Successful Blogger Banne Ke Liye 14 Tips in 2024

Successful Blogger Banne Ke Liye 14 Tips: Blogging एक आधुनिक Digital जगत में एक प्रसिद्ध विधि है जिसमें एक व्यक्ति या लेखक एक Website पर Post करता है, जो उपयोगी होता है। और जो अन्य लोगों को पढ़ने और उनके साथ विचारों का विनिमय करने के लिए उपलब्ध होता है। एक Blog Post का विषय Multimedia Content शामिल हो सकते हैं। Blog Post विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, नवीनतम समाचार और विभिन्न विषयों से संबंधित भी हो सकते हैं। 

Blogging एक व्यक्ति को उनके विचारों, अनुभवों और ज्ञान को दुनिया के साथ साझा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होता है। यह एक मंच भी है जो लोगों को अपने साथ संबंध बनाने और दूसरों के साथ बातचीत करने की स्थानों का Network भी बनाता है।

Blogging एक बहुत ही रोमांचक और उपलब्धियों से भरा काम है। सफल Blogger बनने के लिए, आपको कुछ बुनियादी नियमों को ध्यान में रखना होगा और उन्हें अपने Blog के लिए लागू करना होगा। यहां मैं 14 सुपर Tips बताने जा रहा हूं, जिनका अनुसरण करके आप सफल Blogger बन सकते हैं जब आप एक Blogger बनने की चाहत रखते हैं, तो आपको इस लिए प्रयास करना चाहिए कि आप अपने Posts को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। 

Successful Blogger Banne Ke Liye 14 Tips

1. अपनी Niche का Selection करें

एक सफल Blogger बनने के लिए आपको किसी एक Topic का चुनाव करना है बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि का चुनाव करते हो सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा कि आपका Interest किस Field में है जिस Field में आपका Interest होगा उसी Field में आप लिख सकते हैं और ब्रदर की सबसे मजबूत कड़ी यही होती है कि वह लुभावना लिख सकता है एक सफल Blogger बनने के लिए, आपको अपनी Niche का Selection करना होगा। कई बार बहुत सारे Blogger की गलती करते हैं कि वह कई बार बहुत सारे Blogger की गलती करते हैं।

वह आई सीपीसी वाले Topic को ज्यादा target करते है और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है जिसकी वजह से वह Blogging में फेल हो जाते हैं आपको उन विषयों की तलाश करनी होगी जो आपको ज्यादा रुचि देते हों और जिनमें आप Expert हों। Niche का Selection आपके पास कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे कि Blog के विषय के आधार पर यदि आप एक विशेष विषय पर Blog करने जा रहे हैं, तो उनके Blog के विषय से मिलते-जुलते Post कों को चुन सकते हैं। 

2. अच्छा Domain नाम चुनें –

Blogging करने के लिए आपका Domain बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन इतना भी महत्वपूर्ण नहीं है कि के पीछे ही पड़ जाए आपको अपने Topic के Related ही डोमिन को चेंज करना होगा जिससे Google को समझने में आसानी होगी कि आपका Website किस Topic के बारे में है जिससे आपको जल्द ही Ranking मिलेगी Blog के लिए अच्छा Domain नाम चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। Domain नाम आपके Blog का नाम होता है।

जो आपकी पहचान बनता है। Domain नाम छोटा, यादगार और उचित होना चाहिए। तभी आप बहुत ही जल्दी Blogging बे Successful हो पाएंगे आपको एक अच्छा लुभावना और एक ऐसा नाम रखना है जो कि हर किसी को याद हो जाए कभी भी आपको ज्यादा बड़ा नाम नहीं रखना है और कभी भी आपको पॉपुलर Domain Extension को ले जैसे .com , .net .Org यह सभी काफी ज्यादा पॉपुलर Domain हैI आप Godaddy, Hostinger और भी बहुत सारे Domain Provider पर जाकर Domain को खरीद सकते है।

3. अनुभव को अपनाएं –

आपका Blog सफल होने के लिए, आपको अनुभव को महत्व देना होगा। आप कभी भी जो आपके Field में Top पर बैठे हैं उनसे बातचीत करते रहिए और उनके Experience आप मांगते रहेंगे जिससे आपको उनकी गलतियों से सीख मिलेगी कि क्या उन्होंने अपनी एक जर्नी में गलतियां की है आप युटुब पर जाकर भी बहुत सारे Export Blogger के वीडियो को देख सकते हैं और उनकी गलतियों से सीख कर उसको सुधार कर सकते हैं आप उनसे दो कदम आगे रहेंगे और ज्यादा मेहनत करके उनसे बड़ा मुकाम हासिल कर पाएंगे I 

4. बाकी Bloggers से अलग हों –

अगर आपको बाकी Blogger से अलग हो गए हैं आप कुछ नया लेकर आए तब आप हो Blogging में तबाही बता सकते हैं क्योंकि Google कभी भी यह नहीं चाहेगा की पुरानी चीजें पुराने जैसे ही Blogging चलती रहे Google आजकल Unique Website को ज्यादा Value दे रहा है जो पुराने घिसे पिटे तरीके से काम कर रही है उनको अपने Search Result से निकाल फेंक रहा है क्योंकि आज Blogging में Competition है और Google बेस्ट Website को अच्छी Ranking दे रहा है।

अगर आप सफल Blogger बनना चाहते हैं, तो आपको अपने Blog को बाकी Bloggers से अलग बनाना होगा। जैसे कि पहले हमें आर्टिकल को पढ़ना पड़ता था फिर आज हम आर्टिकल तो पढ़ सकते हैं साथ ही साथ में हम वॉइस भी सुन सकते है।इसके लिए, आपको अपनी Niche में अधिकतम ज्ञान और अनुभव का उपयोग करना होगा। 

5. उच्च गुणवत्ता की Post बनाएं –

लिख तो हर कोई लिखता है लेकिन आपको एक Blogger की तरह लिखना होगा आप लुभावना छोटा और समझ में आने वाले शब्दों का प्रयोग करके एक अच्छा Post तैयार कीजिए जो कि एक User के समस्या को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हो अगर आपका आर्टिकल दूसरे व्यक्ति को कोई भी Value दे रहा है।

तब आप उससे अच्छा कमाई कर पाएंगे Google को भी Profit होगा और Google आपको भी Profit कर आएगा लेकिन अगर आपका Website आपका आर्टिकल किसी दूसरे को कोई भी Value नहीं Provide कर रहा है तब वह आपको कोई भी Benefit नहीं कराएगा कभी भी अपने आर्टिकल को User के लिए बनाया ना कि Search Result के लिए अपने Blog में उच्च गुणवत्ता की Post बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।

आपके Posts में उच्च गुणवत्ता होनी चाहिए ताकि आपके पाठकों का ध्यान रखा जा सके। और जो User के समस्याओं को पूरी तरीके से Solve कर दें जिसके बाद उसको किसी और दूसरे Website पर जाने की जरूरत रही पड़े जिससे Google को लगेगा कि यह Website सच में लोगों को Value Provide कर रही है और वह आपको अच्छा Ranking देगा शुरुआत दिलों में आपको अच्छी Ranking नहीं मिलेगी लेकिन बाद में आपको अच्छी Ranking मिलने लगेगी I 

6. अपने Website को अच्छा Design करें –

Design भी बहुत ही ज्यादा मायने रखता है अगर आपने लिखा बहुत अच्छे से है अपने quality Contact लिखा है लेकिन अच्छा नहीं है अगर आप उसको User को अच्छे तरीके से पेश नहीं कर रहे हैं तब भी आपको अच्छी Ranking नहीं मिलेगी आपको अपनी Website को अच्छा Design करना होगा I

 

जिससे आपका Text अच्छे से User को दिखाई दे उसको पढ़ने में कोई भी परेशानी ना आए और अगर वह एक Page से दूसरे Page पर जाए तो बहुत ही आसानी से जा पाए और अगर वह चाहता है ।

आपके किसी भी दूसरे आर्टिकल को पढ़ना तो बहुत ही आसानी से आपकी Website पर जाकर Search करके किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ पाएगी या फिर किसी दूसरी कैटेगरी को पढ़ पाए जो कि आपने लिखा हो कुल मिलाकर यह बोले कि User को कोई भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए आपके Website को Navigate करने में Navigate करने में I 

7. समय-समय पर नए विषयों पर Post लिखें –

 

सही समय पर Post लिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप समय-समय पर Post लिखते रहेंगे या फिर अपने Post को Update करते रहेंगे तो आपको अच्छा Ranking मिलती रहेगी और Google आपके Website को ज्यादा Value Provide करेगा Blog पर समय-समय पर नए विषयों पर Post लिखना बहुत महत्वपूर्ण है।

इससे Google का trust बढ़ेगा अगर आपको अपने आप कल को समय-समय पर Edit करते रहेंगे और उसमें नई नई जानकारी भरते रहेंगे तो Google को यह विश्वास होगा कि यह आर्टिकल Updated है और उसमें तमाम जानकारी भरी है और वह किसी भी व्यक्ति को यह आर्टिकल दिखा सकता है।

8. समय रहते Blog Post करें –

Blog Post नियमित रूप से Post करना चाहिए। अगर आप नियमित रूप से अपने Blog पर Post नहीं करेंगे तो आपके पाठकों का ध्यान आपसे हट सकता है। इसलिए आपको समय-समय पर ज्यादा से ज्यादा Post करते रहना चाहिए जिससे आपके User का ध्यान आपकी Website पर टिका रहेगा अगर वह एक बार आपकी Website पर आना बंद कर दिया तब आपको बहुत बड़ा Loss हो सकता है इसी की वजह से आपको कभी भी समय-समय पर नए विषयों पर आर्टिकल लिखना चाहिए I 

9. अधिकतम संख्या में लोगों को जोड़ें –

Blog पर अधिक संख्या में लोगों को जोड़ना चाहिए। इससे आपके Blog का प्रचार ज्यादा होगा। आप अपनी Website का प्रचार सोशल मीडिया का उपयोग करके कर सकते हैं या फिर आप YouTube का उपयोग करके भी आप अपने Website का प्रचार कर सकते हैं आपको अपने User से Newsletter को Subscriber करवाना है जिससे आप जितना Post डालेंगे उतना उनको उनके Gmail पर Receive हो जाएगा जहां से वह लोग आपके Post को पढ़ सकते हैं और आप उनकी नजर में रहेंगे I 

10. Newsletter Subscribe कराइए –

आपको Newsletter Subscription Site पर Anebal करना होगा जिससे कोई भी User आपकी Website पर आकर आपके नए आर्टिकल को पढ़ने के लिए Subscriber कर पाए जिससे आप जब भी कोई नया Post डालेंगे तो उसको Email पर Message चला जाएगा और तुरंत हि वह जाकर आपके Post को पढ़ सकता है जिससे आपको तुरंत ही अच्छा भी मिलने लगेगा ज्यादातर Blogger है इस पर उतना ध्यान नहीं देते है।

11. सोशल मीडिया का उपयोग करें –

आप सोशल मीडिया का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा अपने Blog Post को या अपनी Website को Promote कर सकते हैं आपको आज सोशल मीडिया का उपयोग करके किसी भी Website को कबूल कर सकते हैं वह भी फ्री में और अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी Website का अकाउंट बताते हैं ।

तो Google का भी trust बढ़ जाता है और User जगह-जगह से आपके Website पर पहुंचते लगेंगे अगर सोशल मीडिया से आपके Website पर Traffic आएगा तुम Google को लगेगा कि इस Website में कुछ ना कुछ तो अलग है जिसके बाद वह आपके Ranking को Improve कर देगा I 

12. SEO Friendly Article लिखें –

आपको आर्टिकल अपने User के लिए बनाना है इसको पढ़ने के बाद से उसके अंदर कोई भी प्रश्न नहीं रहे साथ-साथ में आपको आपकी Post का SEO भी करना होगा अगर आप User friendly और Actually Contact लिखते हैं तब आपकी Ranking काफी ज्यादा बढ़ जाएगी I 

 

13. Backlink बनाये –

आपको बेहतर Contact तो लिखने के बाद से भी अच्छी Ranking नहीं मिल रही है तब आप अपने Website के लिए अलग-अलग जगह से backlink बना सकते हैं जिससे आपको काफी ज्यादा Benefit होगा, ध्यान रहे 1 दिन में आप 10 Backlink बनाइए I 

 

14. दुसरो के Blog भी जरूर पढ़िए –

अगर आप जल्दी Successful होना चाहते हैं तो आपको एक दूसरे के Blog आर्टिकल को पढ़ते रहिए और पढ़ें के बाद से आपको उसमें कुछ Extra Point add कर रहा है जो कि आपके Competitor ने add किया है और आपने उसको छोड़ दिया है तो आप ऐसे Contant को add करके उनसे बेहतर आर्टिकल लिख सकते हैं और अगर आपने उनसे बेहतर आर्टिकल लिखा तो आपकी Website उन से ऊपर हो जाएगी I 

 

इन्हे भी पढ़े –

Blogging शुरू कैसे करें और पैसे कमाएँ

How to Earn Money From Blogging

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने आपको 14 Trick बताएं हैं जो कि आपको ध्यान रखना होगा अगर आप जल्दी Successful होना चाहते हैं अगर आपको हमारे Tips को Follow करते हैं तब आप बहुत हि जल्दी Blog में Success हो पाएंगे Blogging में समय-समय पर Competition बढ़ते जा रहा है Competition के साथ साथी Users की संख्या भी बढ़ती जा रही है आपको 3 महीने तक Ranking ना मिले लेकिन उसके बाद से आपको अच्छा Ranking मिलना चालू हो गएगा।

 

FAQs –

Q. एक अच्छा Blogger कैसे बने?

Blog में Successful होने के लिए यह ज़रूरी है कि आप लगातार Content लिखें। इसके साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा, जब आप लगातार Content लिखते जाएंगे, तब एक समय ऐसा आएगा, जब आपके Blog पर Engagement बहुत बढ़ जाएगा। आपको Successful होने के लिए अपने सोशल मीडिया Platform का सहारा लेना होगा।

Q. Blog को सफल होने में कितना समय लगता है?

Ans. एक Blog से पैसा कमाना शुरू करने में औसतन 20 महीने लगते हैं और Blogging से पूर्णकालिक आय अर्जित करने में औसतन 4 साल 1 महीना लगता है । हालाँकि, इससे पहले कि आप Blogging को एक हारा हुआ कारण मानें, यह बताना ज़रूरी है कि ये संख्याएँ पूरी कहानी नहीं बताती हैं।

Leave a Comment