WhatsApp Par Recording Kaise Bheje – दोस्तों आज हम आपको WhatsApp पर किसी को Recording कैसे भेजे के बारे में बताएगे।
कई बार कोई बात को प्रमाणित करना होता है इसीलिए आप उस व्यक्ति की Recording कर लेते है और जब वह व्यक्ति उस बात को मानने से इंकार कर देता है।
अब आप उसे वह Recording दिखाते हो। तो आज हम उस Recording को WhatsApp पर कैसे भेजे के बारे में चर्चा करेगे। तो चलिए जानते है।
WhatsApp Par Recording Kaise Bheje (Recording Kaise Bheje) –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp Open कर लेना है।
Step 2. अब आपको उस Profile पर जाना है। जिसे आप Audio भेजना चाहते है।
Step 3. अब आपको Link की तरह दिख रहे icon पर Click करना है।
Step 4. अब आपको इसमें Audio Option पर Click करना है।
Step 5. अब आपको जो Recording भेजनी है, उस पर Click करें।
Step 6. अब आपको निचे Send icon पर Click करें।
Step 6. आपकी वह Audio Send हो जाएगी।
FAQs –
Q 1. क्या हम WhatsApp से Audio भेज सकते है?
Ans – हाँ, आप WhatsApp से Audio भेज सकते है इसके लिए आपको किसी भी चैट को ओपन कर लेना है और लिंक के आइकॉन पर क्लिक करें बाद में Audio पर क्लिक करें फाइल को सलेक्ट करके सेंड कर दें।
Q 2. क्या हम WhatsApp से ही Audio रिकॉर्डिंग कर सकते है?
Ans – हाँ, आप WhatsApp से Audio रिकार्डिंग कर सकते है इसके लिए चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स के राइट साइड में माइके के आइकॉन पर लोंग प्रेस करके Audio रिकॉर्डिंग करके यानी वौइस् massage बेज सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
WhatsApp Par Apni Location Kaise Bheje
निष्कर्ष (Conclusion) –
WhatsApp Par Recording Kaise Bheje – दोस्तों आज हमने आपको “WhatsApp Par Recording Kaise Bheje” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !