Share Market से पैसे कैसे कमाए – क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Share Market से पैसे कैसे कमाए अपने TV या अपने Mobile पर Ads में देखा होगा कि Share Market से बहुत व्यक्ति पैसे कमा रहे है।
Share Market एक पानी का कुआं है जिसमें से आप कितना भी पानी निकाले वह कभी भी समाप्त नहीं होगा बस आपको पानी निकालने का तरीका के बारे में पता होना चाहिए।
अगर आप उन व्यक्तियों में से है जो अपने पैसे को Share बाजार में लगाना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण लगा नहीं पा रहे हो। अगर आप Share बाजार में अपने पैसे लगाना चाहते हैं तो आपको Share बाजार की कुछ ना कुछ जानकारी होनी जरूरी है। हम आपको इस Article में शेयर बाजार के बारे में कुछ ऐसी जानकारी बताएंगे इसके बाद आप Share बाजार में पैसे लगाकर कमा सकते है तो चलिए जानते है।
Share Market Kya Hai? (What is Share Market) –
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर बहुत सी कंपनियों के Share खरीद सकते हैं और हम उन्हें उच्च कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते है। Share Market में Share एक कंपनी का छोटा हिस्सा होता है। जिस कंपनी अनेक प्लेटफार्म पर बेचती है, जिसे हम खरीदते है और इस हिस्से की कीमत होने पर हम उसे उस कीमत पर बेच देते है जिससे हमारा मुनाफा होता है।
अगर हम कोई भी Share खरीदते है तो हम उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है और उस कंपनी के Share पर हमारा हक बन जाता है जिसके द्वारा हम अपने पैसे लगाकर बहुत कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है। लेकन हमें Share Market के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
Share बाजार को दो हिस्सों में बांटा गया है।
प्राथमिक बाजार वह बाजार है जिसके अंदर कंपनियां अपने Share को पहली बार जनता को बेचती है और जनता इसे खरीदती है।
अदित्य बाजार वह है जिसमें कंपनी के द्वारा कुछ शेयर पहले से ही जारी किए होते है जिसे हम कभी भी खरीद सकते है और उनकी कीमत बढ़ने पर हम उन्हें बेच सकते है।
Share Market से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Share Market) –
अगर आप कोई भी Job यानी नौकरी कर रहे हो और उसके अलावा आप पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास Share Market एक Best Option है। जिसके द्वारा आप इसमें पैसे Envest करके Share खरीद सकते है। और उनके उच्च कीमत होने पर उन्हें बेचकर कर मुनाफा कमा सकते है।
Share Market एक प्लेटफार्म है जिस पर बहुत सी कंपनियों के Share यानी हिस्से होते है जिन्हें आप खरीद सकते है और उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते है। कंपनियों के Share की कीमत में उतार चढ़ाव होता रहता है इसलिए कोई भी Share लेते समय उसकी जानकारी होना जरूरी है नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
Share Market में पैसे कैसे लगायें –
अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लग रहे हैं तो आपको एक बात निश्चित करनी होगी कि आप Share बाजार में लंबे समय तक पैसे लगाना चाहते हैं या जल्द ही पैसा बनाना चाहते है। Share Market में पैसे लगाना एक जोखिम कार्य है। इसमें आपका नुकसान भी हो सकता है। आप अपने पैसे की कीमत फिक्स कर लीजिए जितना आप Share बाजार में लगाना चाहते है।
आप Share Market में दो तरीके से पैसे लगा सकते हैं पहला तरीका है अपने Mobile के द्वारा App का उपयोग करके और दूसरा तरीका है। ब्रोकर के द्वारा अगर आप ब्रोकर के द्वारा पैसे लगाते हैं तो आपको किसी ब्रोकर से संपर्क करना होगा और अपना Account बनाना होगा जिससे आप Share बाजार में पैसे लगा सकते है।
लेकिन आज के समय में ऐसे बहुत से Apps है जिसके द्वारा आप Online Share खरीद कर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उस App को अपने Mobile में Install करना है और उसमें अपना एक Account बनाना है। साथ ही उस Account के अंदर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को भर देना है। इसके बाद आपको उस App में रिचार्ज करना है जिससे आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है और एक तरीके से उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते है। वह समय आपने पर उस शेयर को बेच भी सकते है।
Share Market में शुरुआत समझदारी से करें –
शेयर मार्केट में अपना कदम रखने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ ना कुछ जानकारी होना जरूरी है। शुरुआती समय में बहू से व्यक्ति गलती कर देते हैं जिसके कारण उन्हें शुरुआत में ही नुकसान हो जाता है कोई भी शेयर लेते समय उसके बारे में जरूर जान ले कि वह पहले कब Down हुआ और कब UP हुआ था बाद में ही उस Share को खरीदे।
कभी भी एक कम्पनी के ज्यादा शेयर न लें –
शेयर मार्केट में कभी भी अपने पैसे को एक ही कंपनी पर न लगाए आपको ऐसी कंपनियां देखनी है जिनके Share की कीमत कम हो और उनकी जानकारी निकालनी है जिससे आप उनसे फायदा ले सके आपको अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदने है। एक साथ सभी पैसे नहीं लगाने हैं इस बात का ध्यान रखें।
हमेशा Share Market के अपडेट में रहें –
आपको हमेशा शेयर मार्केट की अपडेट में रहना भी जरूरी है इसी कारण आप किसी भी कंपनी के Share के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे और उस कंपनी के Share खरीद पाएंगे। अपडेट में रहने से आप शेयर मार्केट के Share के बारे में सब कुछ जान पाएंगे वह अपने शहर को उच्च कीमत पर बेच पाएंगे।
हमेशा भविष्य को देखकर पैसे लगाए –
किसी भी Share को खरीदने से पहले उसके बारे में भविष्य की जानकारी जरूर निकले कि वह आगे चलकर आपको कितना मुनाफा देगा और इस जानकारी के हासिल करने के बाद ही उस Share को खरीदें।
शेयर पर निगरानी रखे –
हर कंपनी के Share पर आपकी नजर होनी चाहिए कि वह कब ग्रोथ कर रहा है और अपने खरीदते हुए Share पर भी आपको ध्यान रखना चाहिए कि हमें इन्हें कब बेचना चाहिए जिससे हमें मुनाफा हो।
कम रूपए और अधिक लाभ वाले शेयर खरीदे –
आपको शुरुआती समय में ऐसी कंपनी के Share खरीदने हैं जिनकी कीमत कम हो और लाभ अधिक हो। आपको महंगे शहर नहीं खरीदने है वह किसी की बातों में आकर सबसे सस्ते और बेकार शेयर खरीदने नहीं है।
आपको ऐसे Share खरीदने है जिनकी कीमत कम हो और भविष्य में जाकर आपको यह है मुनाफा प्रदान करें तभी आप शेयर मार्केट से पैसे कमा पाएंगे।
लालच से दूर रहें –
आपको शेयर खरीदते समय लालच से बचाना है हम बहुत से बाहर एक Share पर ज्यादा पैसा लगा देते हैं यह सोचकर कि यह हमें अधिक फायदा देगा और हमारे पैसे को दुगना कर देगा तो आपको यह बिल्कुल भी नहीं करना है। अपना सारा पैसा एक ही Share पर नहीं लगाना है या एक ही कंपनी पर नहीं लगाना है।
अपनी भावनाओ को कंट्रोल करें –
कोई भी कंपनी के Share खरीदते समय अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखें क्योंकि हम कई बार अपनी भावनाओं के चलते हुए उस कंपनी पर ज्यादा पैसे लगा देते है जिससे हमें आगे जाकर बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। जिसकी हम कभी भी भरपाई नहीं कर पाते, तो आपको अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना है।
एक सलाहकार से सलाह जरुर लें –
आपको एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी है जो Share Market में लंबे समय तक बना रहा है और उसे मुनाफा हुआ है। उस व्यक्ति से आपको अपनी जान पहचान बढ़ानी है और उस व्यक्ति से शेयर मार्केट के बारे में सलाह जरूर लेनी है।
अगर आप एक व्यक्ति से सलाह लेते हैं तो आपको उस कंपनी के Share के बारे में बहुत सी जानकारी मिलती है जिससे आपका पैसा गलत जगह पर लगने से बच्च जाता है और आप कोई भी शेयर लेते हैं तो उससे संतुष्ट रहते है। एक सलाहकार आपको गलत पैसे लगाने से जरूर बचाएगा और उस Share के बारे में जानकारी भी देगा। जिससे आपको शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त होगी इसलिए आपको सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
किसी भी अन्य व्यक्ति की बातो पर ध्यान न दें –
आपको ऐसे व्यक्तियों से बचाना है जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि कहते हैं कि यह Share बहुत अच्छा है कीमत तो ज्यादा है लेकिन मुनाफा भी ज्यादा है, हम उनकी बातों में आकर कई बार हमारे पैसे उस Share पर लगा देते हैं, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है लेकिन वह हमें नुकसान दे जाते हैं जिसकी भरपाई हम बहुत लंबे समय के अंदर भी बड़ी मुश्किल से कर पाते है।
आपको अन्य व्यक्तियों की बातों पर ध्यान नहीं देना है अपने सलाहकार से कोई भी Share लेते समय बातचीत जरूर करें जिससे आपके गलत पैसे लगने से जरूर बचेंगे और आपको जानकारी भी प्राप्त होगी।
आप शेयर मार्केट से एक दिन में कितने पैसे कमा सकते है –
यह कहना मुश्किल है कि शेयर मार्केट आपको एक दिन में कितना पैसा कमा क रदेगा या आप शेयर मार्केट से एक दिन में कितना पैसे बना पाओगे। शेयर मार्केट में अगर आप नए व्यक्ति हो तो आप बिना जानकारी के पैसे नहीं कमा सकते।
लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा लंबे समय तक हैं और आपको शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी जानकारी पता है, कि पैसे कब और कैसे लगाने है और अपना शेयर कब बेचना है तो आप एक दिन में लगाए हुए पैसे का दुगना भी बना सकते है।
लेकिन पैसे का दो गुण होने में बहुत ज्यादा समय लगता है आप एक दिन में ही किसी कंपनी का शेयर लेकर उससे दोगुना नहीं कमा सकते क्योंकि उस कंपनी के शेयर को उच्च होने पर समय लगता है।
इसलिए आप शेयर मार्केट को जितना अपना समय देंगे वह शेयर मार्केट आपको उतना ही पैसा देगा। शेयर मार्केट में पैसा बनाने में समय तो जरूर लगेगा, हो सकता है कि आप तीन-चार दिनों में ही पैसे बना ले या आपको अपने पैसे को दोगुना करने में महीना भी लग सकता हैं यह आपकी जानकारी पर निर्भर करता है।
इन्हें भी पढ़े –
Affiliate Marketing Without Website: 5 लाख रुपये/Month Affiliate Marketing से कैसे कमाए
Internet Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे हर महीने 5 लाख रुपये कमाए
FAQs –
Q 1. शेयर मार्केट क्या है?
Ans – शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर बहुत सी कंपनियों के Share खरीद सकते हैं और हम उन्हें उच्च कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते है। Share Market में Share एक कंपनी का छोटा हिस्सा होता है।
Q 2. क्या हम शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है?
Ans – हां, आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी है तो की कब किस कम्पनी का शेयर खरीदना है और कब उस शेयर को बेचना है।
Q 3. क्या शेयर मार्केट में जोखिम है?
Ans – हां, शेयर मार्केट में पैसे को नुकसान होने का जोखिम है अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप ऐसे ही किसी के कहने पर शेयर मार्केट पर पैसे न लगाए आपको नुकसान हो सकता है।
Q 4. शेयर मार्केट से दिन मैं कितने पैसे कमा सकते है?
Ans – शेयर मार्केट से पैसे कमाना आपके अनुभव और जानकारी पर निर्भर करता है अगर आप लंबे समय से शेयर मार्केट पर अपने पैसे लगा रहे हैं और आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी है तो आप बहुत पैसे कमा सकते हैं लेकिन कितना कमाएंगे यह कहना मुश्किल है।
https://youtu.be/lBjf2e3X0So?si=pU0mHXyVfL9vjFzt
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Share Market से पैसे कैसे कमाए के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !