप उसको Copy कर सकते है और सीधा share भी कर सकतें है। आपको अगर शायरी वाला फोटो बनाना है, तो Create photo का भी Features मिलता है।

App NameHindi Attitude Status Shayari
Rating4.5 Star
App Size4.4 MB
Total Install1 Million +

3. रोमांटिक शायरी – लव शायरी Apps –

 

रोमांटिक शायरी
रोमांटिक शायरी

 

आपको अगर सिर्फ रोमांटिक शायरी वाला App चाहिए, तो यह रोमांटिक शायरी – लव शायरी Apps आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इस App में आपको रोमांटिक शायरी की भी बहुत सारी अलग अलग Category देखने को मिलती है, जिससे आपको किसी भी शायरी का चुनाव करने में आसानी होगी।

इसमें हम अगर रोमांटिक शायरी की Category की बात करें तो मोहब्बत शायरी, दिल शायरी, प्यार शायरी, प्रेमिका शायरी जैसी Category देखने को मिलती है। हम अगर कुल शायरी की बात करे तो इसमें 10000 से भी अधिक शायरी का Collection उपलब्ध है।

आपको अगर रोमांटिक शायरी के फोटो भी चाहिए तो वह भी आपको इसी App में मिलती है। शायरी फोटो में आपको अगर कुछ बदलाव करने हो तो इसमें एक अच्छा Editing टूल भी मिलता है, जो आपको हर तरह के बदलाव करने में मदद करता है।

App Nameरोमांटिक शायरी – लव शायरी Apps
Rating4.3 Star
App Size5.1 MB
Total Install5 Lakh +

4. तेरे संग यारा –

 

तेरे संग यारा
तेरे संग यारा

 

तेरे संग यारा इस यारी वाला शायरी App में आपको शायरी से लेकर बहुत सारे Features देखने को मिलते है। इसमें आपको Live SMS का फीचर मिलता है, जिसमे आपको SMS वाली शायरी का Collection मिलता है। इसके अलावा सिर्फ शायरी का भी Section मिलता है।

आपको अगर अपने WhatsApp मे या किसी Social media Profile में शायरी वाला DP लगाना है, तो वह भी आपको इसी App में मिल जाता है।

फोटो में आपको जो Collection मिलता है ना शायरी का ओ सच में बहुत गजब है। आपको 100% इस App में उपलब्ध शायरी Collection पसंद आ सकता है। इस App में एक Photo Maker भी है, जो आपके मनपसंद शायरी फोटो बनाने में मदद करता है।

 

App Nameतेरे संग यारा – Hindi Shayari
Rating4.1 Star
App Size4.0 MB
Total Install5 Million +

5. Shayari Ki Diary –

Shayari Ki Diary
Shayari Ki Diary

 

आपको अगर सबसे ज्यादा Category का शायरी App चाहिए तो इससे बढ़िया App आपको दुसरा नही मिलेगा शायद। इस App का नाम शायरी की डायरी है ना सच में इस App में बहुत बढ़ी शायरी की डायरी मिलती है।

इस App में हम अगर शायरी के Collection की बात करें, तो इसमें लगभग 10000 से अधिक शायरी, quotes, States और wishes sms है। इस App का Interface ज्यादा Design में तो नही लेकीन यह Black Color में इतना जबरदस्त दिखता है की आपको भी पसंद आने लग जाएगा।

आप अगर हिन्दी के अलावा अंग्रेज़ी में भी शायरी चाहते हैं, तो आपको इस App में हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनो भाषा में शायरी मिलती है। हम अगर Category की बात करे तो Shayari Ki Diary App में Attitude Shayari, Bewafa Shayari, दोस्ती शायरी, फनी शायरी, लव शायरी, लड़की शायरी, लड़का शायरी जैसी बहुत सारी और भी Category मिलती है।

App NameShayari Ki Diary – हिंदी शायरी
Rating4.1 Star
App Size4.8 MB
Total Install1 Lakh +

6. दर्द भरी शायरी –

 

दर्द भरी शायरी
दर्द भरी शायरी

 

इस App के नाम से ही पता चलता है की यह दर्द भरी शायरी वाला App है। आपका दिल अगर टूट चुका है और आपको सिर्फ़ दर्द भरी शायरी पसंद है, तो यह App आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

इस App में सिर्फ हिन्दी भाषा में ही शायरी का Collection है। दर्द शायरी के अलावा आपको इसमें दूसरी किसी भी तरह की शायरी नही मिलेगी। हम दर्द भरी शायरी के अलावा अगर दूसरी किसी Category की बात करे तो बेवफाई शायरी का एक ही Category इसमें उपलब्ध है।

इन दर्द भरी शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ या अपने धोखेबाज प्रेमी के साथ Social media पर भी share कर सकते है। दर्द भरी शायरी App को प्ले स्टोर पर 5 लाख से अधिक यूजर ने Install किया हुआ है और 4.2 Star की रेटिंग भी दिया हुआ है।

 

App Nameदर्द भरी शायरी
Rating4.2 Star
App Size5.3 MB
Total Install5 Lakh +

7. दिल की बात शायरी –

 

दिल की बात शायरी
दिल की बात शायरी

 

आपको अगर अपने दिल की बात शायरी के माध्यम से किसी को बताना हो, तो आपके लिए यह App एक अच्छा विकल्प है। इसमें भी आपको शायरी के अलग अलग Features मिलते है। आप अगर इस दिल की बात शायरी के साथ App को Install करते है, तो शायद ही आपको दुसरे किसी App की जरुरत पढ़े।

इसमें लव शायरी, रोमांटिक शायरी, दर्द भरी शायरी, दुखी दिल की शायरी जैसे 15 Category मिलती है। हम अगर शायरी Collection की बात करें, तो इसमें सबसे ज्यादा यानी 150000 से भी अधिक शायरी है। आप अगर किसी शायरी को Customize करना चाहते है तो वह भी Features इस App में है।

आप अगर अपनी पसंद की शायरी को अलग करना चाहते है, तो आपको वह भी Add to favorite का Features भी मिलता है। इस App में 500 से अधिक शायरी फोटो भी है और 100 से अधिक शायरी वाले वीडियो भी उपलब्ध है।

App Nameदिल की बात शायरी के साथ
Rating4.0 Star
App Size9.3 MB
Total Install1 Lakh +

8. True Love Shayari –

 

True Love Shayari
True Love Shayari

हमारी सूची का सबसे अच्छा इंटरफेस वाला कोई शायरी App है तो वह True Love Shayari – हिंदी शायरी यही App है। इस शायरी App का Interface true में बहुत बढ़िया है। इसमें भी आपको शायरी की बहुत सारी Category मिलती है जैसे ऑल शायरी, दोस्ती शायरी, होली शायरी, लव शायरी, प्यार भरी शायरी, मस्त शायरी, दर्द भरी शायरी के अलावा और भी कई Category है।

इस App से आप अगर किसी को शायरी share भी करते है, तो उसमें किसी भी तरह का Watermark नही आता है यानी यह App totally फ्री है। आप यहां से शायरी को Copy भी कर सकते है और share भी कर सकते है।

इसमें एक शायरी Editर का टूल मिलता है, जिसके इस्तेमाल से आप शायरी को अपने अनुसार Edit कर सकते है। True Love Shayari App में आपको सिर्फ़ शायरी ही नहीं बल्कि इसमें शायरी के वीडियो Status और फोटो भी मिलते है।

App NameTrue Love Shayari – हिंदी शायरी
Rating4.4 Star
App Size4.2 MB
Total Install1 Million +

9. Bewafa Shayari Hindi –

 

Bewafa Shayari
Bewafa Shayari

 

आपको अगर बेवफा शायरी वाला App चाहिए, तो आप इस Bewafa Shayari Hindi App का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा नहीं है की बेवफा शायरी में आपको सिर्फ़ बेवफा शायरी का ही Collection मिलेगा।

इसमें बेवफा शायरी में बहुत सारी Category भी है जैसे उदासी शायरी, आंसू शायरी, जानलेवा शायरी, यादें शायरी, जुदाई शायरी और इंतजार शायरी की Category मिलती है।

आपको इसमें बेवफा शायरी का बहुत बढ़ा Collection मिलता है। बेवफा शायरी के साथ साथ इसमें बेवफा शायरी के फोटो भी उपलब्ध है, जिसको आप Download कर सकते है।

App NameBewafa Shayari Hindi
Rating4.1 Star
App Size18 MB
Total Install1 Million +

10. Photo Par Shayari Likhe (Shayari Wala Apps) –

 

Photo Par Shayari Likhe
Photo Par Shayari Likhe

 

शायरी वाला Apps की सूची में हमने यह थोड़ा अलग तरह का App को शामिल किया है। इसका मतलब यह नहीं है की आपको इसमें शायरी नही मिलेगी। आपको इस App में शायरी का बहुत बड़ा Collection तो मिलेगा ही इसके अलावा एक अलग्र Features भी मिलता है।

वह अलग Features यह है की आप किसी भी फोटो पर शायरी लिख सकते है। आपको इसमें एक फोटो को चुनना है और एक शायरी को Select करके उसपर लगाना है। इसका मतलब्त यह है की आप अपने फोटो पर बहुत आसानी से और कुछ ही सेकंड में शायरी लिख सकते है।

इस App में भी आपको प्यार शायरी, दूरी शायरी, दर्द शायरी, दुआ शायरी, यादें शायरी, दोस्ती शायरी की Category मिलती है। आप अगर अपने फोटो पर शायरी लगाते है, तो उसके साथ ही फोटो को Edit भी कर सकते है और अलग अलग Stickers लगाकर उसको सुंदर शायरी वाला फोटो बना सकते है।

App NamePhoto Par Shayari Likhe
Rating4.1 Star
App Size11 MB
Total Install1 Million +

 

इन्हे भी पढ़े –

Battery जल्दी चार्ज करने वाला App

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तो अपने इस Post में बेहतरीन Shayari Wala Apps की जानकारी को जाना है। इसमें अपने हर तरह के शायरी App के बारे में जाना है।

हमें आशा है कि आपको यह सभी shayari wala apps की सुची अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह शायरी App अच्छे लगे हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी share जरूर करें। इसके अलावा आपका कोइ सवाल Best Shayari Wala Apps के बारे में हो तो Comment में जरूर बताए।

 

FAQs –

Q 1. मैं अपनी शायरी कहां लिख सकता हूं?

Ans – मैं अपनी शायरी कहाँ Post कर सकता हूँ? 

Q 2. गूगल में शायरी कैसे अपलोड करें?

Ans – Google पर लिखें Blogger.com। यहां पर आप अपने Id- password से Login कर लें। इसके बाद Open पर Click करें और फिर Create Your Blog पर Click करें। यहां पर आप अपनी लिखी शायरी को अपलोड कर सकते है।

 

Leave a Comment