Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps | Best 10 सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps – दोस्तों ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो पैसे बचाने के बारे में ना सोचता हो। इन पैसों को बचाकर हम सभी कम पैसे में अपनी ज्यादा से ज्यादा जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते है।

ऐसे में जब हम अपना बिल Payment या फिर कोई अन्य Payment करते हैं, तो हम सोचते हैं कि कोई Coupon Code मिल जाए, जिससे हमें Cashback मिल सके और हम Market में सबसे ज्यादा Cashback देने वाला App तलाशने लग जाते है।

 

Market में आपको ऐसी बहुत सारी Application मिलेंगे जो यह दावा करती हैं कि वह आपको Cashback प्रोवाइड करेंगे लेकिन दोस्तों वह एक बार आपको Cashback देने के बाद Life time तक के लिए कभी भी Cashback का Coupon Code आपको नहीं देती है जिस वजह से आप परेशान हो जाते है।

 

आज की इस Post में हम आपको Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे यह सभी Application आपको अच्छा Cashback देंगी साथ ही इनमें आपको हर transaction पर कुछ ना कुछ Cashback जरूर मिलेगा।

 

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps –

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

इस Post के माध्यम से हम आपको जितने भी Application के बारे में बताएंगे वह पूरी तरीके से Genuine है और काफी समय से Market में काम भी कर रहे हैं और Play Store से आप इनको direct Download कर सकते है।

इन Application की मदद से आप अच्छे offers, reward, cashback, brand deal, sale discount का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपने पैसों की बचत कर सकते है। तो चलिए Cashback देने वाला App के बारे में जानते है।

Freecharge App –

Freecharge Application Market में Cashback के मामले में काफी Popular Application है और इस Application के बारे में लगभग सभी लोगों को पता होगा क्योंकि बहुत ज्यादा इसका इस्तेमाल Mobile Recharge या फिर अन्य transaction के लिए किया जाता है।

इस Application की मदद से आप बिल payment, Loans, SIP, Insurance का Payment करके Cashback का फायदा उठा सकते है। इस Company का टायरअप भारत की जानी-मानी Companies से है, अगर आप उन Companies का बिल Payment इस Application के माध्यम से करते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा Cashback इस Application से मिल सकता है।

अगर आप इस Application में Recharge या फिर कोई transaction नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसमें एक Referral और earn का Option मिलता है, जिससे आप अपने दोस्तों को अपने Referralल Link से जोड़कर भी पैसे कमा सकते है।

Freecharge App Best Features –

  • Mutual Funds में invest करने की facility मिलती है।
  • प्रत्येक Mobile Recharge और लोन Payment पर 2%तक का Cashback मिलता है।
  • पहले transaction पर 50% तक का Cashback इस Application के माध्यम से मिल जाता है।
  • UPI के माध्यम से भी आप इस Application से third party को Payment कर सकते है।
App Name
Freecharge
App Size
33 MB
Total Install
10 M+
Rating
4.3 Star

Blinkit App –

जिन लोगों को grocery से जुड़े Item खरीदने का बहुत अधिक शौक रहता है वह इस Application को अपने Mobile Phone में Install कर सकते हैं और ढेरों Cashback कमा सकते है। Blinkit Market में लंबे समय से अपने Customer को अच्छी Service Provided कर रहा है।

इस Application की सबसे अच्छी बात तो यह है, कि यहां पर आपको डेली Life में Use होने वाले grocery के Product offline में मिलने वाले grocery के Product से काफी कम Price के होते है। अगर आप direct Website से उन Product को order करते हैं, तो Company आपको Cashback देती है।

Blinkit App Best Features –

  • इस Application को 6 से भी ज्यादा भाषाओं में Access कर सकते है।
  • इस Application पर 5000 से भी ज्यादा Product मिल जाते हैं जिनको आप अपनी सुविधा के अनुसार order कर सकते है।
  • इस App पर आपको पतंजलि, आशिर्वाद, सैफ़ोला, फॉर्च्यून, नेस्ले, अमूल, मदर डेयरी, पेप्सी, कोलगेट, डाबर, सर्फ एक्सेल जैसे बड़े-बड़े brand के Product मिलते है।
App
Blinkit
App Size
16 MB
Total Install
10 M+
Rating
4.5 Star

Cashkaro App –

आप एक ऐसे Application की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप अपना Online बिल Payment करें तो आपको discount Coupon Code मिल जाए, तो Cashkaro Application से बेहतर Application आपको पूरे Market में नहीं मिलेगी।

जो लोग सोचते हैं कि वे Shopping भी कर ले और अपने पैसे की बचत भी कर लें तो उन लोगों के लिए App रामबाण है। Shopping करके जो Cashback आता है, उससे तो आप कमाई करते ही है।

साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को इस Application के बारे में बताते हैं और वे आपके Link से Download कर लेते हैं, तो आपको Coins मिलते हैं, उनको इसको आप रियल पैसे में कन्वर्ट करके उनका Mobile Recharge और Shopping करने में इस्तेमाल कर सकते है।

Cashkaro App Best Features –

  • Cashkaro Application को आप Android के साथ-साथ iPhone में भी Use कर सकते है।
  • इस App की साझेदारी Amazon, mantra, Ajio, Big Bazaar और भारत की जानी-मानी Companies के साथ है, अगर आप उन Companies से Shopping करते हैं, तो आपको निश्चित ही अच्छा Cashback मिलता है।
  • पहली बार इस Application को अपने Mobile Phone में Download करने पर आपको रुपये 25 Singn up Bonus के तौर पर मिलते हैं, जिनका यूज आप Mobile Recharge या फिर बिल Payment के लिए कर सकते है।
App Name
Cashkaro
App Size
15 MB
Total Install
10 M+
Rating
4.3 Star

Paytm App

Paytm भारत की काफी जानी-मानी Company है, लॉकडाउन से पहले यह Application बहुत साधारण थी इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता था लेकिन आज के समय में यह काफी Advance हो चुकी है।

इस Application के माध्यम से आप किसी भी QR code पर Payment कर सकते हैं और Mobile Recharge बिल, Payment पर आपको definitely Cashback मिलता है। movie, mall, railway ticket, paytm hotels, mother dairy जैसी तमाम तरह की Companies में transaction करके आप काफी अच्छा Cashback earn कर सकते है।

Paytm App Best Features –

  • इस Application में आपको Mobile Recharge, बिल Payment, मूवी टिकट, रेल टिकट पर 5% तक का Cashback मिल जाता है और कभी कबार अगर आप इनका lucky draw contest जीत जाते हैं, तो आपको 100% Cashback मिल जाता है।
  • transaction के अलावा आप इस Application में Game खेल सकते हैं, वहां से भी पैसे कमा सकते है।
  • दोस्तों को Referral करके पैसे कमा सकते है।
App Name
Paytm
App Size
41.5 MB
Total Install
100 M+
Rating
4.6 Star

MagicPin App –

जिन लोगों को Magic Pin के बारे में नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Social Reward Application है, जो काफी लंबे समय से Market में मौजूद है। PayTm, Amazon, Pizza Hut, Flipkart जैसी top Companies इस Company के साथ जुड़ी हुई है।

इस Application की सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब भी offline या Online कोई Product पर चेंज करें, तो उस Product के delivered होने के बाद उसका बिल Payment और Product का फोटो खींचकर इस Application पर Upload कर दें।

इसके बाद आपको इस Application के द्वारा reward points दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप Online Shopping या फिर अपने Mobile Recharge के लिए कर सकते है।

MagicPin App Best Features –

  • इस App में पहली बार साइन अप करने पर रुपये 200 का Bonus मिलता है।
  • अगर आप अपने दोस्तों को यह एप Referral करते हैं, तो आपको हर दोस्त पर रुपये 150 तक का Cashback मिलता है।
  • समय-समय पर Contest चलते हैं, जिनमें आप Participate करके अच्छा Cashback earn कर सकते है।
App Name
MagicPin
App Size
31 MB
Total Install
10 M+
Rating
4.3 Star

Redbus App –

दोस्तों travel करना हर किसी व्यक्ति को पसंद है अगर पसंद भी नहीं है, तो हमारी मजबूरी भी है क्योंकि जब हम एक शहर से दूसरे शहर में जाते है, तो हमें बस की जरूरत पड़ती है।

Redbus Application को उन्हीं लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें अधिक travel करना पड़ता है क्योंकि इस Application को Download करने के बाद आप offline टिकट से काफी सस्ती टिकट इस Application के माध्यम से book कर सकते है।

 इसके अलावा अगर आपको एक टिकट book करते हैं, तो उस पर भी आपको Cashback मिलता है, जिसको आप अगली booking के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Redbus App Best Features –

  • इस Application में टिकट booking करते समय आप किसी भी Online Transaction Method का इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर आप यह App अपने दोस्तों को Referral करते हैं, तो उसके बदले में भी आपको पैसे मिलते है।
  • समय-समय पर अच्छी-अच्छी offer चलते रहते हैं, जिसके चलते आप 100% तक Cashback इस Application से कमा सकते है।
App Name
Redbus
App Size
31 MB
Total Install
50 M+
Rating
4.5 Star
Big Basket & Bb Now –

दोस्तों आपने Bigbasket Application का नाम तो जरूर सुना होगा यह काफी Popular Application है। इसे Application कहना गलत होगा क्योंकि यह एक तरीके से superMarket है जहां पर आप Online और offline दोनों ही तरीके से Product को buy कर सकते है।

 

अगर आप ऐसी सिटी में रहते हैं जहां पर आप के आस-पास कोई mall है, वहां पर जाकर आप इस Application में मौजूद offers का Benefit उठा सकते है। वैसे भी हम अपनी जरूरत की चीजें लोकल Market से खरीदते हैं लेकिन उन पर हमें कोई भी Cashback नहीं मिलता है लेकिन अगर आप बिग Basket से खरीदते हैं, तो आपको हर Product पर Cashback मिलता है।

Bigbasket & Bb Now App Best Features –

  • इस Application की मदद से आप grocery का सामान अपने घर बैठे order कर सकते हैं और Cashback कमा सकते है।
  • समय-समय पर सभी Product पर discount मिलता रहता है।
  • लोकल Market की तुलना में यहां पर आपको Product सस्ते Range में मिल जाते है।
App Name
Bigbasket & Bb Now
App Size
25 MB
Total Install
10 M+
Rating
4.5 Star
LetyShops App –

इस Application को Play Store पर काफी अच्छी Rating मिली हुई है, जिस वजह से यह काफी Popular Application भी है। यह Application केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में Shopping करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

दुनिया की जानी मानी Company इस Application के साथ जुड़ी हुई है। जैसे Udemy, Goibibo Flight, MMT Hotels, PizzaHut, GoDaddy, Biba, hostinger, Fossil, सैमसंग, ओप्पो, JBL, नापतोल, ज़ूमकार आदि।

3000 से भी ज्यादा Store इस Application के साथ जुड़े हुए हैं, जिनमें आप 10 लाख से भी ज्यादा Product खरीद सकते है। Application के माध्यम से आप हर purchase पर 90% तक का Cashback प्राप्त कर सकते है।

 

LetyShops App Best Features –

  • हर Shopping पर 10-90परसेंट तक का Cashback मिल सकता है।
  • अपने दोस्तों को Referral करके भी आप इस Application की मदद से पैसे कमा सकते है।
  • Shopping में अगर Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें आपको अलग से Cashback मिलता है।
  • जीते हुए Cashback को आप अपने Bank Accounts में withdraw कर सकते है।

 

App Name
LetyShops
App Size 
29 MB
Total Install
10 M+
Rating
3.7 Star
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
इन्हे भी पढ़े – Earn From Google: Google से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके!!!

निष्कर्ष (Conclusion) –

उम्मीद करतें हैं आपको Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps से जुडी पसंद आई होगी। इस Post के माध्यम से हमने आपको जितने भी Application बताइए हैं, उनकी Play Store पर काफी अच्छी Rating है और बहुत ज्यादा तो अपने Application का इस्तेमाल Cashback पाने के लिए करतें है।

अगर आपको इन Application को Download करने से लेकर या फिर किसी भी तरह की इस सबसे ज्यादा Cashback देने वाला App Post से शिकायत है, तो आप हमें Comment box के माध्यम से बता सकते है।

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps FAQs –
Q.1 सबसे ज्यादा Cashback कौन से App पर मिलता है?

Ans. दोस्तों Market में ऐसी बहुत सारी App है, जो आपको Cashback देने का दावा करती है लेकिन उनमे आपको एक बार या फिर 2 बार इससे ज्यादा Cashback नहीं मिलता है। अगर आप Lifetime तक Cashback चाहते हैं, तो जितने भी Post में Application बताएं हैं उन सभी को Download करके उनका इस्तेमाल कर सकते है।

Q.2 भारत में Cashback कैसे प्राप्त करें?

Ans. भारत में Cashback प्राप्त करने के लिए आपको Post में बताई गई इन 8 Application को Download करना होगा इसके बाद जब आप Shopping करते हैं या फिर Mobile Recharge करते हैं, तो उन पर आपको Cashback मिलता है।

Q.3 Paytm से कितना Cashback मिलता है?

Ans. Paytm से आप रुपये 2000 तक का Cashback कमा सकते हैं और यह निर्भर करता है, offer पर Paytm पर समय-समय पर काफी discount और Coupon Code आते रहते हैं, जिनकी मदद से आप ढेर सारा Cashback earn कर सकते है।

Leave a Comment