Quora Se Paise Kaise Kamaye: आप अपनी राय को लोगों तक पहुंचना चाहते है और अपने विचारो से लोगो को Motivate करना चाहते है। तो आज के समय में कई सारे Online Platform का इस्तेमाल इसके लिए है लेकिन कैसा होगा जब आप ऐसे ही सवाल जबाब करने के साथ में आप पैसे भी कमा सकते है।
Quora से आप घर बैठे Question के Answer देकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप क्वोरा से सिर्फ सवाल जबाब ही नहीं आप कई तरिके से क्वोरा से पैसे कमा सकते है। कई लोग Quora के बारे तो जानते होंगे अगर आप नहीं जानते है, तो कोई दिक्कत नहीं हमारा काम ही है आपको जानकारी देना।
Quora Se Paise Kaise Kamaye –
Quora क्या है?
Quora एक तरह का Online Question, Answer Forum है इस Website से दुनियाभर के बहुत से लोग जुड़े हुए हैं वहां पर अपने Queries रखते हैं और बदले में जवाब पाते हैं यदि उन्हें यहां पर किसी पूछे गए सवाल का जवाब पता होता है तो उस पर Answer करते है।
Quora एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय या Topic का Question पूछ सकते हैं और बदले में थोड़ा आपको उस Question का Answer देता है।
यह दुनिया भर में 81 नंबर की सबसे बड़ी Website है जिसका उपयोग देश-विदेश सभी जगह पर किया जाता है इसके 7 करोड़ से भी ज्यादा organic keyword Google पर Rank करते हैं इसमें 12 करोड से भी ज्यादा ऑर्गेनिक Traffic आता है जो कि एक सामान्य Blogger की सोच से भी पड़े है।
Quora Partner Program क्या है?
Quora ने Quora Partner Program का शुरुआत किया है इस Program के जरिए आप लोगों के द्वारा किए गए सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं मान लीजिए जब Quora में कोई सवाल करता है तो Quora अपनी Ad Run करके उसका पैसा आपको देता है यह पैसा आपको Paper के माध्यम से प्राप्त होता है।
Quora Partner Program का Invitation तभी प्राप्त होता है जब आपके सवाल और जवाब के एक लाख से अधिक भी उस प्राप्त हो जाए तथा आपके द्वारा दिए गए जवाब पर User का Engagement अच्छा हो।
जब आपके सवाल, जवाब पर अधिक से अधिक View और Upvotes आते हैं तो इससे Quora Team को लगता है कि आपके सवाल और जवाब लोगों को पसंद आ रहे हैं तब आपको Quora Partner Program का Invitation प्राप्त होता है।
Quora पर Account कैसे बनाये?
तो हम आपको बता दें कि जो लोग भी Quora Website से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें इन Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
Step 1. इसके लिए आपको इसके Official Website के Home-Page पर आना होगा।
Step 2. अब इस Page पर आने के बाद आपको अपना Email व Password Fill करके Portal मे Login करना होगा।
Step 3. अब यहां पर आपको कहे गये चित्रो को Choose करना होगा और Submit के Option पर Click करना होगा।
Step 4. अब इस Page पर आपको Top Right Corner पर आपके नाम का पहला अक्षर दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा. Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया Option मिलेगा जहां पर आपको Monetize के Option पर Click करना होगा।
Step 5. Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया Page खुलेगा जहां पर आपको अपने देश का चयन करना होगा और Submit के विकल्प पर Click करना होगा।
Step 6. अब इस Page पर आपको Create A Space का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा।
Step 7. इस Page पर आपको Get Started के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आप अपना Post बना सकते है।
इन सभी Steps को Follow करके आप सभी आसानी से क्वोरा से पैसे कमा सकेंगे।
Quora Space क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए?
आप अगर Quora से पैसे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आसानी के साथ से Quora Space से आप पैसे कमा सकते हैं Quora ने 2018 में क्वोरा Space के नाम से Feature launch किया है, यदि आप इस Feature का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप बड़े आराम से का लाभ उठाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको अपना Quora Space Account बनाना होगा जिसमें आप काफी अच्छी जानकारी रखते हैं यदि आप अपनी Skill से क्वोरा Space बनाते हैं और उस पर नियमित रूप से Post करते है।
तो आपके धीरे-धीरे Followers बढ़ने लगते हैं जब अपने अच्छे घर से Followers हो जाते हैं तो Quora आपके क्वोरा Space में Earning Tab को Activate कर देता है।
जिससे आपकी Earning होनी शुरू हो जाती है इसके बाद जब $10 Account में हो जाते हैं, तो आप अपने Bank Account में आराम से Transfer कर सकते हैं, यदि आप इस प्रकार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काम आज ही शुरू कर सकते हैं और क्वोरा Space से कमाए।
दोस्तों Quora Space एक Group की तरह है। जैसे आप Facebook पर एक Group बनाते है। इसी तरह यहां भी आप एक Group बना सकते हैं, जिसे Quora Space कहा जाता है। Quora Space बनाने के बाद आप वहां सवालों के जवाब दे सकते है।
इसके साथ ही Quora Space में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा। इसके बाद आपके सवाल या जवाब पर adds दिखाई देगा. और आपको इस adds के लिए पैसे मिलेंगे।
जब आप यहां $10 पूरे कर लेंगे. फिर आप इस पैसे को अपने Bank Accounts में Transfer कर सकते है। हालाँकि $10 पूरे होने के बाद Quora आपके Space की समीक्षा करता है।
और यह जांचता है कि आप यहां जो भी Publish Content कर रहे हैं वह Original Content है, या कहीं से Copy Paste किया गया है। इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको मौलिक Question पूछने होंगे, या अनोखे Answer देने होंगे। इस तरह आप Quora Space के जरिए पैसे कमा सकते है।
Quora से पैसे कमाने के अन्य तरीके?
Quora से पैसे कमाने के और भी काफी सारे तरीके हैं, आप उन सभी तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे गए जानकारी को आप पढ़ सकते हैं, और क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान सकते है।
1. Website पर Quora से Traffic भेज कर पैसा कमाए?
अगर आप एक Blogger है और अपनी blogging Website पर Traffic नहीं आ रही है तो आप को Quora की मदद से बड़े आसानी के साथ में Blog पर Traffic ला सकते हैं और पैसे कमा सकते है।
लेकिन उसके लिए आपके पास Blog Website पर Google Adsense Approval होना चाहिए उसके बाद ही आप अपने Blog Website से Earning कर सकते है।
अगर आप अपने Blog Website पर Traffic लाना चाहते है तो आपको उसके लिए आपको अपने Blog Post से Related Quora पर Questions Search करना है।
जब आपको Questions मिलते हैं तो कुछ जानकारी आपको Quora पर देख कर उसके बाद अधिक जानकारी के लिए यहां पर Click करें इस प्रकार से अपना Link अपने Blog Post का Link दे कर अपने Blog पर ट्राफिक ला सकते है।
जब कभी भी कोई भी Visiter आपके जवाब को पड़ता है उसके बाद उसे अधिक जानकारी का विशेषता होती है तो उस Link पर Click करके आपकी Website पर Redirect हो जाता है।
जिसकी मदद से आप की Website जानकारी प्राप्त करने लगता है उसके बाद आप की Website पर Traffic आना शुरू हो जाता है और आपकी Earning होनी भी शुरू हो जाती है।
2. Quora पर Company का प्रचार करके पैसे कमाए?
अगर आपके पास में भी एक Business है और आप सोच रहे हैं, कि Online अपने Business को कैसे बढ़ाए तो उसके लिए फ्री में Business को Promote करने के लिए Quora बहुत ही अच्छी Website साबित हो सकती है।
क्योंकि Quora सवाल-जवाब अधिक मात्रा में होते हैं अगर उन सवालों के जवाब आपकी Company के Product या Company से Related है।
तो आप उन सवालों के जवाब देकर अपनी Company के बारे में लोगों को बता सकते हैं, क्योंकि Quora पर बहुत ही ज्यादा लोग Active रहते है।
यदि आप अपने Website या Business को Facebook की Google पर Promote करते हैं तो आपको काफी खर्च देखने को मिलता है।
यदि आपको Quora पर अपने Business को Promote करते हैं तो बड़े ही आसानी के साथ अपने Business को Promote कर सकते हैं और वह भी फ्री और इससे आप अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते है।
3. Quora पर Affiliate Marketing करके पैसा कमाए?
Affiliate Marketing एक ऐसी चीज है, जिसे आप कहीं पर भी Online करके पैसा कमा सकते हैं बस आपके पास Product होनी चाहिए तो वह ज्यादा से ज्यादा Audience के बीच में अपना trust बना सके।
हम आपको बता दे की अब आप भी किसी भी Affiliate Program को जो आपको सही लगे और जो जिसे आप क्वोरा पर Promote भी कर सके, उन्हें Join कर ले।
जब आप Quora पर थोड़ी Audience build हो जाय तब वहां पर आपको अपने Affiliate Product को Promote करते जाना है।
जब आप ऐसा करेंगे तब आपको वहां से अच्छा Profit मिलेगा और आपको Affiliate Marketing Company के माध्यम से अच्छा कमीशन भी प्राप्त होगा।
4. E-books को Quora पर Sell करके पैसा कमाए?
अगर आपने भी किसी भी प्रकार की Skill है और आपने Skill को लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार है, तो आप अपने Knowledge को किसी Notes के जरिए EBook बनाकर उसको क्वोरा पर Sell कर सकते है।
काफी लोग ऐसे हैं जो Online पढ़ना पसंद करते हैं अगर आप में एक अच्छी Skill है और आपकी Ebook से लोगों को फायदा मिलता है, तो जरूर ही आपकी Ebook को लोग खरीदेंगे उससे आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा।
इसके लिए आप अपने E Book के बारे में Quora से Related सवाल Search करें और जवाब में कुछ जानकारी देकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए E Book पर जा सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज इस आर्टिकल में हमने जाना कि Quora क्या है और Quora Se Paise Kaise Kamaye वह भी Mobile का Use करके इसके साथ ही हमने कुछ ऐसे तरीके के बारे में भी जाना जिसके जरिए आप Quora से लाखों रुपए तक कमा सकते है।
अगर आप क्वोरा से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही इस काम को शुरू कर सकते हैं और अगर आपको हमारी यह जानकारी से थोड़ी भी मदद मिली हो तो हमें Comment में जरूर से बताएं ताकि हम आपके लिए इसी तरीके से Online Morning के तरीके आपको बताते रहे।
FAQs –
Q. Quora पर लोग कैसे कमाते हैं?
Ans. Quora से पैसे कमाने के लिए आपको Quora Partner Program में join होना होगा। इससे Quora की तरफ से आपको join या Invite का email आएगा जिसके बाद आप अपने सवालों से Revenue (पैसे) कमा सकते है।
Q. Quora कितना पैसा देती है?
Ans. Quora Users को उनकी सामग्री पर देखे गए विचारों के लिए Payment नहीं करता है ।