OnePlus Foldable Phone Launch With Price | Best 10 Specifications

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus Foldable Phone Price: स्मार्ट Phone निर्माता कम्पनी OnePlus ने अपना पहले Foldable Smartphone मार्किट में जल्द ही Launch करने जा रहा है। OnePlus Foldable Phone, OnePlus Open के नाम से मार्किट में Launch करेगी।

जिसकी चर्चा उसके Launch होने से पहले ही लोगो के बीच हो रहीं है। Company से हल ही में एक इवेंट के दौरान अपने पहले Foldable Smartphone के Launch होने है Date का ऐलान किया है।

इस Upcoming Phone के Launch से पहले ही इसके Specs की Information सामने आ चुकी है। तो चलिए आपको इस Phone की Price से लेकर इसमें मिलने वाले Features तक के बारे में Details बताते है।

 

OnePlus Foldable Phone Launch –

OnePlus Open Foldable Phone को 27 October को Launch किया जायेगा। और इसकी Pre-booking 19 October यानी आज से OnePlus की Official Site और ई-कॉमर्स Site Amazon पर शुरू हो गई है।

OnePlus Open Foldable Phone की फर्स्ट सेल 27 October से शुरू होगी। इस Phone के साथ Google One पर आपको 6 महीने के लिए 100GB Space, YouTube प्रीमियम का 6 महीने का Subscription, Microsoft 365 का 3 महीने का Subscription मिलेगा।

OnePlus Foldable Phone Price –

OnePlus के इस Phone को 1,39,999 रुपये में Launch किया गया है और इसकी Pre-booking 19 October यानी आज से OnePlus की Official Site और ई-कॉमर्स Site Amazon पर शुरू हो गई है।

OnePlus Foldable Phone Price
OnePlus Foldable Phone Price

OnePlus Open Foldable Phone की Pre-booking पर आपको 8000 रुपये का Trade Bonus, 12 महीने की No Cost EMI मिल रही है। साथ ही अगर आप इसे ICICI Bank के Card या Instant Bank के Card से खरीदते है तो आपको 5000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं Jio Plus users को 15000 रुपये के Benefits मिलेंगे। 

 

OnePlus Foldable Phone Specifications – 

 

Specifications Details
Display Foldable AMOLED
Unfolded Size 7.8 inches
Folded Size 6.3 inches
Display Resolution 2800 x 2208 pixels
Adaptive Refresh Rate 120Hz
Brightness 2,800 nits
Display Certification HDR10+
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Operating System Oxygen OS 13
Rear Camera 48MP (main) + 48MP (ultra-wide) + 64MP (telephoto)
Front Camera 32MP (front-facing)
Inner Display Camera 20MP
Battery Capacity 4805mAh
Charging Support 67W Fast Charging
Frame Metal
Back Material Glass
Colors Available Voyager Black, Emerald Dusk
Alert Slider Retained
Finish Voyager Black (Faux Leather), Emerald Dusk (Matte Frost Glass)

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus Foldable Phone को Company 7.8 इंच की एक बड़ी Amoled Display के साथ Launch कर सकता है। जिसके कवर में वे अपने Customers को 6.3 इंच की Display भी दे सकती है। इसी के साथ Phone को Smooth Performance के लिए इसमें 120Hz का Refresh Rate का Support दिए जाने की उम्मीद है। 

OnePlus Foldable Phone Launch
OnePlus Foldable Phone Launch

अपने पहले Foldable Smartphone को Company Snapdragon 8 Gan 2 प्रोसेसर से लैस कर सकती है।  OnePlus Open, आपके चारों ओर घूमने वाले Spatial Audio के लिए सिंक किए गए कई “Reality” Stereo Speaker के साथ आएगा। इसके बाद अगर Storage की बात करे तो इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक Storage मिलने की उम्मीद है। 

Networks और Signal Frequency बैंड स्थानों, पर्यावरण और स्थानीय Operators के आधार पर अलग अलग हो सकते है। n28 5G Band cCoverage Fast, Smooth and Stable⁹. Dual 5G Cellular Connectivity, Dual SIM, Dual Active data.n28 5G Band Coverage

Photographer को ध्यान में रखते हुए Company ने इसमें Triple Camera Setup दिया है। जिसका Primary Camera 50 MP का और Secondary Camera 48MP का होगा। इसके साथ ही इसमें तीसरा कैमरा 48MP का शामिल किया जा सकता है। Selfie के लिए इसमें 32 MP का Camera मिल सकता है। 

OnePlus Open Phone 67W SUPER VOOC चार्जिंग के साथ 4,805 mAh की बैटरी में देगा। OnePlus Open की सामान्य बैटरी Capacity क्रमशः 3295 mAh और 1510 mAh है, या कुल 4805 mAh Battery Power के बराबर है। यह Non-removable बैटरी के साथ आता है। 

OnePlus Foldable Phone Launch
OnePlus Foldable Phone Launch

इस Foldable Smartphone की सबसे खास बात यह है, कि यह हल्का है और इसका Weight सिर्फ 239 ग्राम है।

 

OnePlus Foldable Phone Design –

OnePlus Foldable Phone Launch – इस Mobile को OnePlus ने बनाया है। इसीलिए इसका Design आप में से लगभग सभी को ही पसंद आएगा, OnePlus अपने नए Mobile को Design करने से पहले बहुत सारी चीजें सोचता है। तब जाकर वह एक New Mobile बनाते है। 

OnePlus में तीन Rear Camera मिलता है। वैसे अब जितने भी इस Smart Phone बनाया जा रहे हैं उन सभी में बड़ी Screen लगाई जाती है। 

मैं खुद OnePlus के Smartphone को काफी पसंद करता हूं, मगर यहां पर OnePlus ने इस बार जो Mobile Launch करने वाला है।

OnePlus Foldable Phone Launch
OnePlus Foldable Phone Launch

 

OnePlus Foldable Phone Display –

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus Open 7.82-इंच फ्लेक्सी-फ्लूइड AMOLED प्राइमरी Display के साथ आता है जो 2800 nits और 2K Resolution की चरम चमक Provide करता है। 6.31-इंच AMOLED कवर Display भी Primary Display की तरह 120Hz तक ताज़ा दर Provide करता है।

इस Device पर YouTube पर Video Stream करना या Netflix पर बार-बार देखना निश्चित रूप से आंखों के लिए एक सुखद अनुभव था। यह Attractive Color प्रदान करता है और Display पर Crease बहुत स्पष्ट नहीं है।

इसलिए यह देखने के अनुभव को ज्यादा Affected नहीं करता है। हालांकि Display अच्छा है, लेकिन High Volume पर Device की Sound Quality बहुत Impressive नहीं थी।

 

 

OnePlus Foldable Phone Processor –

OnePlus Foldable Phone Launch – आप में काफी लोगों का यह Question होगा कि इस Mobile में Gaming कर सकते है या फिर नहीं तो मैं आपको यह जवाब देना चाहूंगा वैसे अगर आप इसके साथ Gaming करना चाहते है कर सकते है। इसमें Snapdragon 8 Gan 2 का Processor लगा हुआ है, आप इसमें अच्छे से Gaming कर सकते है। 

अगर आप एक Top Speed यानी ऐसा स्मार्ट Phone जिसमें आप वीडियो एडिटिंग और Gaming दोनों ही कर सकते है। हमारे इस Blog पर Mobile Reviews और Technology के आर्टिकल लिखे गए हैं, यदि आप चाहें तो उन्हें भी पढ़कर Information हासिल कर सकते है।

 

OnePlus Foldable Price In India –

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus Phone की Price की बात करे तो ,Company अपने इस आने वाली Phone की Price लगभग 1 लाख 40 हजार के साथ Launch कर सकती है। हलाकि ये अनुमानित Price है। Company की ओर से अभी तक कोई Official Information सामने नहीं आई है। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

 

OnePlus Open की Price और Offer –

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus के इस Phone को 1,39,999 रुपये में Launch किया गया है और इसकी Pre-booking 19 October यानी आज से OnePlus की Official Site और ई-कॉमर्स Site Amazon पर शुरू हो गई है।

OnePlus Open Foldable Phone की Pre-booking पर आपको 8000 रुपये का Trade Bonus, 12 महीने की No Cost EMI मिल रही है। साथ ही अगर आप इसे ICICI Bank के Card या Instant Bank के Card से खरीदते है तो आपको 5000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं Jio Plus users को 15000 रुपये के Benefits मिलेंगे। 

 

कब शुरू होगी फर्स्ट सेल? –

OnePlus Foldable Phone Launch – OnePlus Open Foldable Phone की फर्स्ट सेल 27 October से शुरू होगी। इस Phone के साथ Google One पर आपको 6 महीने के लिए 100GB Space, YouTube प्रीमियम का 6 महीने का Subscription, Microsoft 365 का 3 महीने का Subscription मिलेगा।

 

Leave a Comment