Bot क्या है? – Bot Meaning in Hindi | Top Best 9 Advantages

Bot क्या है? – आज हम आपको बताने जा रहे है Bot क्या है?, बोट, रोबोट (Robot) का Short रूप है, जिसे इंटरनेट बोट भी कहा जाता है। यह एक Computer Program है जो users या अन्य Program के लिए एक सहायक (Assistant) के रूप में Work करता है। 

दोस्तों जब भी अपने कोई App या Website पर जाते है, या फिर कोई Online Work करते है तो आपके सामने बोट नाम जरुर आया होगा। और जैसे की हम लोग Telegram use करते है तो वहा भी हमे बहुत पर बोट सुनने को मिला होगा और इसके अलावा आजकल जो AI Tool या AI app use हो रहे है तो AI – Artificial Intelligence की बारें में जानेंगे तो भी बोट नाम सामने आया होगा और आपने सोचा होगा Bot क्या है? …

लेकिन दोस्तों अगर आपको पता नही ये BOT क्या है? और काम क्या कर सकता है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो आप इस Blog को पूरा पढ़े आपको बोट के बारें में जानने से बहुत फायदा होने वाला है और इससे आपके बहुत से काम चुटकियो में हो सकते है यानिकी आपके काम आसान हो जायेंगे।

 

 

Bot क्या है? (What is Bot) – 

Bot, रोबोट (Robot) का Short रूप है, जिसे इंटरनेट बोट भी कहा जाता है। यह एक Computer Program है जो users या अन्य Program के लिए एक सहायक (Assistant) के रूप में Work करता है।

Bots का use आमतौर पर कुछ कार्यों को स्वचालित (Automatic) करने के लिए किया जाता है, जिसका मतलब है कि यह मनुष्यों की आदेश के बिना भी Work कर सकता है।

दोस्तों इससे आपको पता चल गया होगा की Bot क्या है? लेकिन आप ये भी जरुर जानिए की बोट Work कैसे करता है नीचे दी गयी Information को पढ़िए….

 

Bot Meaning in Hindi – 

एक बोट एक Software Program है जो Automatically Repeat किये जाने वाले पहले से Set करे Tasks करता है। बोट आमतौर पर Human user के Behaviour की नकल या Replaced करते है क्योंकि वे Automatic है और ये Real user की तुलना में बहुत तेजी से Work करते है। बोट का use Customer Service या Indexing Search Engine जैसे Works में किया जाता है।

Bot क्या है?
Bot क्या है?

BOT Full Form – 

Bot की Full Form “Build Operate Transfer” है और Bots को रोबोट भी कहा जाता है। बोट जो एक Digital Device या ऑपरेटिंग सिस्टम में एक Tool की तरह Work करता है, जिसे विभिन्न Works को करने के लिए user या किसी Remote द्वारा Operate किया जा सकता है। Robots का Function भी Bots से बिल्कुल Similar होता है।

 

BOT कैसे Work करते है? –

बोट जैसे कि Chatbot; नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) & एडवांस्ड मशीन लर्निंग का use करके Data से सीखते है। इनमें पहले से ही निर्धारित Instructions (Specific Keyword or Event) Set होता है जो उन्हें Work शुरू करने का Instruction देता है।

एक बार Active होने के बाद, इंटरनेट बोट्स Network के माध्यम से एक-दूसरे के साथ Communication करते है। Bots में Algorithms होते है जो उन्हें सौंपे गए Works जैसे मानव के साथ बातचीत करना, मानव Behaviors की नकल करना और अन्य Websites से Material Collected करना आदि में Help करते है।

Example – User द्वारा “Hello” का “Hello मैं किस प्रकार से आपकी Help कर सकता हूँ” Reply करना।

 

BOT के प्रकार और उपयोग –

बोट कई प्रकार के होते है; कुछ मुख्य बोट्स निम्नलिखित है – 

  • Chat Bots – Chat बोट्स एक Computer Program है जो मनुष्य द्वारा की गई लिखित या मौखिक (Written or Oral) बातचीत को Process करता है जिससे मनुष्य Digital Devices के साथ ऐसे बात कर सकते है जैसे कि वे एक Real व्यक्ति के साथ बात कर रहे हों। इन्हें लगातार Input देने की आवश्यकता होती है। user सेवाएं के लिए Business में Chat बोट्स का Main रूप से use किया जाता है। Chat बोट्स का एक बहुत बड़ा लाभ यह है कि इन्हें एप्लीकेशन की तरह डाउनलोड & अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं होती है और ये Phone Memory की खपत भी नहीं करते है।
  • Spiders or Crawlers Bots – ये आमतौर पर Google और Bing जेसे Search Engine द्वारा Operated होते है। इसका Objective पूरे इंटरनेट पर Websites की Material को Access & Retrieve करना है।

Retrieved Contents की Processing को इनेबल करने, HTML, CSS, JavaScript & Images को डाउनलोड करने के लिए इस प्रकार का बोट्स बहुत useful है।

  • Scraper Bots – Scraper बोट्स Spider बोट्स के समान ही है। ये वेब पेज से Data पढ़ने व Data Harvesting में बहुत useful होते है।
  • Video Bots – Video बोट्स Main रूप से Video game में use किए जाते है। इस तरह के video बोट Game के Characters को Enhance करके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाते है। video बोट की Help से Characters अधिक Life-Like दिखाई देते है।
  • Download Bots – Download बोट्स को Dual बोट के रूप में भी जाना जाता है। यह ड़ेवेलोपेर्स के लिए Apps के Download की Number बढ़ाने में सहायक होते है। आम तौर पर Automated Scripts जो Smartphone में सॉफ्टवेर & Apps के Automatic Download का कारण बनती है , उन्हें सामूहिक रूप से डाउनलोड बोट्स कहा जाता है।
  • Shopbots – ये Intelligent Software Agent है जो किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट (विशिष्ट उत्पाद) के लिए Self Drive रूप से कई Online Stores खोजते है।
  • Social Media Bots – दुनिया की अधिकांश Population का अलग-अलग Social Media Platform पर अकाउंट है। Social Media बोट्स इन प्लेटफार्म पर विभिन्न Works जैसे नया अकाउंट बनाना, अकाउंट के Followers को बढ़ाना तथा users के Discussions को Influence करना आदि की Facility Provide करते है।
  • Malicious Bots – ये ऑटोमेटेड Malware प्रोग्राम होते है जो System को Infected कर सकते है या Data चोरी कर सकते है। ये एक सेंट्रलाइज्ड Server से जुड़े होते है जो बोट के कमांड & कण्ट्रोल सेण्टर के रूप में Work करता है।
BOT
BOT
 

बोट के फायदे –

  1. बहुभाषी (Multilingual) – यह एक से अधिक Languages को समझने में योग्य है।
  2. तेज प्रतिक्रिया (Instant Response) – Feedback देने में Fast है जिससे users के Time की बचत होती है।
  3. 24*7 उपलब्धता (24*7 Availability) – users के Questions के Answer देने के लिए 24*7 Available रहता है।
  4. Less Expensive – Labour Cost कम होने के कारण less expensive है।
  5. Errorless – इसमें मनुष्यों की participation कम होती है, इसलिए Error की Possibility कम होती है।
  6. Feedback Collection – users के Feedback को Collect करता है; जिससे user को स्पष्ट रूप से समझने में Help मिलती है।
  7. Mass Approach to People – आर्गेनाइजेशन को Messenger Apps के जरिए कम Time में अधिक लोगों तक पहुँचाने में Help करता है।
  8. users द्वारा किसी Website को दिन/रात किसी भी Time देखा सकता है।
  9. Faster & Better Speed – Repeat जाने वाले Works को मनुष्यों की Compare में Fast व better speed से करने में योग्य है।

 

बोट के नुकसान –

users द्वारा बोट्स का use करते Time कुछ Problems का सामना करना पड़ सकता है जो निम्न है-

  1. Attackers बोट्स को Malicious होने के लिए प्रोग्राम कर सकते है।
  2. बोट्स Bad Decision लेने में योग्य है।
  3. ये users के साथ Fixed points से हटकर बात नहीं कर सकते है।
  4. Attackers द्वारा Spam के लिए बोट्स का use किया जा सकता है।
  5. बोट्स कभी-कभी users की Misinterpretation कर सकते है।
  6. Botnets का use Hackers DoS और DDoS attacks को बनाने के लिए कर सकते है जो एक legitimate service या network को heavy traffic से भर देते है।
  7. बोट्स users का Sensitive Data Receive कर सकते है।
 

Computers में Malicious Bot के Infection को कैसे पहचानें – 

Computer के Malicious बोट्स से Infected होने के निम्नलिखित Signs है –

  1. जब आप Web browser का use नहीं कर रहे होते है तब भी पॉप-अप Window और Ads दिखाई देते है।
  2. Computer को शट डाउन होने में काफी Time लगता है।
  3. Apps Smoothly Work नहीं करते है।
  4. Settings बदल गई है और उन्हें Reverse करने का कोई Method नहीं है।
  5. Programmes Load होने की speed down हो गई है।
  6. डिवाइस के इनक्टीव होने पर Fan; ओवरड्राइव में चला जाता है।
  7. Windows कार्य प्रबंधक द्वारा Programme को Cryptic नाम या Description के साथ दिखाया जाता है।
  8. Operating System (OS) डाउनलोड & अपडेट नहीं कर सकते।
  9. आपका Computer बिना किसी पहचाने जाने able कारण के crash होता रहता है।
  10. आपका इंटरनेट Access slow हो जाता है।
  11. आपकी Permission के बिना Contacts के पास मेसेज Or E-mail जा रहे हों।

 

Computer में Malicious Bot के Infection होने पर क्या करें – 

जब बोट्स और अन्य all types के Malware की बात आती है तो Prevention सबसे अच्छा उपाय है लेकिन फिर भी यदि आपका Computer बोट्स से Infected हो जाता है, तो सबसे Important Step आपके Data की Security करना है। इसके लिए निम्नलिखित Steps अपनायें –

Bot क्या है?
Bot क्या है?
  • Immediately अपने Computer को Network से Disconnect करें – यह Sensitive जानकारी की चोरी को रोकेगा और आपके Computer को अन्य Network पर हमला करने से रोकेगा।
  • सभी महत्वपूर्ण & व्यक्तिगत डेटा को अन्य Computer या Hard Drive में Transfer करें।
  • Factory Reset Option का selection करें।

(Note:- Factory Reset Option के selection से यह Malware के साथ-साथ आपके द्वारा बनाई गई Files, Programmes & Drivers को भी हटा देगा और Settings को Default कर देगा)

 
इन्हें भी पढ़ें – Computer क्या है?
                   Function Key क्या है?
                   Supercomputer क्या है?

 

Computer को Malicious Bots से कैसे बचाएं – 

अपने System को Malicious बोट्स से बचाने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते है –

  • Anti Malware Software install करें – अपने Device की Security के लिए व्यापक Anti-Malware Software का use करें। जैसे – Cloudflare बोट Manager, Radware बोट Manager,Trustifi Inbound Shield आदि। ये सॉफ्टवेर वास्तविक Time में Virus & Malware को Block कर देता है। Anti Malware Software install करने के बाद इसे Auto Upgrade Mode पर कर दें।
  • System Update को कभी Ignore न करें। browser व Operating System (OS) को Regular रूप से Update करें।
  • Use a strong Password – एक Strong पासवर्ड में अपरकेस, Lowercase, words, Numbers & Symbols का Combination शामिल होता है। यदि आपके पास एक से अधिक Account है तो सभी में एक समान पासवर्ड का use ना करें।
  • Unknown (अज्ञात) लिंक पर क्लिक ना करें।
  • Unreliable (अविश्वसनीय) वेबसाइट & एड्स से बचें।
  • Firewall Install करें – फ़ायरवॉल मलिकिऔस अटैक्स को Block में Help करता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Bot क्या है? के बारे में बताया है। हमने आपको Bot कैसे Work करते है?, Bot के प्रकार और उनके उपयोग और Bot के नुकसान के बारे में बताया है। अगर आपको बोट से Related कोई भी Question हो तो आप हमसे Comment करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको Bot क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको Bot क्या है? आर्टिकल Enlightening लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में Information प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – 

Q.1 BOT क्या है?

Ans. बोट वो programs होते है जिनका एक Fixed Work पहले से ही set किया गया होता है और इनका use इन्टरनेट से जुड़े Works को आसान बनाने के लिए किया जाता है। ये इंटरनेट के द्वारा Automated तरीके के Work करते है।

Q.2 BOT का क्या अर्थ है?

Ans. बोट एक Tool की तरह है जो एक Fixed Work को करने के लिए set किया जाता है। बोट में Work set किया गया होता है जिससे ये Automated तरीके के Work करते है।

Q.3 इंटरनेट BOT का दूसरा नाम क्या है?

Ans. इंटरनेट बोट को Spider, crawler और web बोट भी कहा जाता है।

Leave a Comment