Mobile से Online पैसे कैसे कमाए?- Best 5 Topics

Mobile से Online पैसे कैसे कमाए- आज हम इस Article में Mobile से Online पैसे कमाने के बारे में जानेंगे। वर्तमान समय में हर किसी के पास 10,000 से लेकर 100000 रुपए तक का Mobile होता है। और वह उन Mobile से एक भी रुपए नहीं कमा पाते हैं। और अगर आप Mobile को लाकर उदास हो गए हैं, तो आज मैं आपको इस Article में Mobile से Online पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा। और इसके लिए आपको एक भी रुपए Invest नहीं करना है।

तो हमने आपको इस Article में 5 Topic पर बताया है कि Mobile से Online पैसे कैसे कमाए अगर आप भी Mobile से Online पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस Article को पूरा पढ़ें… 

Mobile से Online पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money Online from Mobile) –

आज हर किसी के पास Mobile है। और उन Mobile का इस्तेमाल आप पैसे कमाने में नहीं करते हैं। आज हम आपको इस Article में बिना कोई Invest किये, Mobile से Online पैसे कमाने के बारे में बताएंगे।अगर आपको Internet के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप घर बैठे Mobile से Online पैसे कमा सकते हैं।

 

1. YouTube से पैसे कमाए? (Earn Money from YouTube) –

आज के समय में हम अगर YouTube की बात करें तो यह एक बहुत बड़ा Video Platform है, YouTube पर प्रतिदिन लाखों Video Upload होती है। और इसमें हम अगर YouTube की बात करें तो YouTube हर Mobile में होता है। 

Mobile से पैसा कमाने के लिए YouTube एक बहुत अच्छा जरिया है। YouTube से पैसा कमाने के साथ-साथ आप अपना एक ब्रांड भी बना सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Interest पर एक Topic ले लेना है और उसे पर Video बनानी है। और उसे Video को आपको रोजाना अपने YouTube Channel पर Upload करनी है। जिससे आपकी Video पर Views जाएंगे और आप घर बैठे YouTube से पैसे कमा सकेंगे।

इस पर YouTube आपको आपके Subscriber के अनुसार पैसे देता है, आपके चैनल पर 1000 Subscribe और 10 Million Views होने पर आप Mobile से घर बैठे पैसे कमा सकेंगे। YouTube Online पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

 

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए? (Earn Money from Affiliate Marketing) –

Affiliate Marketing से Online पैसा कमाने के लिए आपको किसी Company के Product को बचना होगा वह भी Online। जिससे आप घर बैठे Online कमाई कर सकेंगे। इसके लिए आपको किसी Company से बात करनी होगी और उसके Product के प्रचार के लिए आपको सबसे पहले अपनी फैन Followingकी जरूरत होगी।

अगर आप एक YouTube है या Facebook से पैसे कमाते हैं तो आपको उसे Company के Product को अपने YouTube या Facebook पर Upload करना है जिससे कोई भी व्यक्ति अगर वहां से सामान खरीदना है तो उसका आपको Company 10% देगी।

आप जितनी Company के साथ चाहे इसमें जुड़ सकते हैं और उसे Online पैसा कमा सकते हैं। अगर आप Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी Site पर जाकर Affiliate Marketing के बारे में जान सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग Affiliate Marketing से हजारों या लाखों रुपए कमाते हैं।

 

3. Social Media से पैसे कमाए? (Earn Money from Social Media) –

Facebook, Instagram, Twitter जैसे App का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इसे भी आप पैसे कमा सकते हैं। Social Media का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है, Social Media से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Follower बढ़ाने होगे। और फिर आपको इस पर आपको एक Page बना लेना है या आप अपना एक Group भी बना सकते हैं।

उसे पर आपको अपनी Post को डालते रहना है, इस पर आपको अपने Views के साथ एक Trust बना लेना है। आपके Views आपसे जो कुछ भी पूछे आपको वह अपने Video के जरिए उन्हें बताना है। इसे उनकी help Social Media के जरिए करनी है और आप इससे  Mobile से पैसे कमा सकते हैं।

4. Blogging से पैसे कमाए? (Earn Money from Blogging) –

अगर आप Blogging के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो भी आप मोबाइल से Online पैसे कमा सकेंगे।इसके लिए सबसे पहले आपको Free Blogging Website बना लेनी है। और उसे पर आपको Month मैं 4 से 5 Article को Upload करना है। फिर इसके बाद आपको अपनी Site पर Google Adsense Apply करना है। Apply होने के बाद आप Blogging पैसे कमाना Start कर देंगे। 

5. Chat GPT से पैसे कमाए? (Earn Money from Chat GPT) – 

Chat GPT Open AI ऐसा टूल है, जिसकी मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं, इसमें आपको बस अपना Question Type करना होता है जिसका Answer तुरंत लिख देता है। Chat GPT का Full Form – Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है, इसे Access करने के लिए इसकी Website Chat.openai.com है। जिससे आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं।

इससे आप अपना एक Article लिखवा सकते हैं। और उस Article को आप अपने Website या किसी को Online भी बेच सकते हैं। Chat GPT की मदद से आप Phone से Online पैसे हम आ सकते हैं वह भी अच्छे खासे। इसे आप 1 Month 30000 से 40000₹ तक कमा सकते हैं। Chat GPT क्या है? के बारे में जानने के लिए हमारी इस Site पर जाइए वहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

इन्हे भी पढ़े –

Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

Photo Or Video Chupane Wala Apps

Top 10 Video Editing Apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Article में Mobile से Online पैसे कमाने के बारे में जाना है। Keypad Phone से लेकर Android Phone हर किसी के पास होता है।और उसका इस्तेमाल आप पूर्ण रूप से नहीं उठा पाते हैं। Mobile का इस्तेमाल आप Coll, Video, Image, Video Coll, Funny Video आदि के लिए करते हैं। और आप Mobile से Online पैसे कैसे कमाए के बारे में दिन रात सोचते रहते हैं।

तो Phone से Online पैसे कमाने के लिए आपको इस Article को पूरा पढ़ना है, अगर आपको हमारा यह Article अच्छा लगे तो इस Article को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। और ऐसे ही Online Earning के Article को पढ़ने के लिए हमारी Site frenkstech.com को Subscribe जरूर कर ले। धन्यवाद !

 

FAQs –

Q. क्या Google फ्री पैसे देता है?

Ans. 100 डॉलर होने पर ही Google आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा। Google adsense आपको कई तरह के add देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि।

Leave a Comment