SQL Full Form – इस हम Article में आपको एसक्यूएल की Full Form के बारे में बताएंगे। आप सभी रोजाना Internet पर बहुत सी Site का भी इस्तेमाल करते होगे और अनेक App का भी इस्तेमाल करते होगे और आपने उन App में अपना Account भी Login किया होगा।
आप जो भी Website या App की Login जानकारी Database पर Store होती है। तो इन Database को एसक्यूएल संचालित करता है। Computer के Database को मैनेज करने के लिए अनेक भाषा है।
लेकिन एसक्यूएल को सबसे Best भाषा माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बड़ी मात्रा में Data को Save करने के Server को Database कहते हैं।चलिए अब जानते है कि एसक्यूएल की Full Form क्या है….
SQL Full Form (SQL Ka Pura Naam Kya Hai)
SQL Full Form – SQL का पूरा नाम Structured Query Language है, यह एक तरह की कंप्यूटर भाषा है। इसका कार्य Relational Database Management System (RDBMS) को मैनेज करना है। एसक्यूएल की Help से हम Database को Access और Manipulate कर सकते हैं।
एसक्यूएल को हिन्दी में क्या कहते है? (SQL Full Form in Hindi) –
एसक्यूएल को हिन्दी में – स्ट्रक्चर्ड क्वैरी लैंग्वेज (Structured Query Language) कहते है। एसक्यूएल एक Standard Language है. इसमें Database को मैनेज करने के लिए Insert, Delete, Upload आदि कमांड दिए होते है।
एसक्यूएल का क्या मतलब होता है? (What does SQL Mean) –
एसक्यूएल एक Coding भाषा है। इसका उपयोग Database Record को खोजने, हटाने और Update करने के लिए किया जाता है। एसक्यूएल में Database का रखरखाव भी शामिल है।
एसक्यूएल को IBM द्वारा विकसित किया गया था। इसे बिशव स्तर पर Relation Database Management System (RDBMS) के रूप में स्वीकार किया जाता है।
एसक्यूएल के प्रकार (Types of SQL) –
- DDL का Full Name (Data Definition Language) इसका इस्तेमाल Database को स्पष्ट करने के लिए होता है।
- DML का Full Name (Data Definition Language) DML का प्रयोग Data को “Access” करने Manipulate करने के लिए होता जाता है।
- TCL का Full Name (Transmission Control Language) DML से Data में बदलाव होता हैं। तो उसे “TCL Statement” Manage करता है।
इने भी पढ़े – Meta क्या है?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
SQL Data Types –
Tinyint – इस Data के Type को एक Bytes Storage की आवश्यकता होती है, और इसकी Range 0 से लेकर 255 तक होती है।
Smallint – इस डाटा Type को 2 Bytes स्टोर की जरुरत होती है, इसकी Range -32,768 से लेकर +32,768 तक होती है।
Smallmoney – इस डाटा Type को 4 Bytes की जरुरत होती है, इस डाटा Type की Range – 214,748.3648 से लेकर +214,748.3648 तक होती है।
एसक्यूएल के उपयोग (Use of SQL) –
एसक्यूएल यह निमंलिखित उपयोग प्रदान करता है –
- SQL के उपयोग Database और टेबल बनाने में किया जाता है।
- SQL का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल Data का वर्णन करने में उपयोगकर्ता को अनुमति देता है।
- SQL का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को Database में सग्रिहित कार्यविधि,फग्सन बनाने की अनुमति देता है।
- SQL का उपयोग करने वाले व्य्कतियो को तालिकाओ, प्रकिर्याओ एव विचारो पर अनुमति सेट करने की अनुमति देता है।
- SQL के उपयोगकर्ता Database में Data को परिभाषित और उस Data को इधर-उधर करने की अनुमति देता है।
- Structured Query Language मोड्यूल, Library व प्री-कंपाइलर का Use करके अन्य Language के अन्दर एम्बेड करने की Permission देता है।
FAQs –
Q. 1 एसक्यूएल का पूरा नाम क्या है?
Ans. एसक्यूएल का पूरा नाम – स्ट्रक्चर्ड क्वैरी लैंग्वेज है।
Q. 2 SQL में कितने कमांड होते हैं?
Ans. SQL में 5 कमांड्स होती है – DDL, DML, DCL, TCL और DQL।
निष्कर्ष (Conclusion) –
SQL Full Form – आज हमने “SQL Full Form” के बारे में जाना है। हमने आपको इसके साथ ही एसक्यूएल को हिंदी में क्या कहते है? और एसक्यूएल के अन्य नाम क्या है? आदि के बारे में भी बताया है। मुझे उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला है।
अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !