Vivo X100 Series: 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी Vivo की ये पावरफुल Processor से लैस सीरीज, जानें इसकी सभी डिटेल

1. Vivo X100 सीरीज 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। 2. अपकमिंग सीरीज में दो वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

इस सीरीज को 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। 3 जनवरी को ये सीरीज मलेशिया में भी लॉन्च होगी।

अपकमिंग सीरीज के तहत दो SmartPhone लॉन्च किए जाएंगे। जो कि Vivo X100 और X100 Pro होंगे।

दोनों SmartPhones में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की Oled Curved Display मिलेगी। जिसका रेजॉल्यूशन 1.5k और पीक ब्राइटनेस 3000 Nits की होगी।

RePorts की माने तो दोनों SmartPhones में Dimensity 9300 Processor दिया जाएगा। इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.0 Storage मिलेगी। Phone एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

Connectivity के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 का सपोर्ट, यूएसबी सी (USB 3.0), एनएफसी और IR ब्लास्टर मिलेगा।

इसके Pro मॉडल में पावर देने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5400 mAh की Battery मिलेगी।

सीरीज के बेस मॉडल में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर Camera सेटअप मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल (OIS) Primary, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का पेरिस्कोप टेलिस्कोप Camera दिया जाएगा।