Search Engine क्या है? और इसकी कार्य प्रणाली | 3 Best info

सर्च इंजन क्या है? – इंटरनेट सूचनाओं का भंडार यानी महासागर है। इन सूचनाओं के इस भंडार के साथ कठिनाइयां आती है कि इनका कोई केंद्रीय व्यवस्थापक नहीं होता है। अत: इस पर एक विशेष तरह की सूचना को खोजनाबहुत मुश्किल कार्य है। 

अतः इस समस्या के समाधान के लिए कंपनियों ने नए – नए रूप में ऐसे प्रोग्राम का विकास किया है। जिन्हें हम सर्च इंजन के नाम से जानते है। सर्च इंजन (Search Engine) हमें सूचना की तलाश में हर प्रकार से सहायता करते है।  

Search Engine Kya Hai (सर्च इंजन क्या है?) – 

सर्च इंजन (Search Engine) एक ऐसा प्रोग्राम है जो इन्टरनेट (Internet) के असीमित डेटाबेस (Database) से यूजर (User) के सवाल का जवाब खोजता है और उसे सर्च इंजन (Search Engine) से जो जानकारी मिलती है यानि उसे जो रिजल्ट मिलता है।

उसे वह रिजल्ट पेज (Result Page) पर Show करता है जैसे Google Show करता है। आपका हर सवाल World Wide Web में Search किया जाता है।

Internet पर जो कुछ भी Search किया जाता है। उसे खोज कर Search Engine Exact Result (सटीक परिणाम) दिखाने का काम करता है। कुछ Search Engine के नाम है जैसे – Google, Yahoo, Bing, Yandex आदि। 

 

सर्च इंजन के उदाहरण (Search Engine Example) –

वैसे तो दुनिया में बहुत सारी सर्च इंजन (Search Engine) है। लेकिन हम आपको ऐसे 10 सर्च इंजन (Search Engine) के बारे में बताएंगे जिनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, तो चलिए जानते है… 

  • Google
  • Bing
  • Yahoo
  • Yandex.ru
  • Ask.com
  • Internet Archive
  • AOL.com
  • Wolframalpha
  • Baidu
  • DuckDuckGo

 

इंडियन में कितने सर्च इंजन है? (How Many Search Engines are there in Indian) –

इंडिया में कुल 5 सर्च इंजन (Search Engine) है। हमने आपके लिए इंडियन के सर्च इंजन (Search Engine) की List बनाया है। तो चलिए जानते है…

  • Guruji
  • Epic Search
  • Bhanvad
  • 123Khoj
  • GISASS

 

सर्च इंजन की कार्य प्रणाली (Search Engine Functioning) –

यह हमारे लिए एक आश्चर्यजनक प्रश्न है कि किसी गहनता में जाकर किसी शब्द है या किसी जानकारी को इतने बड़े भंडार से कैसे खोजा जाए। 

जैसे किसी टेलीफोन डायरेक्टरी (Telephone Directory) में किसी टेलीफोन नंबर (Telephone Number) को आसानी से देखने के लिए टेलीफोन कंपनी (Telephone Company) पहले अपने ग्राहकों के नाम व फोन नंबर एकत्रित करती है तथा उन्हें अल्फाबेटिक ऑडर (Alphabetical Order) में व्यवस्थित करती है।  

अभी यदि किसी व्यक्ति के पते के बारे में जानकारी करनी हो तो उसे किसी शहर के प्रत्येक घर में उसे व्यक्ति को ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती है। उसे टेलीफोन डायरेक्टरी (Telephone Directory) में सिर्फ उसके नाम से ढूंढा जा सकता है। 

इंटरनेट (Internet) की सर्च सेवा (Search Service) तकनीक भी जल्दी उत्तर देने के लिए यही तरीका अपनाती है। किसी उपयोगकर्ता द्वारा ढूंढना शुरू करने से पहले ही एक कंप्यूटर प्रोग्राम (Computer Program) पर सभी कंप्यूटरों से संपर्क स्थापित करता है। 

उसे पर उपलब्ध सूचना (Data) की सूची बनता है, इस सूची को क्रम में अरेंज (Arrange) करता है तथा बाद में इस सूची को सर्च सर्वर (Search Server) की हार्ड डिस्क (Hard Disk) में सेव (Save) कर देता है।

जब कोई यूजर (User) किसी टॉपिक (Topic) को खोजना चाहता है तो वह सर्च इंजन (Search Engine) में उसे टॉपिक (Topic) का नाम टाइप (Topic) करता है तथा खोजना (Search) प्रारंभ करता है। 

सर्च इंजन (Search Engine) को काम में लेना बेहद ही आसान तरीका है, बस आपको सर्च इंजन (Search Engine) के होम पेज में दिए गए टेक्स्ट बुक (Text Book) में जो Data खोजना है, उसे वहां टाइप करना है और सर्च बटन (Search Button) पर Click कर देना है। 

अब कुछ ही सैकड़ो में आपके Data का रिजल्ट (Result) आपके सामने होगा। अब आपकी सूचना आपके सामने एक URL Form में आती है। 

उसे लिंक (Link) पर Click करते ही आपने जो भी सूचना सर्च (Data Search) की है। उस सुचना (Data) से संबंधित सुचना (Data) आपको उस वेबसाइट (Website) पर मिल जाएगा। 

 

कुछ सर्च इंजन (Search Engine) निम्न प्रकार से है –

  • याहू (Yahoo)
  • लायकोस (Lycos)
  • एक्साइट (Excite)
  • हॉटबॉट (Hotbot)
  • अल्टाविस्टा (Altavista)
  • डॉगपाइल (Dogpile)
  • गूगल (Google)
  • मामा (Mamma)

याहू (Yahoo) –

इसका URL-http://www.yahoo.com होता है। यह एक सर्च इंजन (Search Engine) है जो श्रेणी बंद तरीके से उसे विषय के आधार पर कैटेगरी (Category) में व्यवस्थित होता है। जिसे ब्राउज किया जाता है। 

इससे याहू (Yahoo) के माध्यम से डायरेक्टरी (Directory) के चुनाव के माध्यम से भी सर्च (Search) कर सकते है और साथ ही इसके सर्च टेक्स्ट बॉक्स (Search Text Box) में वांछित विषय पर आधारित की वर्ड (Keyword) द्वारा भी संबंधित सूचना (Data) इकट्ठी कर सकते है। 

 

लायकोस (Lycos) –

URL-http://www.lycos.com होता है। लायकोस एक बड़ा सर्च इंजन (Search Engine) है। इसमें लाखों की संख्या में डेटाबेस (Database) समाहित होता है। यह कई विषयों पर आधारित सर्च (Search) के परिणाम को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही यह वाक्य के एक समूह जैसे वाक्यांश या प्रश्न के आधार पर भी परिणाम प्रदर्शित (Result Show) करता है। 

 

एक्साइट (Excite) –

यह एक प्रमुख पर्सनलाइज वेब पोर्टल (Personalized Web Portal) है। जिसमें वित्त (Finance) से लेकर पर्यटन (Tourism), खेलकूद तक के विश्व स्तरीय सर्च (World Class Search) सुविधाभी उपलब्ध है। इसका URL Address – http://www.excite.com है।  

  

हॉटबॉट (Hotbot) – 

हॉटबॉट सर्च इंजन (Search Engine) हमें सर्च (Search) करने के लिए अनेक Option प्रदान करता है। इसमें Ink Tomi Google तथा Ask Jeeves सम्मिलित है। हमें इनमें किसी भी Option का चयन अपने सच को पूरा कर सकते है। इसका URL-http://www.hotbot.com होता है। 

 

अल्टाविस्टा (Altavista) –

इसका URL-http://altavista.com है। यह सर्च इंजन वेब पर अति कम्प्रेहेन्सीव सर्च करने के तरीके उपलब्ध करवाती है। इसकी सहायता से हम किसी विशेष देश के आधार पर अपने Search को सम्पन कर सकते है। यह Search Engine कई सारी भाषाओ में भी Search की सुविधा प्रदान करता है।

 

डॉगपाइल (Dogpile) –

इस Search Engine का URL – http://www.dogpile.com है। डायलोग वेब (Dialogue Web) पर Search करना बहुत सरल बनाता है। इस Engine में कई अच्छे – अच्छे Search Engine को समाहित किया गया है।

 

गूगल (Google) –

Google Internet प्रयोक्ता को Web Usenet तथा Image को Search करने में सहायता प्रदान करता है। इसकी मुख्य विशेषताओ में Page Rank, परिणामो का अनुवाद तथा समान Web Page का ढूढना सम्मिलित है। इसका प्रयोग करने के लिए Browser का URL निम्न प्रकार होता है – http://www.google.com है।

 

मामा (Mamma) –   

इस सर्वर इंजन को सभी सर्च इंजनों की मां कहा जाता है। यह मामा सर्च इंजन हमें अपने सर्च सर्वश्रेष्ठ सर्च इंजन से बढ़िया परिणाम उपलब्ध करवाता है। यह एक मीठा सर्च इंजन है। इसके लिए ब्राउज़र के URL – http://www.mamma.com Type करते है। 

 

FAQs –

Q. 1 सर्च इंजन कितने होते है?

Ans. याहू (Yahoo), लायकोस (Lycos), एक्साइट (Excite), हॉटबॉट (Hotbot), अल्टाविस्टा (Altavista), डॉगपाइल (Dogpile), गूगल (Google), मामा (Mamma) 

Q. 2 इंडियन में कितने सर्च इंजन है?

Ans. इंडियन के सर्च इंजन – Guruji, Epic Search, Bhanvad, 123Khoj, GISASS

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

सर्च इंजन क्या है? – दोस्तों आज हमने आपको “सर्च इंजन क्या है?” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment