4 August 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions

RSCIT Exam Paper Important Questions – दोस्तों आज हम आपको RSCIT Exam से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताएगे। जिन्हें पढकर आप RSCIT Exam में अच्छे अंको से पास हो सकते है, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है….

4 August 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions (RSCIT Exam Paper Important Questions) –

 

Q. 1 निम्न में से कौनसा आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है?

(A) कीबोर्ड 

(B) स्कैनर 

(C) प्लॉटर 

(D) ग्राफिकल टेबलेट 

Ans. (C)

 

Q. 2 निम्न में से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है?

(A) गूगल क्रोम (Google Chrome)

(B) मोजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox)

(C) सफारी (Safari)

(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Ans. (D)

 

Q. 3 POS का पूरा नाम क्या है?

(A) पार्ट ऑफ़ सर्विस

(B) पार्ट ऑफ़ सेल 

(C) पॉइंट ऑफ़ सर्विस 

(D) पॉइंट ऑफ़ सेल

Ans. (D)

 

Q. 4 SSO का पूरा नाम क्या है?

(A) सिंगल साइन ऑन

(B) सिंगल साइन ऑफ़ 

(C) सिग्रल साइन ऑफ़ 

(D) सिग्रल सिंगल ऑन

Ans. (A)

 

Q. 5 माइक्रोसॉफ्ट एक्सल 2010 का एक्सटेंशन नाम क्या है? 

(A) .DOCX

(B) .XLTX

(C) .PPTX

(D) .XLSX

Ans. (D)

 

Q. 6 पॉवर पॉइंट में नई स्लाइड लेने की शॉर्टकट की क्या होती है?

(A) Ctrl + O

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + New

Ans. (C) 

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 7 राज E – वॉल्ट किस को कहा जाता है?

(A) डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन (Digital Document Management)

(B) डिजिटल हस्ताक्षर प्रबंधन (Digital Signature Management)

(C) राजस्थान दस्तावेज प्रबंधन (Rajasthan Document Management)

(D) राज्य सेवा प्रबंधन (State Service Management)

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 8 GPS का पूरा नाम क्या है?

(A) गूगल प्ले स्टोर 

(B) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम 

(C) A और B दोनों 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Ans. (B)

 

Q. 9 किसी नेटवर्क में डाटा ट्रान्सफर की गति को मापा जाता है?

(A) हर्ट्ज 

(B) डॉट्स पर इंच 

(C) बिट्स पर सेकण्ड  

(D) उपरोक्त सभी 

Ans. (C) 

 

Q. 10 निम्न में से ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण कौनसा है?

(A) हार्ड डिस्क 

(B) रोम 

(C) रैम 

(D) सीडी – आर 

Ans. (D)

 

Q. 11 टेलीफ़ोन लाइन पर Digital Data भेजने के लिए ……. का उपयोग किया जाता है?

(A) लेन 

(B) स्कैनर 

(C) मॉडेम 

(D) पेनड्राइव 

Ans. (C) 

 

Q. 12 निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

(A) विंडोज 7

(B) विंडोज 9

(C) विंडोज 8

(D) विंडोज Xp

Ans. (B)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 13 वक्तव्य 1 : आउटलुक 2010 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है,

वक्तव्य 2 : स्प्रेडशीट के सेल में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबंद किए जा सकते है।

(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही है।

(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत है।

(C) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

(D) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।

Ans. (C)

 

Q. 14 एक Website Computer System पर Host की जाती है, जिसे हम …… कहते है?

(A) Chrome Browser

(B) Web Server

(C) Router

(D) Web Browser

Ans. (B)

 

Q. 15 निम्नलिखित में से कौनसे कंप्यूटर के पहले पीढ़ी के मुख्य घटक है?

(A) इंटीग्रेटेड सर्किट 

(B) ट्राजिस्टर्स 

(C) ट्रांजिस्टर 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Ans. (B)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 16 Internet Explorer है –

(A) Web Browser

(B) Calculator

(C) Music Player

(D) Chat Room

Ans. (A)

 

Q. 17 टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दी गयी अवधारणा है –

(A) WWW

(B) HTML

(C) Semantic Web

(D) All Of The Above

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 18 जब आप Home Tab में Format Painter icon पर Click करते है तो आप देखते है कि उसका Mouse Pointer…में बदल जाता है।

(A) Arrow

(B) Beam

(C) Paintbrush

(D) Black Arrow

Ans. (C)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 19 Computer का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) चार्ल्स बेबेज

(C) बेल्स पास्कल

(D) जे एस किल्बी

Ans. (B)

 

Q. 20 Google Drive में हम कितने GB तक Data Store कर सकते है?

(A) 13 GB

(B) 14 GB

(C) 15 GB

(D) 16 GB

Ans. (C)

 

Q. 21 भारत में निर्मित पहला Computer कौन सा है?

(A) तेज़

(B) परम

(C) सुपर

(D) सिद्धार्थ

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 22 Booting कितने प्रकार की होती है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans. (D)

 

Q. 23 PowerPoint प्रस्तुतिकरण में Hyperlink को Insert करने हेतु किस सक्षिप्त कीज के संयोग का Use किया जाता है?

(A) Control + J

(B) Control + K

(C) Control + M

(D) Shift + Control + Z

Ans. (B)

 

Q. 24 Windows में किसी भी File अथवा Folder को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु दबाया जाता है?

(A) Shift + Delete + Enter

(B) Control + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Spacebar

(D) Control + Shift + D

Ans. (A)

 

Q. 25 Worksheet पर Horizontal और Vertical Line को कहते है?

(A) Sales

(B) Sheets

(C) Block Lines

(D) Gridlines

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 26 निम्न में से कौनसी Option E – mail Folder में नहीं होती –

(A) Sent Mail

(B) Receive Mail

(C) Trash

(D) Spam

Ans. (B)

 

Q. 27 Computer साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है –

(A) 2 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 16 दिसम्बर

(D) 21 दिसम्बर

Ans. (A)

 

Q. 28 एक Output Device का एक उदाहरण है –

(A) Scanner

(B) Plotter

(C) Tap

(D) Software

Ans. (B)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 29 भारत का पहला Computer कहां स्‍थापित किया गया था –

(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, दिल्‍ली

(B) भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंग्‍लुरू

(C) इंडियन आयरन एंड स्‍टील कंपनी, बर्नपुर

(D) भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान, कलकत्‍ता

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 30 1 Petabyte (PB) में कितने Byte होते है –

(A) 1024 TB

(B) 1024 MB

(C) 1024 GB

(D) 1024 HB

Ans. (A)

 

Q. 31 Times New Roman क्या है –

(A) Font  

(B) Page Layout 

(C) Printing 

(D) None Or The Above 

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 32 निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रकार की श्रेणी है जहाँ E – mail द्वारा अनचाहे संदेश भेजे जाते है –

(A) Floppy Mail

(B) Spam Mail

(C) Receive Mail

(D) Trash Mail

Ans. (B)

 

Q. 33 आधार कार्ड Number कितने अंकों का होता है –

(A) 8

(B) 12

(C) 10

(D) 16

Ans. (B)

RSCIT Exam Paper Important Questions –

Q. 34 Window में निम्नलिखित में से कौनसी उपयोगिता है, जिसका Use अनावश्यक File को साफ करने और System प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए किया जाता है –

(A) Task Manager

(B) Disk Cleanup

(C) Registry Editor

(D) Command Prompt

Ans. (B)

 

Q. 35 Keyboard पर कुल Function Keys की संख्या होती है –

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Ans. (B)

 

RSCIT Exam के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –

RSCIT Exam Paper Important Questions – आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये। आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।

प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें।

प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –

    RSCIT के मुख्य निर्देश     

यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे। 

परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।

परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे। 

यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।

प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।

परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है।

यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।

Leave a Comment