Mobile Ads Block कैसे करें – अगर आप भी Ads से पपरेशान है, क्या आपके Mobile में Ads आते है तो कोई चिन्ता की बात नहीं है। आज हम आपको Adblock करने के बारे में बताएगे जिससे आपके Mobile पर कभी भी Ads नहीं आएगी उस से पहले आपको जानना होगा की आपके Mobile में Ads क्यों आती है और किस कारण आती है।
Mobile पर Ads आने का कारण यह होता है। की जब आप कोई भी Chrome Browser पर Site को Open करते है। तो वह आपके सामने बहुत सी Ads आती है। अगर आप उस Site के Notification को on या Allow कर देते हो तो आपके Mobile में Ads आना शुरु हो जाती है
इस लिए हमें कभी भी Site के Notification को On नहीं करना चाहिए अगर आप किसी Site के अंदर के Ads को बंद करना चाहते है तो उसकी अलग Process रहती है लेकिन हमें Mobile के Screen पर आने वाली Ads को Block करना है तो चलिए जानते है…
Mobile Ads Block कैसे करें (How To Block Mobile Ads) –
हम सबसे पहले Chrome से आने वाली Ads को block करेगे इसके दो उपाए है तो चलिए जानते है..
पहला तरीका (Chrome के द्वारा) –
पहला तरीका Chrome के द्वारा है। जिससे आप Ads को Block कर सकते है। जिसके लिए आपको कुछ Step को Follow करना होगा निचे दिए गए Steps को Follow करे…
Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Chrome App को Open करें।
Step 2. उसके बाद 3 Dot पर Click करे।
Step 3. इसमें आपको Settings का Option मिलेगा। उस पर Click करें।
Step 4. उसके बाद आपको थोड़ा नीचे जाना है। और Site Settings पर Click करना है।
Step 5. इसमें आपको बहुत सारे Option मिलेगे। जिसमे से आपको Ads का Option मिलेगा उस पर Click करें।
Step 6. अब इस Option को बंद कर दे। और अगले Step को Follow करें।
Step 7. उसके बाद Pop-Ups And Redirects के Option पर Click करके इअसे भी बंद कर दे। और उसके बाद पहले Option Cookies पर Click करे वह दुसरे Option Block third-party Cookies in Incognito पर Click कर दे। जिससे Ad block हो जाएगी।
अगर फिर भी Ads Block नहीं होती है तो चलिए दुसरे तरीके की और चलते है।
दूसरा तरीका (Mobile Setting) –
Mobile Ads Block कैसे करें – इस तरीके में आपको आपके Mobile की Setting की आवश्यकता होगी। उसके बाद इन Step को Follow करें…
Step 1. सबसे पहले आपने Mobile की Setting को Open करें।
Step 2. Open करने के बाद Google के Option पर Click करें।
Step 3. इसमें आपको Ads का Option मिलेगा उस पर Click करें।
Step 4. इसमें आपको Delete Advertising ID पर Click करके आगले Step को Follow करें।
Step 5. उसके बाद आपको Delete Advertising ID पर Click कर दे। और Back आ जाए।
Step 6. और Setting के Search Bare में Private DNS को Search करके उस पर Click करें।
Step 7. इसमें आपको Private DNS के Option पर Click करें।
Step 8. अब आपको इसमें Designated Private DNS पर Click कर दे।
Step 9. इसमें आपको (dns.adguard.com) लिख कर Save कर दे।
अगर आप इन Steps को अच्छी तरह से Follow करते है तो आपके दोनों तरीको से Permanent Ad block हो जाएगी।
अगर आप किसी App से Ad block करना चाहते है तो हम आपको सबसे आसान तरीको से बताएगे जिससे आप आसानी से Ad block कर सकेगे वो भी App के माध्यम से। तो जानते है…
Mobile App से Ads block कैसे करें? (How To Ad Block Mobile App) –
Mobile Ads Block कैसे करें –
इन Steps को Follow करे…
Step 1. सबसे पहले Chrome Browser में जाकर Block This App लिख कर Search करें।
Step 2. इसमें आपको पहली Site को Open करना है। और आपको इस App को Download करके Install कर लेना है। उसके बाद Open कर ले।
Step 3. App के Open होने के बाद आपको Start And Feel The Freedom पर Click कर दे।
Step 4. तब आप इस पर Click करेगे तो आपसे कुछ इस तरह की Permissions मागेगा उस को Allow कर देना है।
Step 5. उसके बाद आपके सामने Ad Blocking Enabled. Enjoy. नाम दिखेगा जिससे यह पता चल जाता है की यह App Run कर रही ह या आपना काम कर रही है। जिससे आपके Mobile के Screen पर Ads कभी नहीं आएगे।
FAQ –
Q 1. एड्स ब्लॉक कैसे करें?
Ans – सबसे पहले Chrome App को ओपन करके सेटिंग में चले जाए फिर एड्स के आप्शन पर क्लिक करके इस आप्शन को बंद कर दे। और कूकीज के आप्शन पर क्लिक करके Block third-party Cookies in Incognito पर Click कर दे। जिससे Ad block हो जाएगी।
Q 2. मोबाइल में एप्स की मदद से एड्स ब्लॉक कैसे करें?
Ans – अगर आप एप्स की मदद से एड्स ब्लॉक करना चाहते है तो Block This App का उपयोग करें। यह एप्प आपकों फ्री में क्रोम पर मिल जाएगी।
इन्हे भी पढ़े –
Google पर Photo Save कैसे करें?
Google पर Photo Upload कैसे करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
Mobile Ads Block कैसे करें – हमने इस Article में आपको Mobile Ads Block करने के बारे में बताया है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा दुसरो को Shear करें। और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए Frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!