50+ New RSCIT Exam Important Question 2024

New RSCIT Exam Important Question 2024 – दोस्तों आज हम आपको RSCIT Exam के कुछ नवीनतम Questions के बारे में बताएगे। इन Questions को पढकर आप RSCIT Exam में अच्छे Numbers से पास हो सकते है, तो चलिए इनके बारे में जानते है…. 

New RSCIT Exam Important Question 2024 (New RSCIT Exam Important Question 2024 in Hindi) –

Q. 1 Web Browser क्या है –

(A) एक प्रकार की मकड़ी 

(B) एक Computer जो File को Store करता है

(C) एक व्यक्ति जो Website को देखना पसंद करता है

(D) एक Software Program जो आपको World Wide Web पर Site तक पहुंचने की अनुमति देता है

Ans. (D)

 

Q. 2 Email भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है? 

(A) शरीर

(B) प्रेषक मेल आईडी

(C) अनुलग्नक

(D) विषय

Ans. (B)

 

Q. 3 MS Word 2010 के किस Tab में Header और Footer विकल्प उपलब्ध है?

(A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

(B) व्यू टैब (View Tab)

(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)

(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)

Ans. (C)

 

Q. 4 निम्न में से कौन – सा EWallet का Valid उदाहरण है –

(A) Drop Box

(B) Way To SMS

(C) Paytm

(D) Monster India

Ans. (C)

 

Q. 5 E – Mitra A Grant

(A) Employer Mitra

(B) Emergency Mitra

(C) Electronic Mitra

(D) None Of The Above

Ans. (C)

 

Q. 6 Microsoft Office पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?

(A) मूल तस्वीर प्रबंधन Software

(B) एक आवेदन जो Scan किये गये Document को Edit करने में मदद करता है।

(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

Q. 7 नीचे दिए गए Screen Lock में से कौन से Screen Lock Android Device पर उपलब्ध है?

(A) PIN

(B) Password

(C) Pattern

(D) All Of The Above

Ans. (D)

 

Q. 8 ….के जरिए आप वर्तमान Document की किसी Location को दूसरे Document या Website से जोड़ सकते है?

(A) लिंक (Link)

(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)

(C) डाटाबेस (Database)

(D) फार्म (Form) 

Ans. (B)

 

Q. 9 किसी Cell Entry के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?

(A) कमेंट

(B) इन्डीकेटर

(C) पिक्चर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

Q. 10 Presentation में विद्यमान सभी Slide का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?

(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना

(B) आउटलाइनव्यू 

(C) स्लाइड लेआउट विकल्प

(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट

Ans. (C)

 

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 11 Email पते को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प है।

(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए

(B) उनमें कभी Space जगह नहीं होता

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Ans. (C)

 

Q. 12 दस्तावेजों को सेव करते समय Save और Save As में अंतर है –

(A) कोई भी अन्तर नही है।

(B) Save उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।

(C) Save AS हमें File का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।

(D) B और C दोनों

Ans. (D)

 

Q. 13 Power point प्रदर्शन में कौन – सा File प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है –

(A) .Jpeg

(B) .Htm

(C) .Gif

(D) Wav

Ans. (B)

 

Q. 14 कौन सी कुंजियों के संयोजन से Power point प्रस्तुतीकरण में New Slide जोड़ा जा सकता है –

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Z 

Ans. (C)

 

Q. 15 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है –

(A) जनरल यूजर इनपुट

(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट

(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस

Ans. (C)

 

Q. 16 Internet Explorer है –

(A) Web Browser

(B) Calculator

(C) Music Player

(D) Chat Room

Ans. (A)

 

Q. 17 कौन सी Secondary Memory का प्रकार नहीं है –

(A) Solid State Drive

(B) Hard Disk

(C) Random Access Memory

(D) USB Pen Drive 

Ans. (C)

 

Q. 18 ‘DIMM’ का संक्षिप्त रूप है –

(A) Dual Inline Multimedia Model

(B) Dual Interchange Memory Model

(C) Dual Inline Memory Module

(D) Divided Inline Multimedia Model

Ans. (C)

 

Q. 19 इनमें से कौन Input / Output युक्ति नहीं है –

(A) Speaker

(B) Plotter

(C) Monitor

(D) ALU

Ans. (D)

 

Q. 20 Window में किसी File या Folder को हमेशा के लिए मिटाने हेतु हम इस्तेमाल करते है –

(A) Shift + Del

(B) Alt + Del

(C) Ctrl + Del

(D) None Of The Above

Ans. (A)

 

Q. 21 Install Program को Uninstall करने के लिए क्या करते है –

(A)Setting App के द्वारा

(B) Control Panel के द्वारा

(C) Control Panel के द्वारा और Setting App के द्वारा दोनों विकल्प सही है।

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (C)

Q. 22 टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दी गयी अवधारणा है –

(A) WWW

(B) HTML

(C) Semantic Web

(D) All Of The Above

Ans. (A)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 23 निम्नलिखित में से कौन Indian Supercomputer का उदाहरण नहीं है –

(A) Param

(B) Anurag

(C) AS400

(D) None Of These

Ans. (C)

 

Q. 24 SATA का विस्तारित रूप है –

(A) Serial Advanced Technology Attachment

(B) Simple Advanced Technology Attachment

(C) Serial Advanced Technology Attachment)

(D) Serial Advanced Terminology Attachment

Ans. (C)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 25 Cursor के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते है –

(A) End

(B) Backspace

(C) Delete

(D) Home

Ans. (B)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 26 Internet Search Engine का एक उदाहरण है –

(A) Windows

(B) LINUX

(C) Yahoo

(D) MS Word

Ans. (C)

 

Q. 27 MS Excel Program में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है –

(A) Inches

(B) Pixels

(C) Centimeters

(D) Percentage

Ans. (B)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 28 निम्नलिखित में से कौन सा Memory Device मुख्य रूप से गति के मामले में कैश Memory के समान है?

(A) फ्लैश मेमोरी

(B) डी. रैम

(C) एस. रैम

(D) ई.ई.पी. रोम

Ans. (A)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 29 जब आप Home Tab में Format Painter icon पर Click करते है तो आप देखते है कि उसका Mouse Pointer…में बदल जाता है।

(A) Arrow

(B) Beam

(C) Paintbrush

(D) Black Arrow

Ans. (C)

 

Q. 30 निम्न में से किस प्रकार के Cyber Attack के द्वारा आपको चाही गई Website की जगह अन्य Website पर ले जाया जाता है।

(A) DNS Poisoning

(B) Fishing

(C) Session Hijack

(D) All Of The Above

Ans. (A)

 

Q. 31 Computer Applications में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?

(A) MS Excel

(B) Adobe Reader

(C) MS Power Point

(D) MS Word

Ans. (A)

New RSCIT Exam Important Question 2024 – 

Q. 32 Computer System का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर Data होता है –

(A) Software

(B) Chip

(C) Hardware

(D) DOS

Ans. (A)

 

Q. 33 Ink – Jet Printer या Band Printer को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –

(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स 

(B) इंक प्रिन्टर्स 

(C) लाइन प्रिन्टर्स 

(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स 

Ans. (A)

 

Q. 34 किसी भी Computer में Critical Processing Component कौन सा है?

(A) Mouse

(B) Keyboard

(C) Memory Devices

(D) DVD

Ans. (B)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 35 ‘Dot Matrix’ और ‘Solid Font Printer’ किसके उदाहरण है?

(A) लाइन प्रिंटर

(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर

(C) कैरेक्टर प्रिंटर

(D) इंक प्रिंटर 

Ans. (C)

 

Q. 36 Computer का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) चार्ल्स बेबेज

(C) बेल्स पास्कल

(D) जे एस किल्बी

Ans. (B)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

 Q. 37 भारत में निर्मित पहला Computer कौन सा है –

(A) तेज़

(B) परम

(C) सुपर

(D) सिद्धार्थ

Ans. (D)

New RSCIT Exam Important Question 2024 –

Q. 38 Graphical Table में क्या उपयोग होता है?

(A) Pen

(B) Keyboard

(C) Mouse

(D) Brush

Ans. (A)

 

Q. 39 एक Primary Key में होती है –

(A) Duplicate Values

(B) Unique Values

(C) Both A and B

(D) None of These

Ans. (B)

 

Q. 40 किसी शब्द के बारे में उसी Page के नीचे लिखा गया छोटा विवरण कहलाता है –

(A) Header

(B) Footer

(C) Footnote

(D) Endnote

Ans. (C)

Leave a Comment