RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – RSCIT Admit Card Kaise Nikale in 2024

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – Vardhman Mahavir Open University (वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी) राजस्थान ने 15 January 2024 को आयोजित होने वाले RSCIT Exam के लिए Admit Card जारी किए जाने है। 

RSCIT Admit Card को आप Internet से Download नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको RSCIT Knowledge Center पर जाना होगा। 

इसके अलावा आप जिस Computer Center से RSCIT Course कर रहे है, वहाँ से आप अपना प्रवेश पत्र ले सकते है या आप myrkcl.com Portal से RSCIT Exam Admit Card Download कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास My RKCL Portal Open होना चाहिए। 

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare (RSCIT Admit Card Kaise Nikale in 2024) –

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare –

RSCIT Admit Card को आप दो माध्यम से प्राप्त या Download कर सकते है –

  • MyRKCL Portal से RSCIT Admit Card कैसे Download करें। 
  • RSCIT Knowledge Center से RSCIT Admit Card प्राप्त करें।

 

My RKCL Portal से RSCIT Admit Card कैसे Download करें (How to Download RSCIT Admit Card From My RKCL Portal) –

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – My RKCL Portal से RSCIT Admit Card Download करने के लिए निम्न Steps को Follow करें –

इस Process से पहले आपके पास अपना RSCIT Learner Code और Mobile Number होने चाहिए, जो आपने RSCIT Course में Admission करवाते समय दिए थे।

  • सबसे पहले आपको Computer या Mobile में Chrome Browser Open कर लेना है।
  • अब आपको Search Bar में myrkcl.com Search करना है। अब आपके सामने My RKCL का Dashboard Open हो जाएगा। जैसे की आप निचे Screenshot में देख सकते है।
  • अब आपको Learner Option पर Click करना है। जैसे की आप निचे Screenshot में देख सकते है।
  • अब आपको Learner Code Box में अपना RSCIT Learner Code डालना है और Verify Button पर Click कर देना है। अब आपने RSCIT Course Center में जो Number दिया था। उस Number पर एक OTP आएगा। अब आपको उस OTP Code Box में OTP को लिखना है और SIGN IN कर लेना है। 
  • जैसे ही आप Sign in कर लेते है तो आपको RSCIT Admit Card Download करने का Option मिल जाएगा। जिससे आप अपना RSCIT Admit Card Download कर पाएंगे। आप इस Admit Card को PDF File में भी Download कर सकते है।

 

RSCIT Knowledge Center से RSCIT Admit Card प्राप्त करें –  

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – आपने जिस RSCIT Knowledge Center में RSCIT Course करने के लिए Admission लिया था। वहां से आप अपना RSCIT का Admit Card ले सकते है।

RSCIT Admit Card के लिए आप अपने RSCIT Knowledge Center पर जाकर उसे स्वयं प्राप्त कर सकते है या फिर आप अपने RSCIT Knowledge Center के Operator (संचालक) को Phone करके अपना Admit Card Email के द्वारा प्राप्त कर सकते है और उसे अपने किसी नजदीकी eMitra Center से निकलवा सकते है। 

RSCIT Exam में भाग लेने वाले 99% विद्यार्थी अपना Admit Card RSCIT Knowledge Center से ही प्राप्त करते है, क्योंकि RSCIT Exam के Admit Card आप Online प्राप्त नहीं कर सकते है।

 

FAQs –

Q. 1 RSCIT Admit Card कैसे डाउनलोड करें? 

Ans. RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – जिन लोगो ने इस RSCIT Exam के लिए आवेदन किया है। वे RKCL प्रवेश का Use करके Login Myrkcl.in Portal का Use करके या फिर आप अपने ज्ञान केन्द्र से भी अपना Admit Card प्राप्त कर सकते है।

Q. 2 RSCIT का Result कैसे निकाले?

Ans. इसके लिए आपको विश्वविद्यालय की अधिकारिक Website http://rkcl.vmou.ac.in/result.aspx पर जा कर अपना Result Check कर सकते होI 

Q.3 RSCIT Admit Card Download नहीं हो रहा है, क्या करूँ?

Ans. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने RSCIT Knowledge Center से संपर्क करना चाहिए।

Q.4 RSCIT Exam वाले दिन कौन सा Document साथ लेकर जाना है?

Ans. Government द्वारा प्रदान किया गया Photo युक्त कोई भी Document आप साथ लेकर जा सकते है। जैसे की – PAN Card, आधार कार्ड आदि।

Q.5 RSCIT Learner Code क्या होता है?

Ans. जब भी आप RSCIT Course में प्रवेश लेते है, तो आपको एक लगभग 16 से 18 अंक का Code प्रदान किया जाता है। जिसे RSCIT Learner Code के नाम जाना जाता है। यह Code Confirmation करता है, की आपका प्रवेश Online हो गया है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

RSCIT Admit Card Kaise Download Kare – दोस्तों आज हमने आपको “RSCIT Admit Card Kaise Download Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment