RKCL Kya Hai – RKCL Course Details in Hindi

RKCL Kya Hai – दोस्तों आज हम आपको RKCL के बारे में सारी जानकारी देने वाले है। आज हम आपको RKCL क्या होता है और RKCL के Under में कितने Courses आते है और साथ ही उसकी Full Form के बारे में बताएगे। 

RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) राजस्थान की एक संस्था है। 25 अप्रैल 2008 को Rajasthan Knowledge Corporation Limited (राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) की नींव रखी गई। तो चलिए जानते है….

RKCL Kya Hai (RKCL Course Details in Hindi) –

RKCL Kya Hai – Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) राजस्थान की एक संस्था है। राजस्थान राज्य सरकार (Rajasthan State Government) द्वारा 2007 में एक ऐसी संस्था की अवधारणा की गई, जो कि डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy) को जन-जन तक पहुंच सके। 

इसके बाद 25 अप्रैल 2008 को Rajasthan Knowledge Corporation Limited की नींव रखी गई। आज के समय में RKCL राजस्थान राज्य में फैले अपने अधिकृत (Authorized) IT Knowledge Centers (आईटी ज्ञान केंद्र) के नेटवर्क्स के जरिए Digital Education उपलब्ध करवा रहे है। 

RKCL सामान्य लोगों को Computer Literacy प्रदान करने के लिए बनाया है और इसके Certificate Rajasthan State Services में सरकारी रोजगार के लिए मान्यता प्राप्त है। 

अगर Simple Language में समझें तो RKCL एक Institution है, जो IT Knowledge Centers के माध्यम से Computer Courses को करवा रही है।

 

RKCL Full Form in Hindi (RKCL Ka Pura Name Kya Hai) –

RKCL Kya Hai – RKCL Full Form – Rajasthan Knowledge Corporation Limited (राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) है। RKCL का मुख्य काम लोगों तक कंप्यूटर साक्षरता (Computer Literacy) लाने का है।

 

RKCL Courses (RKCL Courses in Hindi) –

RKCL Kya Hai – RKCL के द्वारा कई Computer और Computer से सम्बन्धित Course करवाए जाते है, जो निम्न प्रकार से है –

 

RS-CIT Course (आरएस-सीआईटी पाठ्यक्रम) –

RKCL Kya Hai – RS-CIT Course Rajasthan Government के द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है। Rajasthan Government ने इसको 25 अप्रैल 2008 में IT Education Sector में Level को बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की थी। 

RS-CIT एक Diploma Course पर आधारित परीक्षा है। अब इस Course का होना सभी Government Job करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि अब Government Department में आने वाली Jobs के लिए Computer Course Compulsory हो गया है। 

 

RS-CFA Course (आरएस-सीएफए कोर्स) –

RS-CFA Course एक Basic Accounting Job Oriented Course है। इसका Certificate Rajasthan Government के अधीन Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) के द्वारा वितरित किया जाता है। 

RS-CFA Course में आप Accounts, Inventory, Excel, Taxation आदि को Details में सिख सकते है और इस Course को कोई भी 12 वीं Pass विद्यार्थी कर सकता है।

 

RS-CSEP Course (आरएस-सीएसईपी पाठ्यक्रम) –

RS-CSEP (Rajasthan State Certificate in Spoken English & Personality Development) Course में आपको English Language सिखाई जाती है। 

इसके साथ ही अपनी Personality को Development कैसे करे के बारे में भी बताया जाता है। आज के समय में English को पढने, समझने व बोलने की Capacity बहुत ही अहम है, क्योकि English एक International Language है।

 

RCDM Course (आरसीडीएम कोर्स) –

RCDM (RKCL Certificate in Digital Marketing) Course में आपको Digital Marketing के बारे में सिखाया जाता है। RCDM एक ऐसा Course है। जिसमे Online Social Media के माध्यम से किसी भी Service या Product के Promotion करने की पूरी Strategy के बारे में Training दी जाती है। 

RCDM Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना जरूरी है और Computer का Basic Knowledge होना चाहिए। Digital Marketing के में Online Platforms के जरिए लोगों तक Product and Service की जानकारी पहुंचाकर, फिर उस Service को बेचना होता है।

 

RCAE Course (आरसीएई पाठ्यक्रम) –

RCAE – “RKCL Certificate in Advanced Excel” Course में आपको Excel के Advanced Methods और Tasks के बारे में जानकारी दी जाती है। 

इसमें Formula, Function, Work Sheet को Modify करने के बारे में बताया जाता है। RCAE Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना बहुत जरूरी है और साथ ही Computer का Basic Knowledge होना चाहिए।

 

RCA EVB Course (आरसीए ईवीबी कोर्स) –

RKCL Kya Hai – RCA EVB (RKCL Certificate in Advanced Excel With VBA) में आपको Excel के साथ VBA Course करवाया जाता है, जो अन्य Excel Course से अलग है। 

RCA EVB Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना जरूरी है और साथ ही Computer का Basic Knowledge होना चाहिए।

 

RCGD Course (आरसीजीडी कोर्स) –

RKCL Kya Hai – RCGD (RKCL Certificate in Graphic Designing) में आपको Corel Draw, Adobe Photoshop जैसे कई Software सिखाए जाते है। Graphic Design में Text और Graphic की सहायता से Message को Effective बनाया जाता है। 

Message Graphics, Logo, Brochure, News Letter, Poster या फिर किसी भी रूप में हो सकता है। RCGD Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना जरूरी है और साथ ही Computer का Basic Knowledge होना चाहिए।

 

RCAGD Course (आरसीएजीडी कोर्स) –

RKCL Kya Hai – RCAGD का पूरा नाम – “RKCL Certificate in Advanced Graphic Designing” में आपको Corel Draw, Adobe Photoshop, Adobe Illustrator Software की सहायता से Advanced Graphic Designing सिखाई जाती है। 

RCAGD Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना जरूरी है और साथ ही Computer का Basic Knowledge होना चाहिए।

 

RCBPP Course (आरसीबीपीपी कोर्स) –

RKCL Kya Hai – RCBPP का पूरा नाम – “RKCL Certificate in Basic Python Programming” Course में आपको Basic Python सिखाई जाती है। Python एक Powerful और General Purpose वाली Programming Language है। जिसका Use Web Development, Data Science, Software Prototype बनाने आदि में किया जाता है। 

RCBPP Course करने के लिए विद्यार्थी का कम से कम 10 वीं Pass होना जरूरी है और साथ ही Computer का Basic Knowledge होना चाहिए।

 

RCAPP Course (आरसीएपीपी कोर्स) –

RCAPP का पूरा नाम – “RKCL Certificate in Advanced Python Programming” Course में आपको Advanced Python सिखाई जाती है।

 

FAQs – 

Q. 1 RS-CFA Course क्या है?

Ans. RS-CFA Course एक Basic Accounting Job Oriented Course है। इसका Certificate Rajasthan Government के अधीन Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) के द्वारा वितरित किया जाता है। 

Q. 2 RCAGD Course क्या है?

Ans. RCAGD का पूरा नाम – “RKCL Certificate in Advanced Graphic Designing” में आपको Corel Draw, Adobe Photoshop, Adobe Illustrator Software की सहायता से Advanced Graphic Designing सिखाई जाती है। 

 

Q. 3 RCBPP Course क्या है?

Ans. RCBPP का पूरा नाम – “RKCL Certificate in Basic Python Programming” Course में आपको Basic Python सिखाई जाती है। Python एक Powerful और General Purpose वाली Programming Language है। जिसका Use Web Development, Data Science, Software Prototype बनाने आदि में किया जाता है। 

RKCL All Courses List (RKCL Courses List in Hindi) –

RS-CIT CourseInformation Technology (Basic Computer Course)
RS-CSEP CourseSpoken English & Personality Development Course
RS-CFA CourseFinancial Accounting Course
RCDM CourseDigital Marketing Course
RCAE CourseAdvanced Excel Course
RCA EVB CourseAdvanced Excel Course With VBA
RS-CCS CourseCyber Security Course
RS-CDP CourseDesktop Publishing Course
RCGD CourseGraphic Designing Course
RCAGD CourseAdvanced Graphic Designing Course
RCBPP CourseBasic Python Programming Course
RCAPP CourseAdvanced Python Programming Course
RCWD PHP CourseWeb Development Using PHP Course
RCWD DJ CourseWeb Development Using DJANGO Course
RCWDS CourseWeb Designing Using REACT Course

निष्कर्ष (Conclusion) –

RKCL Kya Hai – दोस्तों आज हमने आपको “RKCL Kya Hai” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment