Best Mobile Jitne Wala Apps | Top 10 Mobile जीतने वाला Apps

Mobile Jitne Wala Apps – नमस्ते दोस्तों हम सभी लोग अपने Mobile Phone में बहुत सारे Application का इस्तेमाल करते है।, कुछ अच्छे Application होते है।, जिनका हम अपने टाइम पास करने के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है कि आजकल Market में ऐसे App मौजूद है जिनकी मदद से आप Mobile जीत सकते है।

दोस्तों एक iPhone और नया Mobile खरीदने में काफी पैसा खर्च होता है  अगर आप बिना पैसा खर्च किए हुए Mobile लेना चाहते है तो आपको इस Post को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ना होगा। इस Post में हम आपको Mobile जीतने वाला App के बारे में जानकारी देने वाले है।

 

Mobile Jitne Wala Apps (Mobile जीतने वाला App) –

Mobile Jitne Wala Apps
Mobile Jitne Wala Apps

अगर आपको Game खेलना पसंद है  और आप टाइम पास करने के लिए Game खेलते है तो आज से आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है।

हम आपको जिन Application के बारे में बताएंगे उनकी मदद से आप Contest में भाग लेकर Mobile जीत सकते है। उसके अलावा आप अन्य इनाम भी इस Application के माध्यम से जीत सकते है।

1. Flipkart App (Mobile Jitne Wala Apps) –

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसको Flipkart के बारे में नाम पता हो क्योंकि यह Amazon के बाद दूसरी सबसे बड़ी Popular E-Commerce Company है। वैसे तो इस Application का इस्तेमाल हम Shopping करने के लिए करते है।, लेकिन आज के समय में यह Application आपको Phone जीतने की सुविधा प्रदान करती है।

अपने customer को अच्छी सर्विस प्रदान करने के बाद अब यह Application Game Zone का feature लेकर आई है। जिसकी मदद से आप branded Company के Phone जीत सकते है जैसे iPhone, Samsung, Redmi, oppo.

इस Application पर समय-समय पर काफी Contest चलते है।, जिनमें आप भाग ले सकते है और इसके बाद अगर आपकीRanking अच्छी रहती है , तो आप Smartphone जीत सकते है।

App NameFlipkart
App Size18 MB
Total Install500 M+
Rating4.3 Star

2. Winzo (Mobile Jitne Wala Apps) –

जिस Application का Advertisement क्रिकेट की दुनिया का मशहूर नाम Mahendra Singh Dhoni करें, तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना ट्रस्टेड और भरोसेमंद App है। इस Application को Game खेलने के उद्देश्य से launch किया गया था लेकिन वर्तमान समय में यह Application आपको Game खेलने पर पैसे देता है।

आपको यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है  लेकिन यह पूरी तरीके से सच है। आप यहां से Game खेल कर तो पैसे कमा सकते ही है साथ ही आप अपने दोस्तों को रेफर करते है तो उससे भी आपको पैसा मिलता है  लेकिन सबसे जरूरी बात यह है  कि इस Application में समय-समय पर Giveaway participate होते है।

जिनमें आप भाग लेकर iPhone जैसे महंगे Phone जीत सकते है। यह Application Play Store पर काफी अच्छी rating के साथ मौजूद है जिस वजह से इस Application का इस्तेमाल बहुत सारे लोग आज के समय में Game खेलने के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए करते है।

App Name
Winzo
App Size
43 MB
Total Install
100 M+
Rating
4.7 Star

3. Rush App (Mobile Jitne Wala Apps) –

यह Application Market में बहुत Popular है , जिस पर आप Game खेल कर पैसा कमा सकते है। इस Application में आपको Carrom, Call Break, Ludo जैसे Popular Game खेलने को मिलते है।

Hike Company के द्वारा इस Application को तैयार किया गया था और हम सभी जानते है कि WhatsApp से पहले Messenger के तौर पर इस Application का इस्तेमाल किया जाता था। दोस्तों इस Application से आप Mobile तो नहीं जीत सकते है क्योंकि ऐसा इसमें कोई भी offer मौजूद नहीं है।

जिसमें आप Mobile जीत पाए लेकिन अगर आपको Carrom और ludo अच्छी तरह से खेलना आता है , तो आप इस Application से महीने के रुपये 25000 से रुपये 30000 बड़ी आसानी से कमा सकते है और उन पैसों का इस्तेमाल करके आप Mobile Phone खरीद सकते है।

App NameRush
App Size68 MB
Total Install5 M+
Rating4.4 Star

4. MPL (Mobile Jitne Wala Apps) –

MPL एक Fantasy Application है  जिस पर आप Fantasy खेल सकते है इस Company के brand Ambassador Virat Kohli है  जो इस Company के Advertisement करने का काम करते है इसी वजह से यह Company Market में काफी Popular है। सबसे पहला तो यह है  कि आप इस Application पर Game और Fantasy खेल कर पैसे कमा सकते है।

लेकिन अगर आप Mobile या फिर अन्य किसी भी तरह का Price जीतना चाहते है आपको इस Company के द्वारा समय-समय पर launch किए जाने वाले MPL Jackpot में Participate करना होगा।जिससे आप Mobile, Tv, Fridge जैसे आकर्षक उपहार जीत सकते है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस Application से Mobile जितना इतना भी आसान नहीं है  क्योंकि जिस हिसाब से इस Application पर Competition है  उसको देखते हुए आपको किसी भी एक Game का expert होना होगा।

App NameMPL 
App Size102 MB
Total Install1 M+
Rating4.0 Star

5. Hago App (Mobile Jitne Wala Apps) –

दोस्त जब भी हमें कोई खाली समय मिलता है , तो हम अपने टाइम पास के लिए किसी भी Application पर Game खेलने लग जाते है। इससे हमारा समय तो खराब होता ही है  साथ ही हम कुछ Prize भी नहीं जीत पाते है लेकिन Hago एक ऐसा Application है।

जिसमें अगर आप Game खेलते है।, तो आप बड़े Prize जीत सकते है और इसके साथ ही आप यहां से पैसे भी कमा सकते है। कई बार क्या होता है  कि हमारे पास पैसा Recharge करने के लिए नहीं होता है  ऐसे में हम अपने घर वालों से या फिर अपने दोस्तों से पैसा मांगते है लेकिन हमें पैसा नहीं मिल पाता है।

लेकिन जब आप इस Application का यूज करेंगे तो आप कभी भी किसी से पैसे मांगे कि नहीं क्योंकि इसमें आपको इतने पैसे मिल जाते है कि आप अपना Recharge कर पाएंगे। इस Application को आप Play Store से तो Download नहीं कर सकते है लेकिन आप Google के किसी भी browser से इसे Download करके Game खेल सकते है और अपने जीवन को आनंदित बना सकते है।

App NameHago
App Size78 MB
Total Install6 M+
Rating4.4 Star

6. Loco App (Mobile Jitne Wala Apps) –

Loco भारत का सबसे Popular Gaming Platform माना जाता है  इसको आज के समय में करोड़ों लोग Use करते है इस Application पर आप Game खेलने के अलावा quiz में Participate कर सकते है।

वैसे तो इस Application से आप direct Mobile नहीं जीत सकते है लेकिन इसमें Game खेलकर और quiz देकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है जिससे आप एक अच्छा सा Mobile Phone खरीद पाएंगे।

इस Application पर समय-समय पर बहुत ज्यादा Competition आपको देखने को मिल जाते है जिनमें आप Participate कर के वहां से अच्छा Amount win कर सकते है। अगर आपकी Math और GK अच्छी है और आप किसी Competition Exam की तैयारी करते है तो आप इस Application से अच्छे पैसे कमा सकते है।

 

App NameLoco
App Size52 MB
Total Install10।M+
Rating4.6 Star

7. Amazon (Mobile Jitne Wala Apps) –

Amazon अपने brand की वजह से पूरी दुनिया भर में फेमस है  आज यह दुनिया की नंबर वन E-Commerce Company है  अब ऐसा नहीं है  कि Amazon आपको मुफ्त में ही Mobile phone बांट रहा है  इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत यह करनी पड़ेगी कि सबसे पहले आपको Amazon के Affiliate Program से जुड़ना है।

इसके लिए आपके पास PAN card और आधार कार्ड साथ ही Bank की Passbook होनी चाहिए जिसके बाद आप इनके Affiliate Program से जुड़ जाते है। इसलिए Program से जुड़ने के बाद आप इनके Product को Promote कर सकते है।

अगर आपके link से कोई व्यक्ति Product खरीदते है  तो यह Company आपको Commission देती है  और आप इस तरह महीने के 50,000 से लेकर रुपये 100000 तक कमा सकते है।

Amazon पर एक Spin or Win का feature आपको मिल जाता है  जिनमें आप अपना लक आजमा सकते है और यहां से एक अच्छा सा Mobile Phone win सकते है इसके अलावा आपको यहां पर quiz मिल जाती है जिनमें आप Participate कर के अच्छे पैसे कमा सकते है।

App NameAmazon
App Size58 MB
Total Install100 M+
Rating4.1 Star
Win
Win

 

8. Baazinow App (Mobile Jitne Wala Apps) –

Baazinow App भी Market में काफी Popular Application है  Gaming के मामले में। जिन लोगों को Gaming का शौक है  वे यहां से बड़ी आसानी से Mobile Phone जीत सकते है।, क्योंकि इस Application पर आपको जो Game मिलते है वह दूसरी Application की तुलना में थोड़ी अलग होते है।

इनको खेलने के लिए आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन यकीन मानिए दोस्तों जब आप Continue इस Application पर Game खेलेंगे तो आप सभी Games में महारथ हासिल कर लेंगे।

इस Application में आपको Quiz भी दी जाती है जिनको सुलझा करा पैसा कमा सकते है इससे अपना केवल पैसे कमा पाएंगे बल्कि इससे आपका IQ level भी काफी हद तक बढ़ जाएगा।

जितना जल्दी आप परेशान का आंसर देंगे उतने ही चांस रहेंगे कि आप अच्छे पैसे जीत पाएंगे और जितने भी पैसे आप जीतेंगे वह आपके Baazinow के wallet में add होते जाएंगे जिन्हें आप Paytm या फिर अपने Bank Accounts में Transfer कर सकते है।

 

App NameBaazinow
App Size11 MB
Total Install10 M+
Rating3.3 Star

9. Qureka Live Quiz Games (Mobile Jitne Wala Apps) –

हमारी इस Post को ज्यादातर Student ही पढ़ रहे होंगे जो किसी ना किसी Competition Exam की तैयारी कर रहे होंगे ऐसे में अगर आपके Math और GK पर अच्छी पकड़ है  तो आप qureka के माध्यम से live quiz Game खेलकर अपनी Pocket money बड़ी आसानी से निकाल सकते है।

इस Application पर आपको बहुत सारी चीज देखने को मिलती है आप दिन में ज्यादा से ज्यादा quiz में Participate  करके वहां से पैसे कमा सकते है। दोस्तों जितना आसान यहां से पैसा कमाना लगता है  उतना आसान है  नहीं क्योंकि यहां पर जितने भी लोग खेलते है वह काफी Professional होते है और उनके पास अच्छी Knowledge रहती है।

ऐसे में अगर आप ऐसा सोच रहे है कि एक ही दिन में अच्छे पैसे कमा लेंगे तो ऐसा संभव नहीं है  अगर आपके पास अच्छा Knowledge है  तो आप बिल्कुल यहां से 1 दिन में पैसे कमा सकते है लेकिन पैसे कमाने की बजाय अगर आप अपनी learning पर focus करते है तो आप यहां से महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है।

 

App NameQureka Live Quiz Games
App Size22 MB
Total Install10 M+
Rating3.8 Star

10. Roz dhan (Mobile Jitne Wala Apps) –

दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है  यह Application आपको रोज पैसा देगा क्योंकि इस Application में पैसे कमाने का एक तरीका नहीं है  बल्कि ढेर सारे तरीके है आप किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको Game खेलना अच्छा लगता है  तो आप इस Application में ढेर सारे Game खेल कर पैसा कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप चाहते है कि केवल इस App को open करें और पैसे कमाए तो ऐसा भी संभव है। इस Application में आप Article पढ़कर daily पैसे कमा सकते है।

इसलिए आप इस App को बस Open करें और Article को देखें इसके बाद Close कर दें आपको Point मिलेंगे उनको आप अपने Real पैसे में Convert कर सकते है। Spin or Win का option मिलता है  जिसकी सहायता से आप एक अच्छा सा Smartphone भी इस Application से जीत सकते है।

 

App NameRoz Dhan
App Size23 MB
Total Install10 M+
Rating3.9 Star

निष्कर्ष (Conclusion) –

उम्मीद करतें है दोस्तों आपको Mobile Jitne Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी इस Post के माध्यम से हमने आपको 10 Apps के बारे में बताएं है जिनकी मदद से आप Mobile जीतने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

जो समय हम Game खेलने में खराब करते थे उस समय को Utilize करके हम इन Application की मदद से ढेर सारे पैसे कमा सकते है और उन पैसों से एक अच्छा Mobile भी हम खरीद सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े – 

TV में Internet कैसे चलाए?

Earn From Google

Mobile को Laptop स्क्रीन पर कैसे चलाए?

FAQs –

Q 1. Mobile जीतने वाला App कौन सा है?

Ans – अगर आप Game खेलकर Mobile जितना चाहते है तो हमने इस Post में आपको 10 Game खेलकर Mobile जीतने वाले App के बारे में बताएं है जिनको आप अपने Mobile Phone में Download करके Game खेल सकते है  और Mobile जीत सकते है।

Q 2. क्या हम इन App से सच में Mobile में जीत सकते है?

Ans – जी हां दोस्तों आप अगर इन App का इस्तेमाल अच्छे से करते है तो आप 100% इसमें Mobile जीत सकते है।

 

Leave a Comment