Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare | Follow Top Best 10 Steps

Mobile Ki Default Setting Kaise Change KareMobile में Browser, Dialer और Media Player जैसे Apps Company के डिफाल्ट Default App पर Set है जिसे आप Change कर सकते है।

Phone में users को Default App Select करने के लिए भी Option मिलता है यानि आप Browser, Dialer, Media Player, Phone App आदि के लिए दूसरी Application को चुन सकते है।

आज हम आपको Mobile की Default सेटिंग कैसे चेंज करें यानि Mobile के Default App कैसे Change करे के बारे बताने वाले है। 

 

 

Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare (Mobile की Default सेटिंग कैसे चेंज करें?) –

Mobile Ki Default Setting में आप Phone के Default App को Change कर उनकी जगह पर New Apps को Set कर सकते है अर्थात् यदि आपको Mobile का Dialer पसंद नही है तो उसकी जगह पर Truecaller को Set कर सकते है और इसी तरह Mobile का Browser अच्छा नही है तो उसकी जगह पर Chrome Browser को Set कर सकते है।

इसके आलावा आप Mobile के Default App की जगह पर दूसरे Apps को Set कर सकते है। तो चलिए जानते है Mobile की Default सेटिंग कैसे चेंज करें? के बारे में –

  • सबसे पहले अपने Phone की Setting को Open कर ले।
  • Phone की Settings में जाने के बाद App Management या App Manager का Option दिखाई देगा उस पर Click करे। 
  • अगर यह Option आपके Device की सेटिंग में Show नही कर रहा है तो आप Search Box में App Management लिखकर Search कर सकते है और इसके बाद यह Option Device में होगा तो दिखाई देगा तो उस पर Click करे।
  • इसके बाद List दिखाई देगी जिसमें से आपको Permission Manager, Display Over Other Apps आदि के Option दिखेगे जिनमे से आपको Default App वाले Option पर Click करना है।

 

Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare
Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare

 

  • अब इसके बाद Default Apps की एक List Show होने लग जाएगी जिसमें से आप अपने जरूरत अनुसार बदल सकते हैं।
  • इसमें आपको Browser, Caller Id, Home, Phone आदि Option दिखेगे। इनमे से आप जिस भी Application की जगह पर दूसरी Application को Set करना चाहते है उस पर Click करके उसे Change कर सकते है।
  • मान लीजिए आप Phone Apps को बदलना चाहते है तो इस पर Click करने पर आपके Device में जितनी भी Phone Apps Install है वे सभी दिखने लगेगे। 
  • जिस App को भी Default App में Set करना चाहते है उस पर Click करके Select करे, जैसे आपने Truecaller को Install किया है तो यहां पर Truecaller पर Click करके उसे Select कर दे।

इस प्रकार आप आसानी से Mobile Ki Default Setting को चेंज कर सकते है और इसी तरह आप अन्य सभी Default Apps को Change कर सकते है। 

 

Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare
Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare

 

Default Setting क्या है? –

जब आप पहली बार किसी भी Mobile को लाते है तो उसमें कुछ By Default Setting सेट होती है, जिन्हे आप बाद में Change भी कर सकते है। अगर आप Mobile में कोई भी Website Link पर Click करेगें

तो वह By Default Chrome Browser में Open होगा जो आपको पसंद न आए तो आप Chrome Browser की जगह किसी अन्य किसी Browser को जैसे – Firefox, Opera आदि को Set कर सकते है।

Mobile Ki Default Setting – जिस तरह Mobile में Theme और Launcher को Install करके Phone के Look को बदला जा सकता है उसी तरह ही इस Feature का use करके Dialer, Browser आदि को बदल सकते है, इससे आपको बार-बार Browsing या Dialer के लिए App को Select नही करना होता है और जब भी आपके Number पर किसी का Call आता है या आप किसी को Call करते है तो वो उसी Dialer में दिखता है जिसको आप Set करते है।

FAQs –

Q 1. Default Setting क्या होता है?

Ans – जब आप पहली बार किसी भी Mobile को लाते है तो उसमें कुछ By Default Setting सेट होती है, जिन्हे आप बाद में Change भी कर सकते है। जिस तरह Mobile में Theme और Launcher को Install करके Phone के Look को बदला जा सकता है उसी तरह ही इस Feature का use करके Dialer, Browser आदि को बदल सकते है, इससे आपको बार-बार Browsing या Dialer के लिए App को Select नही करना होता है।

Q 2. मोबाइल डिफ़ॉल्ट सेटिंग का क्या मतलब है?

Ans – जैसा की आप जानते है की हमारे मोबाइल में बहुत सी ऐसी एप्प होती है जो हम डिलीट नहीं कर सकते वह एप्प डिफ़ॉल्ट पर सेट होती है जन्हें हम डिलीट नहीं कर सकते और हमे उन एप्प की जरूरत भी नहीं पडती

 

इन्हें भी पढ़े –

WhatsApp Delete Message कैसे देखे?

Free Top Best 5 WhatsApp DP Image Website

Google Chrome Browser को Update कैसे करें?

Play Store Update कैसे करें?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको इस आर्टिकल में Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की Information के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको Mobile की Default सेटिंग कैसे चेंज करें? से सम्बन्धित कोई भी Question हो तो आप हमसे Comment करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल Enlightening लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें। धन्यवाद !

Leave a Comment