Vi 5G Launch In India

Vi 5G Launch In India

Jio और Airtel के बाद इस Company ने शुरू किया 5G, इन जगहों पर मिल रही है Service

Vi 5G Launch In India: Jio और Airtel के बाद Vodafone idea भी 5G की Race में शामिल हो गया है। वैसे तो Company ने 5G Spectrum इन दोनों Service Providers के साथ ही खरीदा था लेकिन Company ने अपनी 5G Service को Launch नहीं किया था।

जहां दूसरी कंपनीया अपनी 5G Service Launch कर रही थी, Vodafone idea ने अपने 4G Coverage को बेहतर किया। अब Company ने 5G Service को Live किया है।

Vi ने Official Website पर दी Information - अपनी Website पर All Services को Explain करते हुए Company ने अपनी 5G Service को लेकर भी Information दी है। इसमें Brand ने बताया है कि पुणे और दिल्ली की चुनिंदा है Location पर वे 5G Service को Live कर दिया गया है। Vi 5G Ready Sim की Help से आप इसे Experience कर सकते हैं।

इस बारे में कुमार मंगलम बिड़ला ने IMC 2023 में Information दी थी। बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला Vodafone idea के Promoters में से एक है। उन्होंने बताया, ‘पिछले 1 साल में Vodafone idea की टीम ने 5G की शुरुआत के लिए कोर Network तैयार में काफी काम किया है। आने वाली तिमाही में Company 5G Rollout और 4G के Expansion के लिए Significant Investment करेगी।’

IMC 2023 में किया था Showcase - हाल में हुए IMC 2023 में Vodafone idea ने IoT, 5G, Cloud समेत तमाम Technology को दिखाया था। इसके अलावा Company ने Vi AirFiber, Vi Games - Cloud Play, VR Games समेत तमाम Solution को पेश किया था। ज्यादातर Solution जिसे Vi ने दिखाया था, वे Company के 5G Network पर Based थे।

Vi यानि Vodafone idea Indian Market में अपनी Grip Strong करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। हालाँकि, Brand के Subscribers की संख्या तेजी से कम हुई है। TRAI के Data के मुताबिक, Vi Subscribers की संख्या जुलाई 2023 में 22.8 करोड़ थी। Company का ARPU सितम्बर में ख़त्म हुई तिमाही में 142 रुपये था।