Mobile Apps बनाकर पैसे कमाये – एक Mobile App बनाने से पैसे कमाना एक लाभकारी तरीका हो सकता है। Smartphone और Mobile Technology के बढ़ते प्रचलन के साथ, एक सफल Mobile Apps advanced करने से आपके पास विभिन्न आर्थिक लाभ के लिए अनगिनत अवसर खुल सकते हैं।
चाहे आप Application की बेची जाने वाली कमाई, Application के अंदर के advertising, subscription या अन्य नवाचारी रणनीतियों के माध्यम से Income उत्पन्न करने की योजना बना रहे हैं, Mobile Apps की दुनिया आपकी विचारों को लाभ में बदलने के लिए विभिन्न संभावनाओं की विविध श्रेणी प्रदान करती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको Mobile App बनाकर पैसे कमाने के बारे में बताएंगे। यह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। Mobile Apps बनाकर पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…
Mobile Apps बनाकर पैसे कमाये –
Mobile ऐप बनाकर आप पैसे कमा सकते है क्योकि Mobile App बनाने में कुछ पैसे का निवेश होता है साथ Mobile Apps की Marketing करने में भी पैसे लगते है लेकिन जब आप उस App से पैसे कमाने लगते है तो करोड़ो में कमा सकते है।
वैसे तो एक Mobile App आप Free में भी बना सकते है लेकिन एक अच्छी Mobile Apps बनाने के लिए आपको किसी Higher करना होगा जिसे आप बनाने की पूरी जानकारी हो जो 10 से 20 हजार रूपये में आपकी Mobile App बना देगा और Play Store पर Published भी कर देगा।
अब आपको कुछ पैसे Mobile Apps की Marketing में लगाना होगा और अपने ऐप को Popular बनाना होगा जब आपकी Mobile Apps को लॉखो लोग Use करने लगेगे तब आप इससे लॉखो में कमाई कर सकते है depend करता है कि आप किस तरह की App बनाते है और उसमें कमाई के कितने तरीके उपलब्ध होते है।
App बनाने की Process –
Apps बनाना कोई बहुत Complex काम नहीं हैं, इसे आसानी से आप बना सकते हैं, और कमाई कर सकते हैं, आज के समय में Internet में बहुत से ऐसे Online Platform हैं, जहाँ से Android ऐप का Construction करना बहुत आसान हो गया है।
Appypie
Theappbuilder
इन सभी में से किसी भी Platform का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने खुद के Android Apps का Construction कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल इनमें से किसी एक Platform की Website में जाकर Sign up करना होगा और इसके बाद अपना Android Apps बनाना शुरू कर सकते हैं, इसके बाद आपकी Internet पर से पैसे की कमाई शुरू हो जाएगी।
App Developers की मदद लें –
आप चाहे तो Professional App Developers को Higher करके भी अपने लिए Mobile Apps का Construction करवा सकते हैं, आपको जैसी Design का ऐप चहिये वे बिलकुल वैसी ही Design आपको बनाकर देंगे, App developer की जानकारी आपको किसी भी browser पर Search बार में अपने पास के ऐप developer का नाम व पता Search करके मिल जाएगी, आप उनसे Contact करके अपनी आवश्यकता अनुसार Mobile Apps का Design बनवा सकते हैं।
इसके बदले में Mobile Apps Developers आपसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं, हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके ऐप की quality एवं Design कैसी है।
Marketing के बेहतर तरीके की जानकारी प्राप्त करके आप इसके माध्यम से भी घर बैठे कमाई कर सकते हैं –
App Design होने के बाद –
App से पैसे की कमाई advertising के द्वारा होती है, इसके लिए आपको AIDS Provider Companies से सम्पर्क करना होता हैं, अब बात आती हैं कि ये Company कौन से कैसे पता चलेगा, Internet में आपको बहुत से ऐसे ad provider Company के नाम उपलब्ध हो जायेंगे,
आपको उनमें से सबसे Popular Company की Website में जाकर Sign up करना होगा और उसके बाद आपको जो add code दिया जायेगा उसे अपने Android ऐप में place करना होगा, इसके बाद आपके ऐप में Add आने शुरू हो जायेंगे।
आप किसी भी ad Provider Company में Sign up कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें से आप Admob Company का Option चुने क्योकि यह Google Platform है और Google विश्व की सबसे बड़ी Company है, इसका कोई भी Product या Platform पूरी तरह सुरक्षित होता है, इसलिए आप इसका Option चुने तो आपको लाभ होगा।
App बनाने के बाद पैसे –
अपना ऐप Design कर लिया इसके बाद लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी तो आपकी कमाई भी नहीं हो सकेगी, इसके लिए जरुरी हैं। कि आप अपने App को ज्यादा लोगों से Share करें, जिससे उन तक इसकी जनकारी पहुँच सकेगी,
इसके अलावा आप Affiliate Marketing एवं referral Marketing के माध्यम से एवं Sponsorship के माध्यम से भी पैसे की कमा सकते हैं, आपको बस अपने ऐप का किसी तरह से Publicity करना हैं, और ज्यादा लोग इसे Download करके उपयोग करेंगे तो आपको कमाई भी ज्यादा होती जाएगी।
Digital Marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं –
App का Publicity करें –
आपको अपने Android App का Publicity करना भी जरुरी है, इसके लिए आप Facebook group में लोगों को इसकी जानकारी दे सकते हैं, क्योकि इसमें बहुत से लोग जुड़े होते हैं, इसमें तो 1 Million तक लोग जुड़े जाते हैं तो इतने सारे लोगों को एक बार में जानकारी आप अपने ऐप की Link डालकर दे सकते हैं।
पैसे अपने Bank Accounts में प्राप्त करें –
Advertising network की वजह से आपने पैसे तो कमा लिए लेकिन अब बारी आती हैं कि ये पैसे आपको मिलेंगे कैसे, क्योकि हमारी जो भी Income होती हैं वह इसी Platform पर होती है, जैसे Admob का इस्तेमाल किया हैं तो आपकी जो भी Income हुई हैं वह आपके इसी Account में आएगी,
आपको अपने Admob Account में Bank Accounts की जानकारी देनी होगी, आपने अपने Android ऐप से जितनी भी कमाई की है, वह हर महीने आपके Bank Accounts में Automatically Transfer हो जाती है।
Email Marketing करके Online पैसा कमाने का बेहतरीन मौका आपको मिल सकता है, यदि आप Flipkart, Paytm, Ola, Swiggy जैसे ऐप का Construction करके लोगों की जरूरतों को पूरा करने में Capable हो जाते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब आप करोड़ों की कमाई घर बैठे ही करने लग जायेंगे, इसलिए आप अपने ऐप को बनाते समय यह ध्यान रखें कि आपका Mobile Apps लोगों को पसंद आना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आर्टिकल में Mobile App बनाकर पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानना है Mobile App बनाकर पैसे कमाने के बारे में अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी Site www.FrenksTech.com पर जाकर Comment में लिख सकते हैं।
हम आपके Comment के अनुसार एक नया आर्टिकल जरूर लिखेंगे। और उस आर्टिकल में आपके बताए अनुसार पूरी जानकारी देंगे। उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। धन्यवाद !