Amazon Se Paise Kaise Kamaye – Best 5 Information

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – आज इस आर्टिकल में हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएंगे। Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon App क्या है? –

Amazon सिर्फ Product खरीदने के ही काम नही आती है बल्कि आप इसमें अपने Product Sell भी सकते है और Mobile Recharge से लेकर किसी को पैसे भेजने या प्राप्त करने जैसे बहुत से काम आप इस Amazon से कर सकते है।

Amazon इस समय दुनियाँ की सबसे बड़ी  Shopping Site है जिसमें आप अपने Personal काम करने के साथ इससे कोई  Business भी कर सकते है और लॉखो रूपये भी कमा सकते है आज बहुत Blogger और Youtuber ऐसे है जो Amazon से सिर्फ  Affiliate Marketing करके महीने के लॉखो कमाते है।

आप Amazon का उपयोग पैसे कमाने के लिए करना चाहते है तो इस Articleको पूरा पढ़े क्योकि इसमें मैं 

Amazon में तमाम ऐसे feature है जिनका उपयोग आप अपने Parshan काम के लिए भी कर सकते है जिसमें आप  Cashback के जरिए भी अपने कुछ पैसे बचा सकते है। 

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – 

अगर आप भी आज के समय में पैसा कमाना चाहते है तो आपको Internet  पर बहुत सारे ऐसे पैसे कमाने वाले App और Website मिल जाते हैं, जो की दवा करते है की आप उनके App इस्तेमाल करके महीने के अच्छे ख़ासे कमाई कर सकते हैं।

लेकिन उनमे से बहुत कम App या Website ही आप सच में पैसे देती हैं, ऐसे में अगर आप सच में Online कमाई करना चाहते है तो आप Amazon का इस्तेमाल Online पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।

आज के इस Article में हम अमेज़न जिसे हम एक पैसे कमाने वाले Website भी कह सकते हैं, इससे पैसे कमाने का पुरी जानकारी बताने वाले हैं। हम इस Articleमें Amazon से पैसे कमाने के ऐसे ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसको अगर आप सही तरीके से करते हैं। तो आप इससे रोजाना 1000 रुपये बड़े हो आसानी से कमा पाएंगे।

हम में से लगभग सभी लोगो को मालूम हैं की अमेज़न एक E-Commerce Company हैं, जहां से हम घर बैठे Online Shopping कर सकते हैं, लेकिन शायद आप में से कम हो लोगो को मालूम होगा कि आप Amazon से पैसे भी कमा सकते हैं।

 

तो अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं, जिनको Amazon से पैसे कमाने के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, तो हम इस Article में आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 8 तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जिसके द्वारा अमेज़न से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

 

अमेज़न
अमेज़न

Amazon से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

  1. Smartphone –

आप अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक Smartphone का होना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको थोडा Online भी काम करना होगा।

इसके अलावा अमेज़न Delivery Boy के job में भी हमारे पास एक Smartphone का होना बेहद जरुरी हैं।

अगर आपके पास Laptop या Computer हैं तो भी आपका काम बन जायेगा, लेकिन अगर आप अमेज़न में Delivery Boy बनकर पैसे कमाना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपके पास Mobile Phone होना चाहिए, क्योंकि Delivery का काम करते समय आपको Customers को Phone के साथ साथ, Customers को Order को भी Manage करना होता हैं, जो की एक Mobile Phone से ही सभव हैं।

  1. Social media पर अच्छी पकड़ –

इसे आप Zero Investment के साथ कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Audience होना चाहिए, यानी आपका Social media पकड़ होनी चाहिए।

अगर आपके Social media पर अच्छी पकड़ होगी, तो जब आप अमेज़न के किसी Product का Affiliate Link अपने Social Media पर Share करेंगे तो बहुत सारे लोग जो आपको Follow करते हैं वो आपके Affiliate Link से उस Product को खरीदेंगे, जिससे आपकी अधिक कमाई हो पायेगी।

Amazon
Amazon

Amazon Se Paise Kaise Kamaye –

  1. Amazon Affiliate Marketing

Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon के Affiliate Program को join करना होगा। आपको इसमें अपना Account बनाना होगा इसके बाद आपको अमेज़न के Product को अपने Website, YouTube Channel या फिर Social Media में Share करना होगा।

इसके बाद जब भी कोई Customer आपके Share किये गए Link से अमेज़न का कोई Product खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है। यह कमीशन Product की Price पर 20% या इससे अधिक होता है।

  1. Amazon Seller –

अगर आप कोई सामान Online Sell करना चाहते हैं तो आप Amazon Seller Program को join करके Online Sell सकते हैं। इनमे retail Seller, गृहिणियों के बनाये Product और कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग आदि

इसके लिए आपको केवल अमेज़न पर Seller के रूप में एक Online Registration करना पड़ेगा। कारीगर अपनी मूर्तियां, चित्र, पेंटिंग बनाकर अमेज़न पर Sell कर सकते हैं। जो लोग हाथ से बने उत्पादों को Sell कर Online पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं।

  1. Amazon Kindle Direct Publishing –

Amazon Kindle Direct Publishing के तहत आप एक किताब लिख सकते हैं और इसे 5 मिनट से भी कम समय में Online Published कर सकते हैं। उसके बाद आपकी पुस्तक अमेज़न के माध्यम से 24 से 48 घंटों के भीतर Amazon के Global Network पर Online Sales के लिए तैयार हो जाएगी।

पुस्तकों की कुछ लोकप्रिय श्रेणियां जैसे कि साहित्य, उपन्यास, Comics, Fiction, Non-Fiction, Technical, Education, Romance, Science Fiction, Fantasy, Teen और युवा वयस्क आदि को आप अमेज़न KDP का उपयोग करके Published कर सकते हैं।

यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने हिसाब से अपनी पुस्तक की कीमत भी तय कर सकते हैं। अमेज़न आपकी किताब को Sell कर के आपके Paypal या Bank Account में Money Transfer कर देगा।

  1. Product Deliver –

Amazon अपना खुद का delivery Transport System चलाता है लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ Amazon को छोटी बड़ी logistics और Courier Companies का सहारा लेना पड़ता है।

ऐसे में Amazon Company चाहती है कि उनका सामान कम से कम समय में हर क्षेत्र में delivered हो इसके लिए वह ऐसे नए dealer की तलाश में रहता है जो अपने क्षेत्र में अमेज़न के Product समय पर delivered करें।

यदि आप अमेज़न के dealer बनने में सक्षम हैं तो आप इसके लिए Registration कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते तो अपने  Business की शुरुआत करने के लिए delivery Bye बन सकते हैं।

delivery Bye बनने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेज़न Offer से संपर्क करना है जहाँ आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

  1. Amazon Mechanical Turk –

Amazon Mechanical Turk यह Amazon Website की ही एक Freelancer Website है यहां पर आपको  Business से संबंधित छोटे बड़े काम करने को मिलते हैं

जैसे Online Survey करना, छोटे-छोटे task को Complete करना, बिल निकालना, किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब देना आदि से संबंधित कार्य करने के लिए आपको यहां पर काम मिलता है।

यदि आप एक बड़ी परियोजना शुरू करने, दर्शकों को आकर्षित करने या कुछ भी Sell के बिना बस थोड़ा पैसा कमाना चाहते हैं, तो अमेज़न Mechanical Turk आपके लिए सही हो सकती है यह कुछ शुरुआती निवेशों में शामिल होने के लिए अमेज़न के सबसे आसान प्रकारों में से एक है।

इन सभी काम को करने के बदले में अमेज़न Shopping Website आपको पैसे देती है।

  1. Amazon Handmade –

Amazon Handmade पर आप  clothing, jewelry, accessories, art, और अन्य कारीगर सामान Sell सकते हैं। Amazon Handmade आपको Custom URL देगा, जिससे आपके सभी Customers को अपनी दुकान ढूंढना आसान हो जाएगा अन्य Sales वाले Accounts की तुलना में अमेज़न Handmade Seller के लिए चीजों को अधिक सुविधाजनक और सस्ती बनाता है

आपको Professional Sales Accounts के लिए $ 39.99 एक महीने का Payment करना होगा, लेकिन यह fee handmade Sellers के लिए माफ किया गया है बस अपने कुल Sales Value पर 15% Referral fee का Payment करें।

  1. Amazon Influencers –

Amazon Influencers एक Affiliate Program है जो अमेज़न एसोसिएट्स से अलग है अमेज़न Influencers Social media पर उत्पादों को बढ़ावा देते हैं यदि आपके पास एक अच्छा blog, Website या Social media Account है।

तो यह आपके लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा साबित हो सकता है। जैसा की आप सबको पता है की Affiliate Program के तहत आपको किसी भी Product की Link मिलती है आपको बस उस Link को आपने Social media Account या फिर अपने Website पर Share करना है।

यदि आपको Followers आपके द्वारा भेजे गए Link से उस Product को खरीदते है तो उसके लिए आपको कमीशन मिलता है तो इस प्रकार से आप अमेज़न Influencers बन कर पैसे कमा सकते है।

  1. Make a Brand –

आप एक brand बनाना है तो आपको कोई भी एक Product select करना है और उसे Seller से खरीदना है और उस Product पर अपना नाम और Logo डाल कर उसे आपको अमेज़न पर Sell करना है।

आप एक खुद का brand बना रहे है इसी लिए आपके Product पर आपका सम्पूर्ण नियत्रण होगा। आप अपने निजी लेबल उत्पाद को नकली से बचाने के लिए अमेज़न के साथ brand Registry के लिए आवेदन कर सकते हैं Amazon पर प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल है।

लेकिन अगर आपके पास एक ऐसा Product है जो आपके आलावा और किसी के पास नहीं है तो उसका Value अधिक बढ़ जाता है इसी लिए आपको ऐसा Product बनाना है जो की यूनीक हो, तो इस प्रकार से आप अमेज़न पर branded उत्पादों को Sell कर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

  1. Amazon Merch –

Amazon Merch Platform पर आप अपनी खुद की Design से T-Shirt, hoodies और बहुत सी अन्य चीजें Sell सकते हैं आपको अमेज़न पर अपना माल Sell के लिए कुछ भी Payment नहीं करना होगा अमेज़न Printing, Shipping, Packaging और Customer के समर्थन की जिम्मेदारी लेता है।

आपको बस अपना Account बनाना है, अपना Design बनाना है और उसके बाद Value डाल देना है आपके द्वारा Sells जाने वाले हर Design पर आपको Royalty मिलती है आप जो बनाते हैं वह Value बात पर निर्भर करता है कि यह उत्पाद कितना बिकता है और इसे Sell के लिए अमेज़न पर कितना खर्च होता है।

  1. Sell a Service –

आप एक शिक्षक हो या चाहे आप एक  digital  Marketer हो Amazon आपको Customers से जुड़ने में मदद कर सकता है, आप अमेज़न Services के माध्यम से व्यावसायिक सेवाएँ भी Sell सकते हैं।

अमेज़न का हिस्सा इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या सेवा प्रदान करते हैं और आप कितना बनाते हैं यदि आप अपनी सेवाओं के  Advertisement, एक Website आदि बनाने का काम खुद नहीं करना चाहते हैं, तो अमेज़न इसके कुछ काम कर सकता है।

 

अमेज़न
अमेज़न

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आर्टिकल में अमेज़न Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जाना है, Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी Site www.FrenksTech.com पर जाकर Comment में लिख सकते हैं।

हम आपके Comment के अनुसार एक नया आर्टिकल जरूर लिखेंगे। और उस आर्टिकल में आपके बताए अनुसार पूरी जानकारी देंगे। उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। धन्यवाद !

FAQs –

Q. क्या हम Amazon से पैसे कमा सकते हैं?
Ans – हाँ
Q. Amazon से Shopping करके पैसे कैसे कमाए?
Ans – आपको अमेज़न से Product खरीदना होगा जिसके लिए आपको Cashback मिलेगा फिर आप तो उस Product को कही और ज्यादा पैसे में Sell करके और पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment