OnePlus 12 Launching Date को लेकर कंपनी ने किया एलान, इस दिन होगी स्मार्टफोन की एंट्री

OnePlus ने अपनी 10th anniversary पर OnePlus 12 और OnePlus Ace 3 के Launch की घोषणा की है।

OnePlus 4 December को Industry में एक दशक पूरा होने का जश्न मनाया जाएगा। Weibo पर एक Post Share की गई है जिसके अनुसार शाम 7:00 बजे (या 4:30 बजे IST) Event Organized किया जाएगा।

OnePlus 12 में 6.82 इंच LTPO AMOLED पैनल, Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 24GB RAM, 1TB Internal Storage, 5400mAh Battery और Android 14 पर आधारित OxygenOS हो सकता है।

OnePlus 12 को 48-megapixel IMX581 Ultrawide Lens और 64-megapixel OmniVision OV64B Periscope Telephoto Camera के साथ लाया जा सकता है। Selfie के लिए फोन में 32-megapixel Front Facing सेंसर मिल सकता है। Launching से पहले ही कंपनी Information दे चुकी है कि OnePlus 12 का LYT-T808 Main Camera HyperTone Camera Optimization के साथ लाया जा रहा है।

OnePlus का नया स्मार्टफोन 5,400mAh Battery के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

OnePlus 12 स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 Operating System के साथ लाया जा सकता है।

Processor – Xiaomi 14 Series और iQOO 12 Lineup की तरह ही OnePlus 12 को Snapdragon 8 Gen 3 Chipset के साथ लाया जा रहा है।Display – OnePlus 12 को 6.82 इंच OLED Display के साथ लाया जा सकता है। Display को 120Hz Refresh Rate के साथ लाया जा सकता है।RAM और Storage –OnePlus 12 के Top Variant को कंपनी 16 GB RAM और 1 TB Storage के साथ ला सकती है।