Google के इन नए तरीको से कमाए 40,000 महीना – Top Best 2 Tricks

Google के इन नए तरीको से कमाए 40,000 महीना – दोस्तों आज हम आपको Google के कुछ नए तरीको के बारे में बताएगे जिनसे आप हर महीने 40,000 तक कमा सकते है।

कई ऐसे व्यक्ति होते है जिन्हें कोई Online Work मिलता तो आज हम उनके लिए दो सबसे Best तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप 40 से 50 हजार रुपए हर महीने कमा सकते है। तो चलिए जानते है….

Google के इन नए तरीको से कमाए 40,000 महीना (Google से पैसे कैसे कमाए) –  

इसके दो तरीके निम्न प्रकार से है –

Google पर Blogging से पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आपको English बोलनी या लिखनी नहीं आती है तो हम आपको बता दें कि भी आप गांव में रहकर Blogging से लाखों रुपए कमा सकते है।

Blogging में आपको एक Website बनानी होती है जिसमे आपको एक आर्टिकल (Blog) लिखना होता है और उसे Google पर Post करना होता है और आप इसमें लोगो कोई नई – नई चीजो के बारे में जानकारी देकर उससे पैसे कमा सकते हो।

Blogging को आप Blogger Website से शुरू कर सकते है। अगर आप Professional Blogging करना चाहते है, तो आप WordPress Website पर Domain और Hosting लेकर Blogging कर सकते है।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Website पर कम से कम 20 आर्टिकल (Blog) लिखने होंगे। जिसके बाद आपको Google Adsense से Approval मिल जाएगा। 

यानि आपकी Website Monetize हो जाएगी जैसे youtube पर आपका Channel Monetize होता है और फिर आप Blogging से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे कि – अपनी Website पर Google Adsense लगाकर, अपनी Website पर डाले गए Product की Affiliate Marketing कर, अपने Product की Sponsorship करवाकर, अपनी Website पर Guest Post के द्वारा किसी को Backlink देकर इत्यादि तरीको से आप पैसे कमा सकते है।

 

Google पर Freelancing से पैसे कमाए –

यह गांव में रहकर Online पैसे कमाना का दूसरा तरीका है। Freelancing पर काम करने के लिए आपके पास कोई एक Skill होनी चाहिए जैसे – Video editing, App Designing, Software Designing, Web Designing, आदि। 

Freelancing Website पर काम लेने के लिए आपको Freelancing Website पर अपनी Profile तैयार करनी होगी। उसके बाद आपको Freelancing से Work मिलना शुरू हो जाएगा। 

Online दूसरे लोगों के लिए काम कर सकते है। यानी आप अपने Skill का Use करके दूसरे लोगों से Work ले सकते है। 

इन्हें भी पढ़े –

WhatsApp Par DP Change Kaise Kare
Vivo X100 Launch Color Variant
आज WhatsApp ने 71,11000 Mobile में किया WhatsApp Ben
Visual Studio क्या है? 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Google के इन नए तरीको से कमाए 40,000 महीना – दोस्तों आज हमने आपको “Google के इन नए तरीको से कमाए 40,000 महीना” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment