Blog Ko Rank Kaise kare: ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक कैसे करें, Top Best 15+ आसान तरीक़े

Blog Ko Rank Kaise kare: Google Search Results पर Ranking दिलाना किसी भी ब्लॉगर का Final Goal होता है और इसके लिए वह ब्लॉग को रैंक करने के लिए इन तरीको अपना सकता है। 

Google में हाई रैंकिंग हासिल करने से आपके ब्लॉग पर Significant ट्रैफिक आ सकता है और broad Audience तक आपकी विजिबिलिटी भी बढ़ सकती है।

हालाँकि, उन Strategies और best Practices को समझना आवश्यक है, जो आपके ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाने में मदद कर सकती है। 

 

 

Table of Contents

Google Ranking – Blog Ko Rank Kaise kare

Ranking Metrics को कम समय के अन्दर सबसे Most Relevant और उपयोगी परिणाम प्रदान करके सर्च Intent को पूरा करने के लिए अरबों वेब पेज को Sort out करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

Domain Google के एल्गोरिथम प्रक्रिया के के माध्यम से रैंकिंग हासिल करते हैं, जो किसी सर्च क्वेरी के Answer की गुणवत्ता, प्रासंगिकताऔर utility का Evaluation करने के लिए विभिन्न कारक को Consider करता है।

 

 

Google ब्लॉग Ranking की Importance –

Google ब्लॉग Ranking की Importance
Google ब्लॉग Ranking की Importance

Google ब्लॉग Ranking का meaning है कि आपका ब्लॉग Google के Search Result में कहाँ दिखाई देता है। आप जितना ऊपर जाएँगे, उतनी ही ज़्यादा Possibility होगी कि लोग आपका ब्लॉग देखेंगे और उस पर क्लिक करेंगे। ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े अपनाकर भी Ranking को Improve किया जा सकता है।

 

 

आपकी Ranking कैसी होनी चाहिए?

Billions of Search Results का Survey करने वाली एक Study के According Google Search में first Organic Result का Average क्लिक – through Rate 28.5% है – जिसका Meaning है कि एक चौथाई से अधिक गूगल यूजर पहले आर्गेनिक लिस्टिंग पर क्लिक कर रहे है। 

आपकी Ranking कैसी होनी चाहिए?
आपकी Ranking कैसी होनी चाहिए?

बाकी के 15% और 11% यूजर ने 2nd और 3rd Result पर क्लिक किया। 10th position पर क्लिक through रेट सिर्फ़ 2.5% है। इस स्टडी से यह निष्कर्ष निकलता है कि अगर आप टॉप 10 रिजल्ट्स में रैंक नहीं करते हैं तो आपके ब्लॉग की ओर बिल्कुल भी आर्गेनिक ट्रैफिक अटरेक्ट नहीं होगा।

 

इस ब्लॉग में हम आपके साथ ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े डिस्कस करेंगे जोकि इस प्रकार हैं –

1. कुछ Important SEO Techniques को यूज़ करें –

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

SEO का पूरा नाम ‘सर्च इंजन Optimization’ है, जिसके अनुसार आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए Optimize करते है। यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं तो आप नीचे दी गई चीज़ों को आसानी से अपनी वेबसाइट में Implement करके ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े अपना सकते हैं और वह भी सिर्फ़ एक SEO Plugin का यूज़ करके –

  • आर्टिकल के टाइटल , डिस्क्रिप्शन, हैडिंग, हाइपरलिंक तथा पैराग्राफ्स में Focus Keyword का यूज़ करें। 
  • Browsing Safe के लिए एक SSL Certificate को इनस्टॉल करें।
  • Main keyword और वर्ड्स को बोल्ड, अंडरलाइन, इटैलिक करें।
  • Sitemap file और Txt का यूज़ करें।
  • 404 Page को proper way में redirect करें।
  • Table of Contents का यूज़ करें।

2. वेबसाइट की Speed Improve करके –

Google अपने यूजर को बेस्ट पॉसिबल एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहता है, जिसका मीनिंग है कि वह quickly load होने वाली वेबसाइट को प्रायोरिटी देता है। In fact वेबसाइट की स्पीड अब डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों की सीर्चेस के लिए रैंकिंग का फैक्टर है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

अपने ब्लॉग की Page Speed को इम्प्रोव करने के लिए अपनी सभी इमेजेज को कॉम्प्रेस करके शुरू करें। Quality खोए बिना अपनी इमेजेज को कॉम्प्रेस करने के लिए आप TinyPNG जैसे फ्री ऑनलाइन टूल का यूज़ कर सकते है।

इसके अलावा, आप अपनी WordPress Site पर एक कैशिंग प्लगइन इंस्टॉल कर सकते है। यह आपकी वेबसाइट का एक Static version बनाएगा, जो विसिटोर्स के लिए तेज़ी से लोड होगा और इसी ख़ूबी के कारण इसे ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में से एक माना गया है।

3. Keyword Research –

ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल एक महत्वपूर्ण बिंदु कीवर्ड रिसर्च भी है। यदि आप अपने ब्लॉग को रैंकिंग में लाने चाहते हैं तो आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना होगा क्योंकि इससे आपका ब्लॉग किसी कीवर्ड जल्दी रैंक करेगा।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

जब आप कीवर्ड रिसर्च करते हैं और उससे Related सभी कीवर्ड को अपने ब्लॉग में इमप्लेमेंटकरते हैं तो इससे आपका ब्लॉग मुख्य कीवर्ड में रैंक करने के सिवा बाकी संबंधित कीवर्ड पर भी रैंक करेगा।

ऐसा करने से 1st Page पर रैंक करने के chance बढ़ जाते हैं और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अधिक आता है। कभी भी ब्लॉग लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च ज़रूर करें और इससे एक और फायदा होगा कि आपको कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम भी पता चल जाएगा।

4. Meta Description –

ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए Meta Description का भी एक Important Role होता है। जब भी कोई Person गूगल पर कुछ सर्च करता है तो ब्लू टाइटल के बाद जो लिखा होता है, वह Meta Description कहलाता है, जिसका ब्लॉग को रैंक करने में अपना ही महत्त्व है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

यदि आप Meta Description को एक आकर्षक तरीके से लिखेंगे तो यूजर द्वारा आपके ब्लॉग पर क्लिक करने के संभावना और भी बढ़ जाते है। Meta Description में आपको Main keyword को भी ऐड करना चाहिए ताकि रैंकिंग बढ़ सके।

5. ब्लॉग का Bounce Rate Reduce करके –

ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में बाउंस रेट भी मेटर करता है। आप बाउंस रेट  की डिस्क्रिप्शन गूगल एनालिटिक्स में चेक कर सकते है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

अगर अभी तक आपने Google Analytics से अपनी वेबसाइट को नहीं अटेच किया है तो इसे ज़रूर कनेक्ट कर लें। Bounce Rate से यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर कितने यूजर स्टेबल हैं और कितने यूजर आपकी वेबसाइट को छोड़कर जा रहे है।

किसी भी वेबसाइट के लिए 30% से कम Bounce Rate को बेटर माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आपकी वेबसाइट के 70% यूजर आपके कंटेंट को सच में पढ़ते है।

Bounce Rate कम करने के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें, कंटेंट के बीच में दूसरे ब्लोग्स के हाइपरलिंक भी ऐड करें और वेबसाइट के Design को Attractive बनाएँ।

6. Spam Score को Maintain करें –

Beginners के लिए यह एक ध्यान देने लायक पॉइंट है। अगर आपकी वेबसाइट का Spam Score बढ़ता है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल स्पैम के अंडर आ जाता है और इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का गूगल की नज़रों में नेगेटिव इम्प्रैशन पड़ता है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम ही रखना चाहिए साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर वेबसाइट पर मौजूद स्पैम बैकलिंक से बढ़ता है। जिस वजह से ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में स्पैम स्कोर पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है।

7. Low Competitive Keyword यूज़ करें –

ब्लोगिंग में बहुत Competition है और Especially तब, जब ज़माना तेज़ी से डिजिटलीकरण की तरफ़ जा रहा हो। डेली हज़ारों की सँख्या में ब्लॉग बनाए जाते हैं, जिस वजह से आपके ब्लॉग का यूनिक दिखना काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

आपको ब्लॉग बनाते समय उन कीवर्ड को Choose करना होगा, जिन कीवर्ड को अभी तक गूगल पर अधिक लोगों ने यूज़ नहीं किया है। इस कारण भी लो Competitive कीवर्ड को ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े है।

8. ब्लॉग को Social Media पर Share करें –

आज का समय सोशल मीडिया का समय है। दुनिया का लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ कर रहा है। जब भी आप अपना कोई नया ब्लॉग पब्लिश करते हैं तो उस ब्लॉग को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करना चाहिए।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

जब कभी भी आप ब्लॉग बनाएँ तो उसे कम से कम 4 से 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज़रूर शेयर करें।सोशल मीडिया पर ब्लॉग शेयर करने से आपको इंस्टेंट ट्रैफिक मिलता है और यदि लोगों को आपका ब्लॉग पसन्द आता है तो गूगल उसे दूसरे लोगों को भी अनुशंसा करता है।

आपके ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग में भी सुधारकरता है। सोशल मीडिया की इसी लोकप्रियता को देखते हुए इसे ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में रखा गया है।

9. Top Level Domain –

ब्लोगिंग जैसी Creative Field में इतना ज़्यादा प्रतियोगिताहो गया है कि आपको अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ोतरी करने के लिए टॉप लेवल Domain को सिक्योर करना बहुत इम्पोर्टेंट हो गया है।

ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं, जो सालों से Subdomain के साथ ही काम कर रहे हैं परन्तु उन्हें अपने कठिन प्रयास के बावजूद सीमित सफलता ही मिल रही है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

Google पर रैंक करने वाली वेबसाइट के पास Mainly Top Level के Domain ही होते है। जैसे – .com, .in, .net, .org आदि। इन सभी कारणों को देखते हुए Top Level Domain को भी ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल किया गया है।

10. Google Search Console में ब्लॉग Submit करें –

एक नई ब्लॉग बनाने के बाद Google Search Console के के माध्यम से गूगल को इस ब्लॉग के बारे में इन्फॉर्म करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। गूगल  के द्वारा Google Search Console Tool especially इसी लिए डिज़ाइन किया गया है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

जब आप अपना ब्लॉग Google Search Console पर सबमिट करेंगे तो सबसे पहले गूगल के Crawler आपकी वेबसाइट को स्कैन करेंगे। फिर, यदि आपके वेब पेज इंडेक्स करने लायक होंगे उन्हें गूगल के Index में ऐड हो जाएगा।

जब आपके वेब पेज या ब्लॉग पोस्ट गूगल द्वारा Index कर लिए जाते हैं तो वह सर्च इंजन Results Page पर रैंकिंग के लिए eligible हो जाते है। इस तरह Google Search Console को ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में से एक माना जाता है।

11.Qualitative Content –

अगर आपने अपने कंटेंट को अच्छे से Summarize नहीं किया है तो फिर आप जितनी भी कोशिश कर लें, आपका ब्लॉग रैंक नहीं कर पाएगा। ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल Qualitative कंटेंट का मतलब होता है कि यूजर को उनके प्रशन के प्रामाणिक उत्तर प्रदान करना।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

वेबसाइट की गूगल रैंकिंग को एफेक्ट करने वाले कई Reasons में से एक Search Intent का मीनिंग होता है – यूजर का प्रशन। गूगल इस Intention को समझता है तथा यूजर के प्रशन के जवाब में वह बेस्ट रिजल्ट्स दिखाता है।

12. Unique ब्लॉग –

अब गूगल अविश्वसनीय रूप से उन्नत हो गया है और यही वजह है कि यह किसी भी प्रकार के कॉपीराइट कंटेंट को अनुमति नहीं देता है। अगर आप दूसरे ब्लॉग से कंटेंट कॉपी करते हैं तो इस Activity के बारे में गूगल को पता चल जाता है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

इसका रिजल्ट यह निकलता है कि गूगल आपके ब्लॉग को Index ही नहीं करता और Strict Copyright Infringement के Case में वह आपके ब्लॉग को अपनी list से ब्लॉक भी कर सकता है। फिर यूआरएल सबमिट करने के बाद भी गूगल पर आपको अपना ब्लॉग नहीं दिखाई देगा।

सही मायने में ब्लोगिंग एक ऐसा Platform है, जहाँ पर हम अपने ideas, knowledge या Experiences को दुनिया के साथ शेयर करते है। अगर आप ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में से एक यूनिक ब्लॉग लिख सकते हैं तभी आपको ब्लोगिंग में हाथ आजमाना चाहिए।

13. On Page SEO –

यूजर को आकर्षित करने के साथ-साथ सर्च इंजन की ध्यान के लिए भी ब्लॉग को Customize किया जाता है। इससे यह सुनिश्चित करना होता है कि सर्च इंजन Crawler सच में आपके कंटेंट को समझते है। ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल ओन पेज SEO करना पूरी तरह से आपके हाथ में है। 

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

सर्च इंजन Crawler के लिए आप कंटेंट को जितना अधिक effectively Customize करेंगे, हाई रैंकिंग Achieve करने की आपकी संभावना उतनी ही बढ़ोतरी होगी।

14. Simple ब्लॉग Design –

अपने ब्लॉग का look Better करने के लिए अनावश्यक जावास्क्रिप्ट और CSS का यूज़ करते है इसका नतीजा Better दिखने की बजाय ब्लॉग काफ़ी हैवी हो जाता है।

इससे न सिर्फ़ यूजर की Readability पर प्रभाव पड़ता है साथ ही वेबसाइट की लोडिंग भी बहुत स्लो हो जाती है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

इसकी जगह अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक सरल-सा डिज़ाइन तैयार करते हैं तो यूजर आपके कंटेंट को Easily पढ़ पाएँगे। यहाँ तक कि गूगल भी ब्लॉग को रैंक करने के तरीक़े में से सरल ब्लॉग डिज़ाइन को Prefer करता है।

इसी कारण आपको अपने ब्लॉग को बेवजह की सजावट से भरने के स्थान पर उसे User-Friendly और सरल बनाना चाहिए। इसके अलावा आपको Pop-up, Ads और CSS के अति प्रयोग से बचना चाहिए।

15. Mobile Friendly –

Mobile देखने में तो यह छोटा-सा डिवाइस है लेकिन आजकल लोगों का अधिकतम समय इसी के साथ बीत रहा है। अगर ब्लॉग की बात की जाए तो लोग ब्लॉग पढ़ने के लिए मोबाइल का ही यूज़ करते हैं इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्लॉग आपका मोबाइल के अनुकूल होना चाहिए।

आपका ब्लॉग सभी स्क्रीन साइज़ पर सही तरीक़े से दिखाई देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन का साइज़ भी अलग-अलग होता है तथा यहाँ तक कि इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए टेबलेट का यूज़ भी किया जाता है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

WordPress यूजर के लिए GeneratePress जैसी थीम्स एक Responsive और मोबाइल के अनुकूल ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करती है। GeneratePress न सिर्फ़ Response Ensure करता है बल्कि यह लाइट भी है, जिससे ब्लॉग की स्पीड भी बढ़ती है।

ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल मोबाइल फ्रेंडली सुविधा को आपका ब्लॉग सपोर्ट करता है या नहीं, यह Ensure करने के लिए आप गूगल के आधिकारिक मोबाइल फ्रेंडली टूल का यूज़ कर सकते है। यह आपके ब्लॉग की मोबाइल अनुकूलता को Assess करने का आसान तरीक़ा है।

16. High Quality Backlink बनाना –

ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में से एक High Quality Backlink ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने में भी काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना करते है।

Supporting Elements के तौर पर काम करते हुए बैकलिंक गूगल के प्लेटफार्म पर विश्वास स्थापित करने और ब्लॉग के रैंक को ऊपर उठाने में योगदान करते है।

आप High-Authority वेबसाइट से एक डू-फॉलो बैकलिंक्स लेते हैं तो यह न सिर्फ़ गूगल की नज़र में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाता है बल्कि यह भी संकेत देता है कि आपका कंटेंट यूजर को फ़ायदा दे रहा है या नहीं और ऐसा करने से ब्लॉग की रैंकिंग में भी सुधार होती है।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

डू-फॉलो बैकलिंक्स को High-Authority वेबसाइट से गूगल सपोर्ट करता है, जो आपकी वेबसाइट के लिए उनके सपोर्ट को दिखाता है। इससे यह पता चलता है कि आपका कंटेंट यूजर के लिए वैल्यू रखता है, जिस कारण आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ जाती है।

Hight-Backlinks आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को बढ़ाता है। आप Directory Submission, Guest Post, ब्लॉग सबमिशन आदि बाकी प्रभावी तरीके के के माध्यम से भी अपने ब्लॉग के लिए High-Quality Backlinks ऐड कर सकते है।

17. Regularly ब्लॉग Upload करें –

Blog Ko Rank Kaise kare: ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए Continuously Fresh और नई ब्लॉग पब्लिश करना काफ़ी इम्पोर्टेन्ट होता है। अगर आप सिर्फ़ एक ब्लॉग लिखते है और यह एक्स्पेक्ट करते हैं कि यह रैंक हो जाएगा तो ऐसा सोचना भी गलत होगा।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

आप नियमित प्रकाशन अनुसूची बनाते हैं तो ऐसा करके आप अपने ब्लॉग की अथॉरिटी ओर Crawl बजट को भी बढ़ा सकेंगे।

आपका Crawl बजट बढ़ने की वजह से गूगल के Crawler आपके ब्लॉग को अधिक समय आल्लोट करेंगे, जिस कारण वह आपकी अधिक Quantity में ब्लॉग को इंडेक्स करने में काबिल हो जाएँगे। इसी वजह से भी ब्लॉग को रैंक करने के आसान तरीक़े में शामिल रेगुलरली ब्लॉग अपलोड बेस्ट तरीक़ा है।

18. Patience रखना –

Blog Ko Rank Kaise kare: आप ब्लॉग को रैंक करने के बेस्ट तरीक़े अपनाने के साथ न्यूनतम 6 महीने तक धैर्य भी रखते हैं, तब जाकर आपके ब्लॉग को रैंक होने में सफलता मिलेगी।

Blog Ko Rank Kaise kare
Blog Ko Rank Kaise kare

Google Sandbox नए ब्लोग्स को जल्दी रैंकिंग नहीं देता। एक फ्रेश ब्लॉग के लिए टॉप रैंक अचीव करने में लगभग 3 से 6 महीने तक का समय लग जाता है परन्तु आपको कंटीन्यूअस एफर्ट करते रहना चाहिए।

19. Old Blogs Update करना –

Blog Ko Rank Kaise kare: New Content Publish करने के साथ- साथ आपको अपने पुराने ब्लॉग को भी अपडेट करते रहना चाहिए और आप जब भी अपना पुराने ब्लॉग अपडेट करते हैं तो Publish डेट को भी चेंज करते रहना चाहिए। अपने पुराने ब्लॉग को Edit करने से आपका कोई भी कंटेंट पुराना नहीं बचता तथा यह गूगल को आपके ब्लॉग को Identify और रैंक करने में भी मदद करता है।

 

Related Post –

Google AdSense Account Approval कैसे करें? (24 घंटो में)

High Quality Backlinks kaise Banaye

Top 7 Online Padhai Karne Wala Apps

Photo Or Video Chupane Wala Apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Blog Ko Rank Kaise kare: आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आप ब्लॉग को रैंक करने के बेस्ट तरीक़े अपना सकते है। यह तरीके कौन से हैं, कैसे काम करते हैं आदि प्रशन के जवाब आपको इस ब्लॉग में Detail में मिल जाएँगे।

इसके अलावा ब्लॉग रैंकिंग क्या होता है, इसकी क्या महत्त्व होती है आदि चीज़ों की Information भी आपको इस ब्लॉग में दे दी गई है। अब आपको ज़रूरत है तो इन तरीक़ों को अपनाकर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल रैंकिंग में टॉप पर ला सकते है।

 

FAQs – Blog Ko Rank Kaise kare

Q. 1 नए ब्लॉग को रैंक मे कितना समय लगता है?

Ans. अगर एक नए ब्लॉग की बात की जाए तो इसे रैंक करने मे कम से कम 3 महीने तक का समय लग जाता है और यह आपके Consistency और Hard work पर depend करता है।

Q. 2 ब्लॉग को रैंक करवाना इतना Important क्यों है?

Ans. ब्लॉग को google में रैंक करवाना बहुत ही अधिक ज़रूरी है क्योंकि ऐसा करने से आपको ट्रैफिक मिलेगा और आपकी Earning होगी।

Q. 3 क्या ब्लॉग को Google में रैंक करने के लिए SEO tool यूज़ करने के लिए Payment करनी ज़रूरी है?

Ans. जबकि paid SEO tools valuable Insights और data provide कर सकते हैं लेकिन इन्हें यूज़ करना ज़रूरी नहीं है। इस तरह से बहुत से free SEO tool जैसे – Google search console और Google keyword Planner आदि Available है।

Leave a Comment