Photo Saaf Karne Wala Apps | Top 20+ Best Photo साफ करने वाला Apps

Photo Saaf Karne Wala Apps – दोस्तो आप भी फोटो निकालने के शौकीन है और अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए Photo Saaf Karne Wala Apps की तलाश कर रहें है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए है।

 

दोस्तों बहुत सारे लोगों के सामने एक समस्या रहती है कि वह अपनी HD फोटो नहीं बना पाते है। आपके पास कितना महंगा से महंगा फोन क्यों ना हो लेकिन फिर भी आप अपनी फोटो की quality में कहीं ना कहीं कमी थोड़ी देते है। इस वजह से आपकी फोटो Old और Blur दिखाई देने लग जाती है।

 

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम यह blog Post लेकर आये है। इस Post के माध्यम से हम आपको 20 Photo Saaf Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।

 

हमारा दावा है कि इस Post को पूरा पढ़ने के बाद आप अपनी फोटो की quality को काफी हद तक बढ़ा पाएंगे और आप एक अच्छी quality की फोटो Social media पर Share करके अपने दोस्तों को भी हैरान करेंगे।

 

Photo Saaf Karne Wala Apps List 

 

दोस्तों इस Post में हम आपको जितने भी Application बताएँगे अपने आप में काफी Best Application है और Play Store पर भी आपको बड़ी आसानी से मिल जायेंगी। इतना आसान इन Application का Interface नहीं रहता है, कोई भी Use कर सकता है।

 

इसलिए अगर कोई नया बंदा यह Application ट्राई करता है, तो उसे किसी भी तरह की problem नहीं आने वाली है। तो चलिए सभी Photo Saaf Karne Wala Apps की जानकारी जानते है।

 

  1. PhotoTune – Ai Photo Enhancer –

Photo Saaf Karne Wala AppsPhotoTune Credit By - Google Play Store
PhotoTune

दोस्तों अगर आप अपनी फोटो को HD बनाने के लिए Market में मौजूद तमाम तरह के Software का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन आप अपनी फोटो की quality में कोई भी Improvement नहीं ला पाए हैं, तो दोस्तों आपके लिए PhotoTune -Ai Photo Enhancer एक तरह से रामबाण है।

 

इस Application को इस्तेमाल करना काफी आसान है और आप एक click से अपनी फोटो की quality को 200% तक increase कर सकते है। इस App को तैयार करने के लिए कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है।

 

जिससे इसको Use करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और इसकी मदद से आप अपनी फोटो की quality को Advanced level तक Increase कर सकते है।

 

PhotoTune – Ai Photo Enhancer Features –

 

  • इस Application की मदद से आप अपने Mobile Phone की गैलरी फोटो add कर सकते हैं और उसकी quality को Improve कर सकते है।

 

  • आप जिस भी Size  में चाहे उसमें 2× तक फोटो size को बढ़ा सकते है।

 

  • इसके माध्यम से आप अपने face को Particular Select करके quality को HD बना सकते है।

 

  • Application की मदद से आप पुरानी से पुरानी फोटो को भी नये लुक में convert कर सकते है।

 

App NamePhotoTune – Ai Photo
App Size15 MB
Total Install1 M+
Rating4.4 Star

 

अन्य पढ़े – Photo Or Video Chupane Wala Apps

 

  1. B612 Camera & Photo App –

B612 Camera & Photo App
B612 Camera & Photo App

Application भी Market में काफी Popular है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को Click कर सकते हैं और उसे एक HD look में Convert कर सकते है। इसमें आप अपनी फोटो को clean तो करते ही हैं साथ में आप Selfie और फोटो भी इसकी मदद से खींच सकते है।

 

आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा Pimples या फिर दाग धब्बे हैं, तो इस Application के माध्यम से आप उनको One time में Remove कर सकते हैं और आपकी फोटो काफी Attractive लगेगी।

 

B612 Camera & Photo App Features –

 

  • इस Application की मदद से आप अपनी फोटो पर border लगा सकते है।

 

  • अगर Size  में फोटो बड़ी हो तो उसको crop भी बड़ी आसानी से कर सकते हो।

 

  • इसमें आपको कई तरह के Filter और effect देखने को मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को काफी Attractive लुक दे सकते है।

 

  • Decoration Stickers और Text भी आपको इस Application में मिल जाते है।

 

App NameB612 Camera & Photo
App Size96 MB
Total Install500 M+
Rating4.2 Star

 

  1. PicsArt App –

PicsArt AppCredit By - Google Play Store
PicsArt App

यह एक अच्छी Application है, जिसके बारे में आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा। जिन लोगों को नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक फोटो Design करने वाला Application है, जिसका इस्तेमाल बहुत अधिक लोग करते है।

 

यह ऐसा Application है, जिसमें आपको बेहतर फोटो Editing करनी है, तो इसके बारे में आपके पास जानकारी होना जरूरी है। बिना जानकारी के आप इससे अच्छी फोटो Edit नहीं कर पाएंगे।

 

अपनी पुरानी फोटो को इस Application के माध्यम से आप कुछ इस तरह से Design कर सकते हैं, मानो वह किसी DSLR से खींची गई हो।

 

PicsArt Best Features –

 

  • अपनी फोटो के पीछे का background बड़ी आसानी से Remove कर पाएंगे।

 

  • इस Application में आपको 10 से भी ज्यादा Filter की सुविधा दी जाती है। आप अपने मनपसंद का Filter अपनी फोटो में add कर सकते है।

 

  • Selfie भी आप HD ले सकते है।

 

App NamePicsArt
App Size43 MB
Total Install1 B+
Rating4.4 Star

 

  1. Fotogenic Face & Body Tune App –

Fotogenic Face & Body Tune AppCredit By - Google Play Store
Fotogenic Face & Body Tune App

यह एक ऐसी Application है, जिसमें ना केवल आप अपने फेस को Clean कर सकते हैं बल्कि चेहरे के साथ-साथ अपनी आंखों और बालों को भी काफी हद तक customize करने में यह App आपकी मदद करने वाला है।

 

जो लोग Social media पर फोटो Share करते हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इसी Application का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह काफी Popular Application भी हैं, आपको इसमें आपको कई तरह के effect मिलते है।

 

Fotogenic Face & Body Tune Best Features –

 

  • Funny brush इस Application में आपको मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी फनी फोटो बना सकते है।

 

  • जो लोग दुबले-पतले हैं और bodybuilder की तरह देखना चाहते हैं, तो यह Application आपकी चाहत को पूरा करने वाला है। इसमें आप body effect लगा सकते है।

 

App NameFotogenic Face & Body Tune
App Size84 MB
Total Install5 M+
Rating4.8 Star

 

  1. Facetune App –

Facetune AppCredit By - Google Play Store
Facetune App

जिन लोगों को पिम्पल या फिर दाग़ की समस्या है लेकिन वह अपनी एक Attractive फोटो लेना चाहते हैं, तो facetune Application की मदद से ले सकते है। कभी कबार फोटो Click करते समय Unwanted Objectry साथ में Click हो जाते है।

 

इस वजह से फोटो काफी खराब लगने लग जाती है। ऐसे में इस Application की मदद से आप unwanted Object को हटा सकते है।

 

Market में आपको और भी बहुत सारी Application मिलेंगी एडवांस Features को Use करने के लिए उनका सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं, लेकिन इस Application में आपको free में advance Features Use करने को मिल जाते है।

 

Facetune Best Features –

 

  • दाग़ धब्बे Remove कर सकते है।

 

  • मनपसंद background Select कर सकते है।

 

  • अपने बालों का कलर अपने हिसाब से choose कर सकते है।

 

App NameFacetune
App Size139 MB
Total Install50 M+
Rating4.1 Star

 

अन्य पढ़े – Shayari Wala Apps

 

  1. Cymera – Photo Collage –

CymeraCredit By - Google Play Store
Cymera

यह बिल्कुल फ्री और easy to use Application हैं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को Clin कर सकते हैं और इसमें तरह तरह के फोटो effect add कर सकते है। अपने अच्छे Features की वजह से ही यह App Market में काफी लोकप्रिय भी है।

 

Selfie के साथ-साथ इसमें आपको लेंस की सुविधा दी जाती है, जिससे आप दूर की नजदीकी फोटो को काफी बारीकी से Zoom करके Click करने के बाद वह फोटो बिल्कुल HD quality की बन जाती है।

 

Cymera – Photo Collage Best Features –

 

  • Different leaps effect की वजह से अपनी मनपसंद की स्माइल अपनी फोटो में लगा सकते है।

 

  • Selfie filter का Features भी इस App में मिल जाता है।

 

  • Selfie के साथ-साथ इसमें आप meme भी add कर सकते है।

 

App NameCymera – Photo Collage
App Size96 MB
Total Install100 M+
Rating4.4 Star

 

