Firewall Kya hai – अगर आप भी Laptop और Computer में Internet का उपयोग करते है तो आपको फ़ायरवॉल क्या है इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए। क्योकि आज के समय पर Internet का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है और हमें Internet से बहुत सारे फायदे मिल रहे है साथ में हमारे बहुत सारे काम असानी से हो जाते है।
फ़ायरवॉल एक सुरक्षा दिवार है है जो हमारी कंप्यूटर और लैपटॉप कोलेकर से बचाती हैआज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेफायरवॉल सेसंबंधित सभी जानकारी कोसंपूर्ण जानकारी से समझाएंगेहम आपको इस आर्टिकल मेंफायरवॉल क्या है, फायरऔर फ़ायरवॉल के प्रकार, फायदे और नुकसान के बारे बताएगे।
आप फ़ायरवॉल के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़े हम यह विशवास से कहते है की आप इस Article को पड़ने के बाद आपके फ़ायरवॉल से जुड़े सभी सवाल दूर हो जाएगे।
तो चलिए फ़ायरवॉल के बारे में सभी जुडी जानकारी जानते है ….
Firewall Kya hai (What is Firewall) –
फ़ायरवॉल एक Computer Network सुरक्षा उपकरण है जो की बाहर से आने वाले Network को चेक करता है यानी निगरानी करता है। और यह भी चेक करता है की यह Network सुरक्षा नियमो से परिभासित है। जिससे यह उस ट्रेफिक को देखता है की इसे ब्लॉक लिया जाए या अनुमति दी जाए।
फ़ायरवॉल दो नाम से मिलकर बना है। पहला शब्द Fire जिसका मतलब है आग और दूसरा शब्द है Wall जिसका अर्थ है दिवार। जिसका पुरा मतलब है आग से बचने वाली दिवार।
यह वायरस हमारे Computer में Network के द्वारा एक आग की तरह फैलते है जो हमारे Computer में मोजूद डेटा को चुराने की कोसिस करते है और उस डेटा को नष्ट करने की भी कोसिश करते है इस लिए इससे बचने के लिए एंटी वायरस का उपयोग किया जाता है।
हम Internet से कोई भी चीज सर्च करते हैं तो हमें बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देते है जैसे यह किसी एक Link पर Click करते है और कोई भी File Download करते है तो वह फाइल हानिकारक भी होती है और फायदेमंद भी होती है Firewall हमें हानिकारक File से बचाता है हम उसे Download तो कर लेते हैं लेकिन हमारे Computer में एंटीवायरस होने के कारण हम उसे Install या Open नहीं कर पाते है क्योंकि उसमें वायरस होते है।
Firewall कैसे कार्य करता है (How Does a Firewall Work) –
जैसा कि आप जानते हैं कि फ़ायरवॉल एक प्रोग्राम है इस प्रोग्राम के बहुत से नियम है जिसके अनुसार यह Computer में डेटा को या ट्रैफिक को आने से अनुमति देता है यह इसके नियम पर निर्भर करता है कि वह किस तरह के डेटा को अनुमति देगा।
यह हमारे Computer में आने वाले डेटा को चेक करता है और फ़ायरवॉल के नियमों अनुसार उस डेटा को हमारे Computer में आने की अनुमति देता है।
फ़ायरवॉल हमारे पर्सनल Computer की महत्वपूर्ण सुरक्षा करता है जैसे की बड़ी स्पेस एजेंसी इसरो, DRDO वह भी फ़ायरवॉल का उपयोग करते है जिससे उनके Computer सुरक्षित रहते है यह एक प्रोग्राम है जिसे Programming Language अच्छी तरह से आती है तो वह फ़ायरवॉल को पूर्ण प्रोग्राम कर सकता है और इसके नियम बदल सकता है।
Firewall के कतने प्रकार है? (Types of Firewall in Hindi) –
फ़ायरवॉल के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है।
- हार्डवेयर Firewall (Hardware Firewall)
- सॉफ्टवेर Firewall (Software Firewall)
- प्रोक्सी Firewall (Proxy Firewall)
1. हार्डवेयर Firewall (Hardware Firewall) –
किसी भी Computer में Hardware मौजूद होता है और Hardware के अंदर फ़ायरवॉल होता है तो उसे Hardware फ़ायरवॉल कहते हैं हम Computer में Internet का Use अनेक उपकरणों से करते है। इसलिए उनमें पहले से ही Hardware फ़ायरवॉल उपस्थित होता है जो कि आज के समय में सभी कंप्यूटर में देखा जा सकता है।
इसे एक Network Device भी कहाँ जाता है जो ट्रैफिक की निगरानी भी करता है और सुरक्षा नियम अनुसार उस डेटा को चेक करके उसे अनुमति देता है या ब्लॉक कर देता है।
Hardware फ़ायरवॉल आमतौर पर एक Network यानी Router के रूप में आते है जिनका अपना ही Size होता है और अपने ही Folder होते हैं जिन्हें Hardware फ़ायरवॉल फिल्टर करने की अनुमति देता है। Hardware फ़ायरवॉल का एक प्रमुख फायदा यह है कि यह अपने Computer के वाइरस को अन्य कंप्यूटर मैं से जाने से रोकता है और उन्हें सुरक्षित रखता है।
2. सॉफ्टवेर Firewall (Software Firewall) –
Software फ़ायरवॉल आज के सभी Computer में आने लगा है सभी Computer Operating की मदद से कार्य करते है। तभी किसी भी Computer को बनाया जाता है या निर्माण किया जाता है तो उसमे Software फ़ायरवॉल यानी एंटीवायरस डाल दिया जाता है। जिससे हमारा Computer हानिकारक वायरस से बच सके।
अगर हम किसी Website से कोई भी File Download करते हैं और उसे Open या Install करते है तब हमें Software फ़ायरवॉल एक नोटिफिकेशन देता है कि यह हानिकारक है और हमें फिर से कहता है कि आप इस फाइल को ओपन करना चाहते हैं या नहीं इस तरह से ही हमारा सॉफ्टवेयर फॉरबॉल कार्य करता है और Computer में हानिकारक वायरस को ब्लॉक करता है।
अगर आपके कंप्यूटर में फॉरवॉल यानी एंटीवायरस नहीं है तो आप उसे Install कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कि आप उसके बारे में रिसर्च करके ही अपने Computer में डालें नहीं तो यह आपको और आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है जो कि आपके लिए एक बड़ी परेशानी बन जाएगी।
3. प्रोक्सी Firewall (Proxy Firewall) –
Proxy Firewall अब तक सबसे ज्यादा सुरक्षित Firewall है यह फ़ायरवॉल IP Address यानी Internet प्रोटोकॉल पर कार्य करता है इस फ़ायरवॉल के पास अपने आप का IP Address होता है यह हमारे Computer में आने वाले विभिन्न प्रकार के IP Address को चेक करता है अगर कोई भी दूसरा IP Address इस फ़ायरवॉल के IP एड्रेस से मिलता-जुलता है तो यह उस IP Address को कंप्यूटर में प्रवेश करने की अनुमति देता है।
Proxy फ़ायरवॉल IP Address को ब्लॉक करने की क्षमता रखता है जिसके कारण हमारे कंप्यूटर में कम से कम Users दिखता है और हमारा कंप्यूटर तेजी से कार्य करता है और यह कभी भी कम नहीं होता वह अपने यूजर को सबसे अच्छा इंटरनेट अनुभव प्रदान कराता है।
Firewall के फायदे (Benefits of Firewall) –
अगर हम फ़ायरवॉल के लाभ यानी फायदे की बात करें तो इसके निम्न फायदे है।
- फ़ायरवॉल हमारे Computer को हानिकारक वायरस से सुरक्षित रखता है।
- फ़ायरवॉल हमारे Computer को सुरक्षित रखता है जिसके कारण हमारा डेटा लिक नहीं होता है।
- फ़ायरवॉल की मदद से हम किसी भी IP Address को ब्लॉक कर सकते है यानी उसे हटा भी सकते है।
- Proxy फ़ायरवॉल हमारे Users की सख्या को घटा देता है जिसके कारण हमारा Computer तेजी से कार्य करता है।
Firewall के नुकसान (Disadvantages of Firewall) –
फ़ायरवॉल के नुकसान भी निम्न है जिन्हें भी आपको जानना जरूरी है।
- सभी वायरस हमारे Computer के लिए नुकसानदायक नहीं होते कुछ वायरस हमारे Computer के लिए लाभदायक भी होते है लेकिन फायरवॉल उन्हें एक वायरस की तरह समझता है और हमारी कंप्यूटर में आने की अनुमति नहीं देता।
- अगर आप अपनी कंप्यूटर की सुरक्षा चाहते हैं तो आपको फायरवॉल इंस्टॉल करना पड़ेगा और इसे अनुमति देनी पड़ेगी कई बार हम इंस्टॉल तो कर लेते है लेकिन यह अनुमति नहीं ले पता यह एक सबसे बड़ा नुकसान है।
- कुछ ऐसे भी फ़ायरवॉल हैं जो हमारी कंप्यूटर की गति को कम कर देते हैं इसलिए कोई भी फायरवॉल इंस्टॉल करने से पहले उसकी रिसर्च करना जरूरी है।
- फायरवॉलका निर्माण करना और उसे मैनेज करना बहुत ही कठिन है इसमें बहुत ज्यादाखर्चा आता है।
इन्हें भी पढ़े –
Cyber Crimes क्या है? और इससे कैसे बचे |
दुनिया का पहला Browser कौन सा है?
Network क्या है? – प्रकार, इतिहास, उपयोग और विशेस्ताएं |
FAQs –
Q 1. फ़ायरवॉल क्या है?
Ans – Firewall एक Computer Network सुरक्षा उपकरण है जो की बाहर से आने वाले Network को चेक करता है यानी निगरानी करता है। और यह भी चेक करता है की यह Network सुरक्षा नियमो से परिभासित है। जिससे यह उस ट्रेफिक को देखता है की इसे ब्लॉक लिया जाए या अनुमति दी जाए।
Q 2. फ़ायरवॉल कितने प्रकार के होते है?
Ans – Firewall के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है।
- हार्डवेयर Firewall (Hardware Firewall)
- सॉफ्टवेर Firewall (Software Firewall)
- प्रोक्सी Firewall (Proxy Firewall)
Q 3. क्या फ़ायरवॉल एक वायरस है?
Ans – नहीं, फ़ायरवॉल एक वायरस नहीं है यह एक एंटीवायरस है जिसे कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Firewall Kya hai और प्रकार,कार्य के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !