WhatsApp Tips: 1 क्लिक में हो जाएगा खेल खत्म, WhatsApp पर एक गलती और Account खाली, जाने Best Information

WhatsApp Tips

WhatsApp Fraud – 

WhatsApp पर हर दिन करोड़ों Users Active रहते हैं, यही वजह है कि अब Fraud करने वाले WhatsApp पर ज्यादा Active हो गए है। आप भी अगर लूटने से बचना चाहते हैं तो आज ही जान लें कि आखिर Fraud करने वाले कौन-कौन से Message भेजकर लोगों को जाल में फंसाने का काम करते है।

 

WhatsApp Mistakes – 

WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सबसे Popular App है, इस App पर हर दिन करोड़ों Users Active रहते है। यही वजह है कि Scammers या फिर कह लीजिए Fraud करने वाले अब लोगों को ठगने के लिए WhatsApp का भी इस्तेमाल करने लगे है। आप लोगों की एक छोटी सी गलती आपका बैंक Account खाली करा सकती है।

Security Company McAfee ने हाल ही में Global Scam Message Study को जारी किया है, इस Report में McAfee ने Smartphone Users को Alert करते हुए बताया है कि आखिर किस तरह से Fraud करने वाले WhatsApp पर लोगों को ठगने का काम करते है। आखिर कौन से हैं वो Message जिनके जरिए लोगों को जाल में फंसाया जाता है? आइए आपको बताते है।

 

इन्हें भी पढ़े – WhatsApp Breaking News

82% लोग कर रहे ये गलती –

McAfee की Report में एक चौंका देने वाला दावा किया गया है, Company का कहना है कि 82% भारतीय WhatsApp पर आने वाले फेक Message के झाल में आसानी से फंस जाते है। केवल इतना ही नहीं, हर दिन लोगों को कम से कम 12 फेक Message Normal Message, Email और Social media के जरिए भेजे जाते है।

पहला Message, Fraud करने वाले लोगों को जाल में फंसाने के लिए Message भेजते हैं कि आप इनाम जीते हैं और फिर इनाम भेजने के बहाने लोगों से निजी जानकारी आदि मांग लेते है। इस तरह के Message 99 फीसदी फेक होते हैं जो केवल आप लोगों की मेहनत की कमाई चुराने के लिए किए जाते है।

दूसरा Message, एक बात हमेशा याद रखिए कि कोई भी Company आपको WhatsApp पर नौकरी का Offer नहीं देगी। Fraud करने वाले बेहतर Salary benefits दिलाने के नाम पर आपको जाल में फंसाने का काम करते है। अगर आपके पास ऐसा कोई भी फेक job Notification या Offer आए तो Alert हो जाएं।

तीसरा Message, यदि आपको किसी अनजान नंबर से Message आए कि आपकी KYC detailsपूरी नहीं है, आप इस लिंक पर क्लिक कर KVIC details को Complete करें तो समझ जाइए कोन आपको लूटने की कोशिश कर रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी बैंक आपको WhatsApp पर Message भेज KYC Complete करने के लिए नहीं कहेगा और न ही कोई बैंक आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे कि OTP आदि मांगेगा। अगर आप भी इनमें से कोई भी गलती कर बैठे तो आपका बैंक Account भी खाली हो सकता है।

 

Leave a Comment