  1. Enhance It – Fix Your Photo –

Enhance It – Fix Your PhotoCredit By - Google Play Store
Enhance It – Fix Your Photo

जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपके फोटो की quality को काफ़ी हद तक Enhance करने का काम करेगा। Market में बहुत सारे Software हैं, जिनका इस्तेमाल आप फोटो को Clean करने के लिए कर सकते है।

 

लेकिन दोस्तों उनमें से ज्यादातर Application ऐसी होती है, जो इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल होती है। बिना experience के उन App का Use नहीं किया जा सकता है लेकिन इस Application को AI system के आधार पर लांच किया गया है, जिस वजह से Use करना काफ़ी आसान है।

 

Enhance It – Fix Your Photo Best Features –

 

  • Motion blur Features की मदद से wrinkle और दाग़ धब्बो को clean कर सकते है।

 

  • Selfie के साथ 10 तरह के effect add कर सकते है।

 

  • Background Remove भी इस App से कर सकते है।

 

App NameEnhance It – Fix Your Photo
App Size48 MB
Total Install1 M+
Rating4.4 Star

 

  1. Instasquare Photo Editor –

Instasquare Photo EditorCredit By - Google Play Store
Instasquare Photo Editor

यह एक ऐसा Application है, जो आपकी डैमेज फोटो को भी रिकवर कर सकता है। इस Application से अच्छा Application आपको पूरे Market में नहीं मिलने वाला है।

 

अगर आपकी कोई ऐसी फोटो है, जिस पर blur हो गया है या फिर कोई निशान लग गया है। तो आप इस Application की मदद से उस निशान को Remove कर सकते हैं और अपनी फोटो को HD quality में Convert कर सकते है।

 

Application में आपको  Neon Light Effects की सुविधा मिलती है, जिसकी वजह से आप अपनी फोटो में काफी चमकीलापन आ सकते है। किसी Effect की मदद से आप रात की फोटो को कुछ इस तरह से परिवर्तित कर सकते हैं कि वह दिन की तरह दिखाई दे।

 

Instasquare Photo Editor Best Features –

 

  • Application में आपको वाटर Filter का Feature मिलता है, जिसकी मदद से आपका शरीर Watering Type लगने लगेगा।

 

  • Filter Line Art इस Application में आपको मिल जाता है, जिसकी मदद से फोटो को lying के साथ add कर सकते है।

 

  • 1000 से भी ज्यादा Sticker आपको इस Application में मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते है।

 

App NameInstasquare Photo Editor
App Size20 MB
Total Install500 k+
Rating4.7 Star

 

अन्य पढ़े – Reverse Video Banane Wala Apps

 

  1. Camly Photo Editor & Collages –

Camly Photo Editor & CollagesCredit By - Google Play Store
Camly Photo Editor & Collages

Camly फोटो Editor अपने नाम के विपरीत काम करता है। इस Application को देखने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि यह Application केवल आपकी फोटो को ही Edit कर पाएगा, तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

फोटो Editing के साथ-साथ आप इसमें और भी काफी काम कर सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप हाई quality की Selfie और फोटो Click कर सकते है।

 

Excellent Toolkit के माध्यम से एक ही Click में आप अपनी फोटो की quality को HD में Convert कर सकते है। जिन लोगों को Sketching करने का शौक रहता है, वह इस App का इस्तेमाल बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि इसमें Sketching करना काफी आसान होता है।

 

Camly Photo Editor & Collages Best Features –

 

  • इस Application में आपको Unique Filter के साथ-साथ Stylish Effect की सुविधा देखने को मिलती है।

 

  • इस Application में आपको Analog film Effect का Feature मिलता है, जो बहुत ही कम Application में आपको देखने को मिलेगा।

 

  • इसकी मदद से आप Professional Editing कर सकते हैं और अपने दोस्तों को हैरान कर सकते है।

 

  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो में Stylish Sticker लगा सकते हैं और साथ ही अपना मनपसंद का कैप्शन भी उसमें add कर सकते है।

 

App NameCamly Photo Editor & Collages
App Size88 MB
Total Install5 M+
Rating4.2 Star

 

  1. Afterlight App –

Afterlight AppCredit By - Google Play Store
Afterlight App

आज के समय में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह एक से दो घंटा बैठकर अपनी फोटो की Editing करें और उसे साफ कर सके। ऐसे में Afterlight App को इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है। जितना यह Application दिखने में अच्छा है, उतना ही आसान इसे Use करना भी है।

 

एक साधारण व्यक्ति जिसने कभी भी फोटो Edit नहीं की है, वह भी इस Application का इस्तेमाल करके फोटो Edit कर सकता है। इस Application में आपको इतने अच्छे टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप काफी पुरानी और खराब से खराब फोटो को भी एक अच्छा लुक दे सकते है।

 

Afterlight Best Features –

 

  • 20 से भी ज्यादा टूल मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो में अलग-अलग तरह के Effect add कर सकते है।

 

  • दुबले पतले लोगों के लिए यह Application एक रामबाण है क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी बॉडी के shape को मोटा और पतला कर सकते है।

 

  • Cropping & Transforming Tools की मदद से आप फोटो को resize कर सकते है।

 

App NameAfterlight 
App Size36 MB
Total Install10 M+
Rating3.7 Star

 

  1. Photo Lab Picture Editor –

Photo Lab Picture EditorCredit By - Google Play Store
Photo Lab Picture Editor

दोस्तों क्या आपकी भी कोई ऐसी फेवरेट फोटो है, जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन उसमें आपका फेस काफी blur दिखाई दे रहा है, तो दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप फोटो लैब Picture Editor की मदद से अपनी फोटो को HD quality में Convert कर सकते है।

 

इसके साथ ही अगर आप अपनी मनपसंद का background अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं, तो वह भी आप इस Application की मदद से बड़ी आसानी से लगा सकते है। इसमें आपको कुछ Unique Features मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी Picture की quality को DSLR कैमरा जैसी बना सकते है।

 

Photo Lab Picture Editor Best Features –

 

  • Different filter की सुविधा इस Application में मिलती है।

 

  • अगर आप पतले हैं, तो इसमें आपको Strength का Feature मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने body part को मोटा बना सकते है।

 

  • अगर Frame लगाने के शौकीन हैं, तो इसकी मदद से लगा सकते है।

 

App NamePhoto Lab Picture Editor
App Size23 MB
Total Install100 M+
Rating4.0 Star

 

  1. Photoshop Express Photo Editor –

Photoshop ExpressCredit By - Google Play Store
Photoshop Express

यह Application फोटो Editing के मामले में काफी Popular Application माना जाता है और Adobe Company के द्वारा इसको लांच किया गया है। अगर आपके फोन के Original कैमरे की quality इतनी अच्छी नहीं है, तो आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप HD फोटो और Selfie Click कर पाएंगे।

 

अगर आप अपनी मनपसंद का background अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं, तो वह भी आप इस Application की मदद से कर सकते है। केवल एक Click के अंदर आप अपनी फोटो का background चेंज कर सकते है। साथ ही इसमें आपको 3D Text और Sticker मिलते हैं, जिससे आपकी फोटो काफी attractive बन सकती है।

 

Photoshop Express Photo Editor Best Features –

 

  • इसकी मदद से आप फोटो में मौजूद Unwanted elements को Remove कर सकते है।

 

  • 70 से भी ज्यादा Unique लुक Application में आपको मिलते हैं, आप किसी भी लोग का इस्तेमाल अपनी फोटो को Edit करने के लिए कर सकते है।

 

  • Original Filter के साथ-साथ इसमें आपको Funny filter भी मिलते हैं, जिससे आप अपनी फनी फोटो भी इससे Edit कर सकते है।

 

  • अगर आप अपने Youtube channel के लिए thumbnail बनाने की सोच रहे हैं, तो इस Application से बना सकते हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छे Text और Sticker मिलते है।

 

App NamePhotoshop Express Photo Editor
App Size26 MB
Total Install1 M+
Rating4.2 Star

 

अन्य पढ़े – Game Banane Wale Apps

 

  1. Toolwiz Photos –

Toolwiz PhotosCredit By - Google Play Store
Toolwiz Photos

दोस्तों अगर आप Social media पर कुछ Unique फोटो अपलोड करना चाहते हैं, तो आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर Double Exposure का Effect डाल सकते हैं, जिससे आपकी फोटो की quality पहले की तुलना में काफी हद तक बढ़ जाएगी।

 

यह एकमात्र ऐसी Application है, जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए तैयार किया गया है। इसमें आपको दोनों के लिए ही Editing करने के Features मिल जाते है। अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग और झुरिया है, तो आप इस Application की मदद से बिल्कुल Clean कर सकते हैं और अपना चेहरा एकदम tone और white कर सकते है।

 

Toolwiz Photos Best Features –

 

  • Urban effect का feature आपको इस Application में मिलता है, जिसकी मदद से आप unwanted elements को हटा सकते है।

 

  • जिन लोगों को चित्रकला करना पसंद है, उन लोगों के लिए इस Application में अलग से एक Feature दिया गया है, उससे आप चित्रकला भी कर सकते है।

 

  • हाई quality के Text और Stickers मिलते है।
App NameToolwiz Photos
App Size93 MB
Total Install10 M+
Rating4.3 Star

 

  1. YuFace App –

YuFace AppCredit By - Google Play Store
YuFace App

यह App लड़कियों के लिए बहुत ही हेल्पफुल रहने वाला है क्योंकि इसके अंदर Makeup से जुड़े बहुत सारे Features मिल जाते हैं, जिसकी मदद से अपने चेहरे को काफ़ी attractive look दे सकती है।

 

इसके साथ ही इसमें Selfie filter का Option भी मिलता है, जिससे फेस काफी clear दिखाई देता है। जिन लड़कियों को होठों से जुडी समस्या है, तो वह भी इस Application के माध्यम से अपने होठों पर मनपसंद Lipstick लगा सकती है।

 

YuFace Best Features –

 

  • यह App काफ़ी User friendly है।

 

  • इसकी मदद से अपने face को hd look दे सकते है।

 

  • फोटो पर border लगा सकते है।

 

  • जिन features का इस्तेमाल Photography में किया जाता हैं, वह आपको इस App में मिल जाता है।

 

App NameYuFace
App Size66 MB
Total Install10 M+
Rating4.1 Star

 

  1. Adobe Photoshop Fix –

Adobe Photoshop FixCredit By - Google Play Store
Adobe Photoshop Fix

दोस्तों Adobe का नाम सुनते ही एक तरह से दिमाग में एक ही Image आती है कि यह एक Branded App है, जो Market में काफी Popular है। इसमें जितने भी Software Market में लॉन्च किए हैं, वह वाकई में लाजवाब है।

इस Application के मदद से आप अपनी फोटो को Clean कर सकते हैं, साथ ही इसमें मौजूद 10 से भी ज्यादा background थीम add कर सकते है।

 

इस Application को ना केवल आप Mobile Phone में इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि आप PC में भी इसका फ्री और Use Pro version कर सकते हैं और वहां पर आपको और भी अधिक टूल देखने को मिलते है। जिनकी मदद से आप अपनी Editing में चार चांद लगा सकते है।

 

Adobe Photoshop Fix Best Features –

 

  • फोटो को resize कर सकते है।

 

  • Paint feature की मदद से किसी भी तरह का Effect आप अपने फोटो में add कर सकते है।

 

  • फोटो का कलर अपने Accordion set कर सकते है।

 

  • Edit की गई फोटो को Direct किसी भी Social media Account पर Share कर सकते है।

 

App NameAdobe Photoshop Fix
App Size41 MB
Total Install10 M+
Rating4.1 Star

 

  1. MintAI – Photo Enhancer –

MintAICredit By - Google Play Store
MintAI

दोस्तों जिन भी Application को AI Technology के आधार पर तैयार किया जाता है, वे अपने आप में Best Application मानी जाती हैं क्योंकि वह पूरी तरीके से Automatic होती है। इन लोगों को Editing का E भी नहीं पता है। उनके लिए यह Application एक तरीके से रामबाण सिद्ध हो सकती है।

 

केवल आप एक Click के माध्यम से अपनी फोटो को HD में convert कर सकते है। HD फोटो के साथ साथ आप इसमें अपनी फोटो में Comic Affected कर सकते हैं और अपनी फोटो को मजाकिया बना सकते है।

 

इसके अलावा आपको अपने Favorite Actor की Cartoon और अपने मनपसंद के Cartoon इस Application पर देखने को मिल जाते है। उनको भी आप अपनी फोटो के साथ add करके फन कर सकते है।

 

MintAI – Photo Enhancer Best Features –

 

  • इसकी मदद से धुंधली पुरानी फोटो को ठीक करके उन्हें HD में बदल सकते है।

 

  • पुराने कैमरे या फोन से ली गई पुरानी फोटो की quality को ऐसे बढ़ा सकते हैं, जैसे कि वे नए फोन से ली गई हों।

 

  • फोटो में अगर light का effect ज्यादा पड़ रहा है, तो आप एक Click के माध्यम से उसे Remove भी कर सकते है।

 

App NameMintAI – Photo Enhancer
App Size19 MB
Total Install1 M+
Rating4.5 Star

 

अन्य पढ़े – Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

 

  1. Sweet Snap –

Sweet SnapCredit By - Google Play Store
Sweet Snap

Sweet Snap App को Live Sticker App के नाम से जाना जाता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप इस Application की मदद से अपनी Selfie खींचते हैं, तो उसमें आप तरह-तरह के Sticker add कर सकते है। कुछ Sticker ऐसे होते हैं जो काफी मजाकिया होते हैं, वहीं कुछ Sticker ऐसे भी होते हैं, जिनमें आपका लुक Attractive लगता है।

 

अगर आप गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो में Sticker Effect डालना चाहते है, तो वह भी आप कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको Clean Feature का एक Option मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एकदम गोरा चिट्टा बना सकते है।

 

Sweet Snap Best Features –

 

  • इसमें मौजूद सभी Pictures Advanced Level के हैं, जिस वजह से आपको Editing करने में ज्यादा समय खराब नहीं करना पड़ता है।

 

  • GIF create कर सकते है।

 

  • Funny meme बना सकते है।

 

  • Selfie लेते समय अपने चेहरे को अलग-अलग रूप में बदल सकते है।

 

App NameSweet Snap 
App Size83 MB
Total Install100 M+
Rating4.1 Star

 

  1. YouCam Perfect –

YouCam PerfectCredit By - Google Play Store
YouCam Perfect

इस Application की popularity का अंदाजा आप गूगल Play Store पर मौजूद इसकी Rating और Users से लगा सकते है। फोटो साफ करने के साथ-साथ आप अपनी फोटो को Decorate कर सकते है। जिसमें आप तरह-तरह की Affected कर सकते हैं, Text add कर सकते हैं या फिर कोई Birthday से Related stickers भी add कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Application बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको 500 से भी ज्यादा Stickers मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप Free of Cost कर सकते है।

 

YouCam Perfect Best Features –

 

  • Magic Brush feature की मदद से अपनी फोटो में कोई भी Logo को add कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह का वाटरमार्क भी लगा सकते है।

 

  • एक Click में फोटो में मौजूद Unwanted Object को हटा सकते है।

 

  • इसमें आप अपनी फोटो की Create Memory कर सकते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर आप कभी भी उन्हें देख सकते है।

 

App NameYouCam Perfect
App Size87 MB
Total Install100 M+
Rating4.3 Star

 

  1. Ai Photo Enhancer

Ai Photo EnhancerCredit By - Google Play Store
Ai Photo Enhancer

Old और blur फोटो को Clean करने के लिए AI फोटो Enhancer का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे कितनी भी पुरानी फोटो क्यों ना हो इस Application की मदद से आप उसे नए जैसा बना सकते है।

 

Application में आपको अच्छे-अच्छे background मिल जाते हैं, जिससे कि आप अपनी पुरानी वाली फोटो का background हटाकर उसमें नया background add कर सकते है।

 

सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त है और इसमें आपको काफी अच्छे tools Editing के लिए मिल जाते है। इस Application को आप Play Store से बड़ी आसानी से Download कर पाएंगे और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

 

Ai Photo Enhancer Best Features –

 

  • Blur photo को Unblur कर सकते है।

 

  • अगर आपके फोटो में Picture धुंधली आ रही है, तो उसको आप एक Click के माध्यम से सही कर सकते है।

 

  • Unblur motion का feature भी मिलता है।

 

App NameAi Photo Enhancer
App Size18 MB
Total Install1 M+
Rating4.5 Star

निष्कर्ष (Conclusion) –

उम्मीद करतें हैं आपको Photo Saaf Karne Wala Apps से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आप इसमें से किसी भी एक Application को अपने Mobile Phone में Download करके फोटो की quality को बढ़ा सकते है।

आपको अगर यह Photo Saaf Karne Wala Apps की जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी Share जरूर करें। आपकों इनमें से किसी भी App के बारे में सवाल पूछना हो तो Comment में बता सकतें है।

 

FAQs –

Q.1 फोटो साफ करने वाला App क्या होता है?

Ans. फोटो साफ करने वाला App यानी किसी भी खराब फ़ोटो को अच्छा बनाना या किसी फोटो में चेहरा खराब दिख रहा है, तो उसको साफ करना होता है।

Q.2 फोटो साफ करने का सबसे अच्छा App कौन सा है?

Ans. वैसे तो सभी फोटो साफ करने के App अच्छे है, लेकीन आपको उनमें से भी अच्छा App चाहिए हो तो आप Phototune, Enhance It और AI Photo Enhancer App का इस्तेमाल कर सकतें है।

Leave a Comment