PPC Full Form : PPC Ka Pura Name Kya Hai

PPC Full Form – दोस्तों आज हम आपको PPC के बारे में बताएगे। जब भी हम किसी डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) से सम्बंधित कोई भी ऑनलाइन (Online) काम करते है।

या फिर किसी डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) और ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का Course  करते है तो वहाँ पर पीपीसी या पीपीसी Network के बारे जरुर बात होती है, तो क्या आप पीपीसी Full Form के बारे में जानते है।

आज हम आपको पीपीसी Full Form और पीपीसी को हिंदी में क्या कहते है?, पीपीसी की फुल फॉर्म क्या है? जैसे सवालों के जवाब देने वाले है तो चलिए PPC के बारे में विस्तार से जानते है…..

PPC Full Form (PPC Ka Pura Name Kya Hai) –

पीपीसी Full Form – “Pay Per Click” (पे पर क्लिक) होती है और इसे हिंदी में “भुगतान प्रति क्लिक” (Pay Per Click) कहा जाता है। पीपीसी एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) और ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का Method है।

जब भी आप अपनी किसी Website या Application के जरिए से कोई Ads चलाते है तो आपको प्रति क्लिक (Per Click) के अनुसार भुगतान करना पड़ता है।

PPay
PPer
CClick

 

PPC को हिंदी में क्या कहते है? (PPC Full Form in Hindi) 

पीपीसी को हिंदी में – भुगतान प्रति क्लिक (Pay Per Click) कहते है। इसक मतलब है की आपको मार्केटिंग (Marketing) करने के प्रति क्लिक (Per Click) के आधार पर भुगतान (Payment) करना होता है या भुगतान (Payment) किया जाता है यानि Ads देखने के प्रति क्लिक (Per Click) के आधार पर पैसे मिलते है। 

Pभुगतान 
Pप्रति 
Cक्लिक

 

PPC की फुल फॉर्म क्या है? (PPC Meaning in Hindi) –

पीपीसी की फुल फॉर्म या फिर पूरा नाम – “Pay Per Click” है। जिसे हिंदी में – “भुगतान प्रति क्लिक” (Pay Per Click) कहा जाता है।

 

PPC का परिचय –

पीपीसी में Advertiser को Click के पैसे देने होते है यानी अगर आप अपना Ads Campaign चलाते है और Ads पर कोई Click नहीं आता है, तो आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। अगर Ads पर Clicks आते है, तो जितने Click आएगे, उतने के ही पैसे आपको देने होगे।

पीपीसी का उपयोग करने के लिए दो मुख्य Platform –

  1. Search Engine (सर्च इंजन)
  2. Social Media (सोशल मीडिया)

तो चलिए इनके बारे में जानते है –

  1. सर्च इंजन पर PPC (Search Engine On PPC)

अगर आप कोई भी Keyword पर रिंग (Ring) करना चाह रहे है, लेकिन इस पर Competition बहुत ज्यादा है। तब आप पीपीसी का Use कर सकते है। जब हम लोग सर्च इंजन (Search Engine) पर Ads चलाते है। तब इसको SEM (Search Engine Marketing) बोला जाता है। SEM (Search Engine Marketing) के लिए सबसे Powerful Platform Google सर्च इंजन (Search Engine) है।

 

  1. Social Media का उसे करके PPC Ads – 

सोशल मीडिया (Social Media) पीपीसी (Pay Per Click) के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है। जब हम सोशल मीडिया (Social Media) पर पीपीसी (Pay Per Click) Ads चलाते है। 

तब वह SMM (Social Media Marketing) के अंदर आता है। सर्च इंजन (Search Engine) की तुलना में सोशल मीडिया (Social Media) पर Ads काफी सही होता है। SMM का उसे करके आप कम पैसों में भी अच्छी मार्केटिंग (Marketing) कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े – 

VPN Ka Full Form in Hindi

Computer Full Form – Best 5 Information in 2024

RSCFA Full Form : Top Best 5 RSCFA Course Information

PDF Full Form – PDF Ka Pura Name Kya Hai

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

पीपीसी Full Form – दोस्तों आज हमने आपको “पीपीसी Full Form” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment