FTP Server क्या है? – आज के इस महत्वपूर्ण Article में हम FTP Server के बारे में जानेगे। अगर आप भी FTP Server के भाग, FTP Server Window कैसे करें, FTP के Client आदि के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
हम कोई भी Sarver फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल का उपयोग करके किसी भी FTP Client के साथ Data या कोई भी File शेयर करते है तो वह पर्तिकिर्या FTP Server कहलाती है।
File ट्रान्सफर प्रोटोकॉल एक प्रकार का इन्टरनेट पर उपयोग होने वाला प्रोटोकॉल होता है। जो की फाइल्स को आपस में Change यानी Exchange करता है।
FTP Server क्या है? (What Is FTP Server) –
FTP Server कंप्यूटर का प्रोग्राम है जिसे कंप्यूटर में File को एक स्थान से दुसरे स्थान ले जाने का कार्य होता है या काम करता है।
इसे File Transfer Protocol के नाम से भी हम जानते है। FTP Server किसी भी इन्टरनेट या स्थाई नेटवर्क पर हो सकता है। जिससे हम कंप्यूटर की मदद से फाइल का स्थान्तरण कर सकते है।
अगर हमें FTP का Use करना है तो हमें FTP Client की आवश्यकता होगी। हमें FTP Client ही Server से जुड़ने की अनुमति देता है। अगर आप एक बार इसके साथ जुड़ जाते है तो आप File को शेयर कर सकते है, Upload कर सकते है और Download कर सकते है।
FTP Server के मुख्य कार्य की बात करे तो इसका इस्तेमाल हम वेबसाइट को Files आदि को Store करने में करते है।
FTP Server की परिभाषा –
यह एक संचार प्रोटोकॉल है जिसका Use Computer में Server के द्वारा Client तक File का स्थान्तरित किया जाता है। इसे Client Server Model Architecture पर बनाया गया है। जिसमे अलग-अलग नियंत्रण वह डेटा के कनेक्शन का Use किया जाता है।
FTP Server यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो FTP प्रोटोकॉल का Use करके File को एक स्थान पर स्टोर करता है। और उन Files को अन्य Computer तक पहुचता है।
FTP Client यह एक Computer प्रोग्राम है जो FTP प्रोटोकॉल का Use करके FTP Server से जुड़ा हुआ होता है और Files का Exchange करता है।
FTP Server और FTP Client Communication –
FTP सर्वर के दो आवयव होते है –
- Server Control Process
- Data Transfer Process
Client के तीन आवयव होते है –
- User Interface
- Client Control Process
- Client Data Transfer Process
FTP Server के भाग (Part of FTP Server) –
FTP Server के दो भाग होते है –
1. Anonymous Server –
Anonymous में File को Transfer करने के लिए User ID और Password की जरूरत नहीं होती जिसके कारण से User id के बिना ही File Transfer कर सकते है।
यह अपना कार्य port 21 में करता है, इसका Short नाम AFTP है। इसमें Music, Picture, Movie Clips और भी अनेक Files को Transfer करने के लिए बहुत सारी Anonymous FTP साईट उपलब्द है।
2. Non Anonymous Server –
इस Server के अन्दर हमें अपने id नाम और Password की आवश्यकता होती है।
FTP के समान्य कमांड (Commands similar to FTP) –
यह Commands DOS Prompt पर लिखा जाता है यह कमांड एक इंटरएक्टिव FTP Season को चालू करता है। जब हमारे द्वारा FTP को एक लिखे हुए आर्टिकल में Run करना चाहते है तो इन Option का उपयोग किया जाता है।
- {,s:file name } {,a } {,w : window size }
- Ftp {,v } {,d } {,i } {,n } {,g }
- -v = Turn off the Display a off remote host response
- -i = Turn off promoting during multiple file transfer
- {computer }
- -d = Turn on debugging mode, which displays all commands passed between the client and server
- -s’ file name = To use the specified tax file as a script
- -w : window size = Allowed the use of the window size other than the default transfer buffer size of 4096
- -a = Direct FTP to use any local interface when creating the data connection
- Computer = Tells FTP the computer name.
- -n = Disable auto logon upon initial connection
इन्हें भी पढ़े –
FTP (File Transfer Protocol) क्या है
CDMA क्या है और GSM तथा CDMA में अंतर : जाने
FAQs –
Q 1. FTP का पुरा नाम क्या है?
Ans – FTP का पुरा नाम File Transfer Protocol है।
Q 2. FTP Server के कितने भाग है?
Ans – FTP Server के दो भाग है –
- Anonymous Server
- Non Anonymous Server
Q 3. FTP Server के दो आवयव कोन-कोन से है?
Ans –
- Server Control Process
- Data Transfer Process
Q 4. Client के तीन आवयव होते है –
- User Interface
- Client Control Process
- Client Data Transfer Process
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको FTP (File Transfer Protocol) क्या है के बारे में बताने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा है तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है, आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!