HTTP Full Form – यह एक Internet Protocol होता है। जिसका Use Web Browser के दौरान Data को Server से Client की और Transfer करने के लिए किया जाता है।
एचटीटीपी Web Pages को Download करने तथा Web Traffic को एक Device से दूसरे Device पर दिखाने के लिए Use किया जाता है। तो चलिए जानते है…
HTTP Full Form (HTTP Ka Pura Name Kya Hai) –
HTTP Full Form – Hypertext Transfer Protocol है। इसका Use World Wide Web में Data Communication के लिए किया जाता है। यह एक Application Protocol है।
H | Hyper |
T | Text |
T | Transfer |
P | Protocol |
Internet पर Available सब Information किसी Database में Store रहती है। इन Database Storage Capacity बहुत अधिक होती है। जब भी कोई व्यक्ति Google पर कोई भी जानकारी Search करता है, तो इस Database में Available Information उस व्यक्ति के पास एक Protocol या Rule का पालन करते हुए पहुँचती है। जिसे Abbreviation भी एचटीटीपी कहते है।
HTTP को हिंदी में क्या कहते है? (HTTP Full Form in Hindi) –
एचटीटीपी को हिंदी में – “हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल” कहते है। Hypertext Transfer Protocol ही World Wide Web की नींव है। Hypertext Link का Use Web Page को load करने के लिए होता है।
HTTPS कैसे काम करता है? –
HTTP Protocol Browser और Server के बीच एक Layer of Protection बनता है। जिससे कोई भी Hacker आपके द्वारा Browse किये Data को Read नही कर पता है।
यह Data को Encrypted करते हुए Transfer करता है। इस लिए यह बहुत ही सुरक्षित है। आप किसी भी Shopping Site से कोई सामान Online खरीद रहे है तो आपको उस सामान को खरीदने के लिए Online Payment जरुर की होगी।
यदि आप उस Site पर SSL नही होता है तो आपके Payment की Details Hacker चुरा लेता है। इस लिए ज्यादातर Website पर SSL Certificate लगा होता है। ताकि कोई उस Website को कोई Hack न कर सके।
HTTP और HTTPs में अंतर है? –
HTTP Full Form – एचटीटीपी तथा HTTPs में सबसे बड़ा अंतर Page Loading Speed को लेकर भी है। HTTPs Network Protocol Secured नहीं होता है। यही कारण है कि इसी तरह की Website के Page Loading बहुत Fast होती है। दूसरी तरफ एचटीटीपी Network Protocol के साथ Website Page Loading बहुत Slow होती है।
HTTPs का कार्य –
एचटीटीपीs Protocol Website Users के लिए Sensitive Data जैसे की – Credit Card Number, Banking Information तथा Internet पर Safe तरीके से Login Transmit Credentials करना Possible बनाता है।
इसी कारण एचटीटीपीs – Shopping के लिए, Banking तथा दूरस्थ Work करने के लिए जैसे की – Online Activities को Safe करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
HTTP सुरक्षित क्यों नहीं है? –
HTTP Full Form – एचटीटीपी Client – to – Server Communications के दौरान Data को Encrypt नहीं करता है। जिसका अर्थ है कि एचटीटीपी पर Broadcast कोई भी Data बिना किसी Encryption या Security System के Plain Text में भेजा जाता है।
The Resulting, Cyber Criminals Network Including Traffic तक पहुंच रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे रोक सकते है तथा इसे पढ़ भी सकते है।
FAQs –
Q. 1 एचटीटीपी का पूरा नाम क्या है?
Ans. एचटीटीपी का पूरा नाम – Hypertext Transfer Protocol है।
Q. 2 HTTP के कार्य क्या है?
Ans. एचटीटीपीs Protocol Website Users के लिए Sensitive Data जैसे की – Credit Card Number, Banking Information तथा Internet पर Safe तरीके से Login Transmit Credentials करना Possible बनाता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
HTTP Full Form – दोस्तों आज हमने आपको “एचटीटीपी Full Form” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !