DJ Voice Tag banane Wala Apps – आज हम लोग DJ Voice Tag Banane Wala Apps के बारे में जानेंगे। अक्सर लोग पूछते हैं कि dj voice tag कैसे बनाये? अगर आपको dj voice टैग नहीं बनाने आता है तो, आप बिल्कुल सही जगह पर है।
क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे App के बारे में जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में DJ Voice Tag को बना पाएंगे वह भी लड़की की आवाज में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए।
डीजे वॉइस टैग को हम दो तरीके से बना सकते हैं, एक तो Online Website पर जाकर और दूसरा App को Download करके बना सकते है। आज हम ऐसे बेहतरीन App के बारे में जानेंगे जिसके द्वारा आप डीजे वॉइस टैग को बना पाएंगे और वह भी बिल्कुल ही आसानी से तो चलिए जानते हैं-
DJ Voice Tag Banane Wala Apps –
हम आपको एक App के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे लड़की की आवाज में dj voice tag को बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं हम उस App के बारे में जिसके द्वारा हम लोग डीजे वॉइस टैग को बना पाएंगे।
Narrators Voice- TTS –
Narrators Voice- TTS एक App है जो कि Google Play Store पर अवेलेबल है आप Google Play Store पर जाकर इस App को Download कर सकते हैं इस App के 10 Million+ Install है।
Narrators Voice- TTS से वॉइस tag को कैसे बनाएं? –
तो आइए जानते हैं कि Narrators Voice- TTS की मदद से हम लोग कैसे बिल्कुल फ्री में डीजे वॉइस टैग को कैसे बना सकते है।
सबसे पहले Narrators Voice- TTS App को Download बटन पर Click करके Download कर लीजिए।
अब आपको आपको open कर लेना है जैसे ही यह App open होगा वैसे आप को Text लिखने का एक Option दिखाई देगा।
यहां पर आपको अपने voice tag को लिखना है जिसको आप को dj voice में कन्वर्ट करना चाहते है।
अब आपके सामने बिल्कुल नीचे एक play बटन आएगा आपको वहां पर Click करके अपने ऑटोमेटिक जनरेट तो वॉइस टैग को Download कर लेना है।
तो यहां हमने सीखा कि कैसे हम लोग voicetag को बना सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में dj voice tag बनाने के लिए हमको Narrators Voice- TTS App का उपयोग करेंगे यह आप काफी अच्छा App है जो कि आपको Best डीजे वॉइस टैग बनाकर देगा, तो आइए अब एक दूसरा तरीका देखते हैं जिसकी वजह से हम लोग बिना किसी आपके द्वारा भी वॉइस tag को कैसे बना सकते है।
Fromtexttospeech –
Fromtexttospeech यह एक Website है जिसके माध्यम से आप लोग अपने डीजे वॉइस टैग को अलग-अलग languages में बना सकते है।
हिंदी इंग्लिश बंगाली जैसे भाषाओं में भी आप अपने dj voice tag को बना सकते हैं वह भी अलग-अलग आवाज में तो आइए सीखते हैं कि कैसे हम लोग इस Website से डीजे वॉइस टैग को बिल्कुल फ्री में बना सकते है।
सबसे पहले आपको Google में जाकर www.fromtexttospeech.com इस Website को Search करना है।
अब आपके सामने यह Website खुल जाएगा।
यहां पर आपको अलग-अलग Option दिखाई देगा जैसे की languages जिसके मदद से आप अलग-अलग भाषाओं में dj voice tag बना सकते हैं डीजे वॉइस टैग को साथ ही साथ आप आवाज को भी बदल सकते हैं सिलेक्ट वॉइस पर Click करके।
तब आपको अपने भाषा और वॉइस को सिलेक्ट कर ले तब आपको create audio file पर Click करना है।
इस प्रकार भी आप एक Online tool की मदद से अपने डीजे वॉइस tag को बना सकते हैं वह भी बिल्कुल आसानी से कुछ Step में अलग-अलग भाषाओं में भी आप बना सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
Reverse Video Banane Wala Apps
निष्कर्ष (Conclusion) –
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे हम लोग डीजे वॉइस टैग को बिल्कुल घर बैठे और अलग-अलग आवाज में कैसे बना सकते हैं बिल्कुल फ्री में अगर आपको कोई भी परेशानी आ रहा है डीजे वॉइस टैग को बनाने में तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।
DJ Voice Tag Maker Apps: FAQs
Q.1 DJ Voice Tag क्या हैं?
Ans. DJ Voice Tag यानी किसी भी गाने में अपना नाम लगाने होता है। अपने भी काफ़ी बार dj में कोई ना कोई नाम जरुर सुना होगा और हर डीजे गाने में नाम होता ही है।
Q.2 DJ Voice Tag कैसे बनाते हैं?
Ans. आप DJ Voice Tag बनाने के लिए App और Website का इस्तेमाल कर सकतें हैं और किसी भी गाने में अपना नाम लगा सकते है।