Vivo X100 Serise

Vivo X100 Serise

– Vivo X100 सीरीज में curved edge display लगाया जा सकता है। screen panel oled हो सकता है। display size की बात करें तो Vivo X100 मॉडल 6.78 इंच के display के साथ पेश हो सकता है। दोनों मॉडल में 120Hz refresh rate support दिया जा सकता है।

– Vivo X100 और X100 प्रो में MediaTek Dimensity 9300 Octa Core Processor मिल सकता है। जबकि top model x100 pro + में हाल ही में पेश किया गया सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 3 chipset  लगाया जा सकता है।

स्टोरेज:- Vivo X100 सीरीज के फोंस 16GB तक RAM मैमोरी और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस रखे जा सकते हैं।

कैमरा:- कैमरा फीचर्स की बात करें तो X100 Pro में 64 Megapixel primary rear camera मिल सकता है। वहीं, तीनों model selfie और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा से लैस हो सकते हैं।

बैटरी:- बैटरी के मामले में Vivo X100 सीरीज फोंस में 5,000 MH बैटरी और 100 Watt fast सहित 50 watt wireless charging support दिया जा सकता है।

ओएस:- Vivo X100 सीरीज Mobiles Latest Android 14 आधारित होने की उम्मीद है।

Vivo X100 और Pro + डिजाइन - – Device Black, White, Red, Cyan और orange color में Available किए जाएंगे। बता दें कि Black, Red and Orange color variants में लेदर फिनिश वाला रियर पैनल भी होगा। – Phones में Zeiss branded camera module भी देखा जा सकता है। – यह भी साफ है कि Device में पीछे की तरफ triple camera मिलेगा। जिसमें एक periscope lens होगा। – इसके अलावा camera module के बाहर rear panel के ऊपर राइट साइड पर led flash दिया गया है।