WhatsApp Status Download Kaise Kare – दोस्तों आज हम आपको “WhatsApp Status Download Kaise Kare” के बारे में विस्तार से बताएगे। आपको WhatsApp से किसी का भी Status Download करने के लिए WhatsApp में कोई भी प्रकार का Feature नहीं मिलता है, इसलिए Status Download करने के लिए आपको Third Party App की सहायता लेना पड़ती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है….
WhatsApp Status Download Kaise Kare (व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे डाउनलोड करे?) –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – आपको WhatsApp से किसी का भी Status Download करने के लिए WhatsApp में कोई भी प्रकार का Feature नहीं मिलता है, इसलिए Status Download करने के लिए आपको Third Party App की सहायता लेना पड़ती है।
आज हम आपको WhatsApp में किसी का भी Status Download करने के लिए 3 तरीको के बारे में बताएगे, आपको इनमे से जो भी तरीका पसंद आए, आप उसकी सहायता से Status Download कर सकते है।
WhatsApp Status App की मदद से Download करें (WhatsApp Status Download App) –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – WhatsApp Status Download करने के तरीको में पहला तरीका यह की – आप WhatsApp Status App से कैसे Download करें। App (Third Party App) की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति के WhatsApp Status Download कर सकते है। App (Third Party App) की सहायता से WhatsApp Status Download करने के Steps कुछ इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में Play Store से “Status Saver – Download for WhatsApp नाम के App को Download कर ले।
- Download करने के बाद उस App को Open कर लेना है, Open होते ही यह App आपसे कुछ Permission Allow करने को कहेगा, आपको उन्हें Allow कर देंना है।
- Permission Allow करने के बाद आपको एक Pop-up show होगा, जिसमे आपको ok पर click कर देना है।
- अब इसके बाद आपके WhatsApp Contacts ने जितने भी Status लगा रखे है, वो सभी यहाँ Show होने लगेगे। आप जिस भी Status को Download या Share करना चाहते है उस पर click करें।
- अब इसके बाद उस Photo या Video के नीचे Download, Share और WhatsApp ये तीन बटन मिलेगे जिनसे आप किसी का भी Status Download कर सकते है या अपने WhatsApp Status पर लगा सकते है।
बिना किसी 3d Party App के WhatsApp Status Download कैसे करें? (WhatsApp Status Download Without App) –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – जब भी हम किसी का WhatsApp Status देखते है, तो वो हमारे Mobile में 24 घंटे तक Save रहता है। बिना किसी 3d Party App के WhatsApp Status Download करने के लिए इन विशेष प्रकार के Steps को Follow करें –
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में File Manager को Open कर लेना है।
- अब आपको ऊपर Left Side Corner में 3 Line पर Click करना है।
- इसके बाद आपको इसमें Settings के Option पर Click करना है।
- Settings Option में आपको Show Hidden Files के Option को On कर देना है।
- अब आपको अपने Mobile के Internal Storage वाले Section में जाना है और वहाँ WhatsApp के Folder को Open कर लेना है।
- WhatsApp के Folder में जाने के बाद सबसे Last में Media वाले Folder में जाना है, क्योकि यहाँ पर आपके WhatsApp से Download की गई सारी Photo और Video होती है।
- Media वाले Folder में आपको .statuses नाम का एक Folder Show होगा, आपको इसे Open कर लेंना है।
- अब आपने 24 घंटो के अंदर – अंदर जितने भी Status देखे होगे, वो आपको यहाँ Show हो जाएगे।
- इनमे से आप जिस भी Status को Save रखना चाहते है, तो उन Video या Photo को Select करें, जिसे आप Save रखना चाहते है। उन File (Video या Photo) को Select करने के बाद आपको 3 Dots पर Click करना है, यहाँ आपको Move to Option मिलेगा, उस पर Click करना है।
- अब आपको अपने Internal Storage वाले Section में जाना है और आप जिस भी Folder में इन Status को Save रखना है, उसमे जाकर उन Status को Paste कर दें।
अब आपके Status आपके Mobile में Save हो जायेगा, जिनका Use आप कभी भी कर सकते हो।
Gb WhatsApp में Status Download कैसे करें –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – आज के समय में अधिकतर लोग Simple WhatsApp की जगह Gb WhatsApp का Use अधिक करते है। आज हम आपको Gb WhatsApp में Status Save करने के बारे में बताएगे। अगर आप पहले से Gb WhatsApp का Use करते है, तो आपको WhatsApp Status Download करने के लिए किसी भी App को Download करने की जरुरत नहीं है।
Gb WhatsApp में WhatsApp Status Download करने के लिए एक Default Feature आता है, जहाँ आप किसी का भी Status देखते है, तो नीचे Right Side Corner में आपको Download का Option मिल जाता है। उस पर Click करके आप किसी के भी Status को Download कर सकते है। यह तरीका सिर्फ उनके लिए है, जो पहले से Gb WhatsApp का Use करते है।
WhatsApp Status Downloader Best App (WhatsApp Status Download Kaise Kare) –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – अगर आपको ऊपर जितने Apps से Status Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो अब हम आपको एक Alternative App के बारे में बताएगे, जिसका Use भी कर सकते है।
Play Store पर आपको अनेक प्रकार के Status Downloader App मिल जायेंगे, लेकिन हमने आपको सबसे Best और लोगो द्वारा सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले Apps के बारे में बताया है, जो की निम्न प्रकार से है –
- Status Saver for WhatsApp Status
- Download Status – Save Status for WhatsApp
- Save For WhatsApp Status – WA Video Downloader
- Status Save – Download & Save Status for WhatsApp
- Status Saver – Downloader for WA
इन्हें भी पढ़े –
Chat GPT AI से पैसे कैसे कमाए?
आपके नाम पर कितनी SIM चल रही है कैसे पता करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
WhatsApp Status Download Kaise Kare – आज हमने आपको “WhatsApp Status Download Kaise Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। इस आर्टिकल में हमने आपको 3 तरीको के बारे में बताया है।
अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !